प्रवीण पर्व| जालंधर सिटी के सबसे पॉश इलाकों में से एक श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे मकान नंबर 262 में दात लेकर लुटेरा घुस आया। घर की महिलाओं ने जब उसे देखा तो चीख-पुकार मच गई। महिलाएं मकान के अंदर से बाहर गेट की तरफ भागीं। लुटेरे ने महिला को पीछे से पकड़ा। गेट के साथ खड़ा करके हाथ पर दात मार दिया, जिससे 65 साल की नीलम गुप्ता के हाथ पर गंभीर चोट आई है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने लम्मा पिंड निवासी राजन को इस मामले में अरेस्ट किया है। रामामंडी थाना प्रभारी परमिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। घटना के बाद कॉलोनी में दशहत का मौत है। यहां नगर सुधार ट्रस्ट की जमीन पर प्रमुख 6 कॉलोनियां बनी हैं। यहां की अलग-अलग रेजीडेंट्स बॉडी के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। प्रवीण पर्व| जालंधर सिटी के सबसे पॉश इलाकों में से एक श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे मकान नंबर 262 में दात लेकर लुटेरा घुस आया। घर की महिलाओं ने जब उसे देखा तो चीख-पुकार मच गई। महिलाएं मकान के अंदर से बाहर गेट की तरफ भागीं। लुटेरे ने महिला को पीछे से पकड़ा। गेट के साथ खड़ा करके हाथ पर दात मार दिया, जिससे 65 साल की नीलम गुप्ता के हाथ पर गंभीर चोट आई है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने लम्मा पिंड निवासी राजन को इस मामले में अरेस्ट किया है। रामामंडी थाना प्रभारी परमिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। घटना के बाद कॉलोनी में दशहत का मौत है। यहां नगर सुधार ट्रस्ट की जमीन पर प्रमुख 6 कॉलोनियां बनी हैं। यहां की अलग-अलग रेजीडेंट्स बॉडी के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पटियाला पहुंचे पशुपालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां:शुरु होगा यूरोमिन लिक ब्लॉक्स प्लांट, बोले- पशुपालकों को मिलेगा फायदा
पटियाला पहुंचे पशुपालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां:शुरु होगा यूरोमिन लिक ब्लॉक्स प्लांट, बोले- पशुपालकों को मिलेगा फायदा एक विलक्षण पहल के तहत पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन विभाग द्वारा पटियाला जिले के रौणी गांव स्थित सरकारी कैटल ब्रीडिंग फार्म में जल्द ही यूरोमिन लिक (पशु चाट) प्लांट शुरू किया जाएगा। जानकारी देते हुए पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि यूरोमिन लिक (यूएमएल) या यूरिया-मोलासेस मल्टी-न्यूट्रिएंट ब्लॉक (यूएमएमबी) अत्यंत पौष्टिक हैं। ये ऊर्जा, प्रोटीन और खनिजों का समायोजन होने के कारण पशुओं के लिए महत्वपूर्ण और जीवनदायी आहार हैं। ये ब्लॉक्स पशुओं की शारीरिक स्थिति को बेहतर बनाने और उनकी गर्भधारण क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। कपूरथला में भंडारण इकाई होगी स्थापित गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि कपूरथला जिले में यूरोमिन लिक ब्लॉक्स के लिए एक भंडारण इकाई स्थापित की जाएगी और राज्यभर में सरकारी सिविल पशु अस्पतालों/डिस्पेंसरियों के माध्यम से ये पशु चाट पशुपालकों को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह तकनीक निम्न गुणवत्ता वाले चारे की पाचन क्रिया में सुधार करके पशुओं को विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व प्रदान करने का एक सुविधाजनक और किफायती तरीका है। इसके अतिरिक्त, यह उत्पादन में वृद्धि करने, दूध उत्पादन बढ़ाने और गायों व भैंसों में प्रजनन क्षमता को और बेहतर बनाने में सहायक है। दुधारु पशुओं की उत्पादकता बढ़ेगी पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने जोर देते हुए कहा कि यह पहल राज्य के पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी, क्योंकि इससे दुधारू पशुओं की उत्पादकता बढ़ेगी, जिससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारियों की सलाह के अनुसार अपने पशुओं के दैनिक चारे में इस तकनीक को अपनाएं, ताकि पशुओं को पोषणयुक्त और संतुलित आहार उपलब्ध कराकर उनकी सेहत और उत्पादकता में बढ़ोतरी की जा सके।

जगराओं में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी ने किया सुसाइड:नहीं मिल सकी सरकारी नौकरी, मां ने कहा था गुरुवाणी सुनने को, घर से निकला
जगराओं में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी ने किया सुसाइड:नहीं मिल सकी सरकारी नौकरी, मां ने कहा था गुरुवाणी सुनने को, घर से निकला पंजाब के जगराओं में पूर्व इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। 50 वर्षीय पूर्व इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी का शव निरंकारी भवन सिधवां बेट से किशनपुरा कला रोड पर एक पेड़ से लटकता मिला। मृतक की पहचान 50 साल के अवतार सिंह उर्फ शंटी किशनपुरिया निवासी किशनपुरा के रूप में हुई। सूचना मिलते ही गांव किशनपुरा के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। जिसका रविवार को पोस्टमार्टम कर आगे की जांच की जाएगी। करने लगा घरेलू कामकाज जानकारी देते हुए थाना सिधवां बेट के एसआई राजवरिंदर सिंह ने बताया कि मृतक पूर्व कबड्डी खिलाड़ी है। कोई नौकरी ना मिलने और सरकारी सिस्टम से हारने के बाद वह धीरे-धीरे नशे की दलदल में फंसता गया। जिसके बाद उसने कबड्डी छोड़कर घरेलू कामकाज करने लगा। मृतक की शादी हो चुकी है और उसके दो बेटे हैं। उन्होंने बताया कि आज मृतक मोबाइल पर घर पर बैठा गाने सुन रहा था। इसी दौरान मृतक की मां ने उसे गाने सुनने की की जगह गुरु वाणी और भगवान का नाम लेने को कहा। जिसके बाद वह घर से निकल गया। लेकिन उसके कुछ समय बाद ही परिजनो को उसकी मौत की खबर मिल गई। मृतक ने पेड़ से रस्सी बांधकर अपने आप को फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

लुधियाना में आज चुनाव प्रचार पर ब्रेक:शाम 6 बजे के बाद ढोल धमाका बंद,सिर्फ डोर टू डोर की अनुमति,380 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील
लुधियाना में आज चुनाव प्रचार पर ब्रेक:शाम 6 बजे के बाद ढोल धमाका बंद,सिर्फ डोर टू डोर की अनुमति,380 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील लोक सभा चुनाव को लेकर पंजाब में 1 जून को वोटिंग होगी। इस दिन को प्रशासन ने गजेटेड हॉलीडे/पब्लिक हॉलीडे/पेड हॉलीडे घोषित किया है। सेक्शन-113 एसबी के तहत बिजनेस, ट्रेड, इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग और अन्य इस्टेबलिशमेंट में काम करने वाले हर व्यक्ति को मतदान का अधिकार है, ऐसे में 1 जून को अवकाश के तहत सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही सभी इंडस्ट्रीज वाले, शॉप आदि में शिफ्ट वेजेस, डेली वेजेस, कैशुअल वर्कर आदि का पेड हॉलीडे रहेगा। 7वें चरण के मतदान से पहले चुनावी शोर (ढोल धम्मका) आज शाम 6 बजे से लुधियाना में थम जाएगा। रोड शो,जनसभा,जुलूस सभी कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लग गई है। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद शहर में शांत माहौल आज बन जाएगा। 48 घंटे पहले बंद हो जाती रैलियां और रोड शो वोटिंग से 48 घंटे पहले तक के समय को साइलेंस पीरियड में गिना जाता है। इस दौरान चुनाव आयोग की तरफ से राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं होती। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत यह समय सीमा वोटिंग के बाद स्वतः: समाप्त हो जाती है। शहर में सुरक्षा प्रबंध पूरा किए जा रहे है। डोर टू डोर वोट मांग सकेंगे प्रत्याशी
राज नेताओं से लेकर हर प्लेटफॉर्म से यह अपेक्षा की जाती है कि वे साइलेंस पीरियड लागू होने पर मतदाताओं को प्रभावित करने से बचें। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय सीमा के लिए जिला मजिस्ट्रेट गैरकानूनी सभाओं, सार्वजनिक बैठक, लाउड स्पिकर के उपयोग पर प्रतिबंध और सभाओं को 5 से कम लोगों तक सीमित रखने को लेकर निर्देश जारी करता है। शहर में इन चीजों पर रह सकता प्रतिबंध
लुधियाना में आज शाम से साइलेंस पीरियड शुरू होने के बाद टेलीविजन या अन्य प्लेटफॉर्म पर चुनाव से संबंधित किसी भी तरह के सर्वे चलाने पर प्रतिबंध हो सकता है। धारा-126 के तहत ऐसे किसी भी काम की इजाजत नहीं होगी, जिससे चुनाव का रिजल्ट प्रभावित हो। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीतिक विज्ञापन भी नहीं चलेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार साइलेंस पीरियड के समय घर-घर जाकर (डोर-टू-डोर) चुनाव प्रचार करने की अनुमित होती है। इन नियमों पर होगी सख्ती
-कोई भी सियासी शख्स जो उस लोकसभा सीट का वोटर नहीं है, साथ ही सांसद या विधायक भी नहीं है, वो उस लोकसभा सीट में नहीं रुक सकता है
-चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद चुनाव वाले राज्यों के बीच की सीमाएं भी सील रहेंगी
-राज्य की सुरक्षा हासिल करने वाले सियासी शख्स यदि लोकसभा सीट के वोटर्स है, तो वो अपने वोटिंग राइट्स का उपयोग करने के बाद क्षेत्र में नहीं घूम सकते है।
-प्रिट मीडिया में सियासी विज्ञापन भी जांच के बाद छापा जा सकता लोकसभा लुधियाना में है 2921 मतदान केंन्द्र
कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2919 थी जिसमें दो मतदान केंद्रों की संख्या को बढ़ाया गया है। अब इनकी संख्या 2921 हो गई है। वहीं, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 363 है। मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। संवेदनशील मतदान केंद्रों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी। अन्य मतदान केंद्रों में भी सुरक्षाकर्मी हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। माइक्रो आब्जर्वर मतदान केंद्रों में तैनात किए जाएंगे। पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर मतदान केंद्रों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इनमें संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या पांच हजार तक पहुंच गई है। पंजाब में करीब 24000 मतदान केंद्र हैं। पंजाब में सुरक्षा बलों की 35 से अधिक कंपनियां आमद कर चुकी हैं। लुधियाना में 380 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील
बीते दिनों महानगर में पोलिंग बूथों का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जिला प्रशासन के रिकार्ड मुताबिक खन्ना के इलाके में 28 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन है। समराला में 21 प्रतिशत पोलिंग स्टेशन संवेदनशील है। देहाती इलाके में कुल 50 प्रतिशत ऐसे पोलिंग स्टेशनों की पहचान की गई है, जहां अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। लुधियाना में कुल 380 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील और अति संवेदनशील है। शहर का करीब 26 प्रतिशत इलाका संवेदशील श्रेणी में है। चुनाव कंट्रोल सेंटर पर होगी वैबकास्टिंग
बीते दिन डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा कि चुनाव कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण बारीकी से किया जा रहा है। 2921 पोलिंग सेंटरों पर वैबकास्टिंग करवाई जाएगी। प्रत्येक पोलिंग स्टेशन से लाइव स्ट्रीमिंग होगी। सी-विजील पर शिकायतें, ऑनलाइन और टैलीफोनिक शिकायतें,EVM/ पोलिंग पार्टियों को लेकर जाने वाले वाहनों की जीपीएस निगरानी, हेल्पलाइन 1950,पुलिस और सीपीएफ द्वारा नाके,एस.टी.एफ द्वारा विशेष नाके,एफ.एस.टी और एस.एस.टी द्वारा निरंतर चैकिंग की जा रही है। किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर क्विक रिस्पॉन्स टीम को तुरंत भेजा जा रहा है। वोट डालने आए वोटरों की संख्या पर आयोग रखेगा नजर
चुनाव अधिकार ने बताया कि पोलिंग स्टेशनों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी जिस के जरिए प्रशासन लाइनों में खड़े वोटरों की संख्या, रियल टाइम में पोलिंग प्रक्रिया पर नजर रखेगा और कंट्रोल रूम के जरिए पूरी पोलिंग प्रक्रिया की निगरानी करेगा। सभी पोलिंग स्टेशनों के विजुअल का लगातार प्रसारण बनाए रखने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ हाई-रेजोलीउशन वेबकेम जुड़े होगे। शहर में 4 हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। चुनाव से 48 घंटे पहले ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी।