सुभाना में नए बने व्हीकल अंडरपास के दोनों साइड रेलवे क्रॉसिंग खोलने की मांग पर संघर्ष जारी, डीसी से मिले लोग

भास्कर न्यूज | जालंधर सुभाना में व्हीकल अंडरपास खोले जाने के बाद बंद किए गए अर्बन एस्टेट के फाटक नंबर सी 7 और पंजाब एवेन्यू के फाटक सी 8 को खोले जाने की मांग जारी है। सोमवार को सुभाना के लोगों ने इस संबंध में डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल को मांगपत्र सौंपा। रेजिडेंट्स ने कहा कि फाटक खोलने जरूरी हैं। व्हीकल अंडरपास पूरे इलाके की ट्रैफिक से संबंधित जरूरतों का इकलौता हल नहीं है। डेलीगेशन में शिअद के कैंट प्रभारी हरजाब सिंह संघा, कुलदीप सिंह ढिल्लों, गुरमेज सिंह, कंवलजीत, पूर्व सरपंच हरविंदर सिंह, विजय भारद्वाज, साहिल भारद्वाज सहित तमाम लोग शामिल रहे। दूसरी तरफ मायर वर्ल्ड स्कूल परिसर में भी रेलवे क्रॉसिंग खोले जाने की मांग पर बैठक हुई। इसमें पूर्व सांसद सुशील रिंकू के सामने समस्या रखी गई। मांग की गई कि वह सरकार के पास रेलवे फाटकों को खोलने का मुद्दा रखें। इस मीटिंग में राजेश मायर, कौंसलर प्रो. कंवर सरताज सिंह, पूर्व कौंसलर नीरजा जैन, यश दूआ और हरविंदर सिंह चुघ शामिल रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर सुभाना में व्हीकल अंडरपास खोले जाने के बाद बंद किए गए अर्बन एस्टेट के फाटक नंबर सी 7 और पंजाब एवेन्यू के फाटक सी 8 को खोले जाने की मांग जारी है। सोमवार को सुभाना के लोगों ने इस संबंध में डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल को मांगपत्र सौंपा। रेजिडेंट्स ने कहा कि फाटक खोलने जरूरी हैं। व्हीकल अंडरपास पूरे इलाके की ट्रैफिक से संबंधित जरूरतों का इकलौता हल नहीं है। डेलीगेशन में शिअद के कैंट प्रभारी हरजाब सिंह संघा, कुलदीप सिंह ढिल्लों, गुरमेज सिंह, कंवलजीत, पूर्व सरपंच हरविंदर सिंह, विजय भारद्वाज, साहिल भारद्वाज सहित तमाम लोग शामिल रहे। दूसरी तरफ मायर वर्ल्ड स्कूल परिसर में भी रेलवे क्रॉसिंग खोले जाने की मांग पर बैठक हुई। इसमें पूर्व सांसद सुशील रिंकू के सामने समस्या रखी गई। मांग की गई कि वह सरकार के पास रेलवे फाटकों को खोलने का मुद्दा रखें। इस मीटिंग में राजेश मायर, कौंसलर प्रो. कंवर सरताज सिंह, पूर्व कौंसलर नीरजा जैन, यश दूआ और हरविंदर सिंह चुघ शामिल रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर