सोचें समझें विचार करें फिर मतदान करें, ऐसा प्रत्याशी चुनें जो समस्याओं का निदान करे…

सोचें समझें विचार करें फिर मतदान करें, ऐसा प्रत्याशी चुनें जो समस्याओं का निदान करे…

भास्कर न्यूज | करनाल जिमखाना क्लब करनाल में रविवार को कारवाने-अदब करनाल (शायरों की अदबी संस्था) की महफिल सजी। इसमें करनाल और आसपास से कवियों, शायरों व साहित्यकारों ने शिरकत की। महफिल के आगाज से पहले सभी ने राष्ट्रगान गाकर देश में आपसी भाईचारा कायम होने तथा सुख-समृद्धि की कामना की। इसकी अध्यक्षता कवि सत्यवीर सिंह रोहतक, मुख्य अतिथि डॉ. कमर रईस सोनीपत, विशिष्ट अतिथि डॉ. कमर रईस सोनीपत और अनिल कुमार पानीपत रहे। मंच संचालन कवि असंध से पहुंचे भरत भूषण वर्मा ने किया। इस मौके पर कवि डॉ. एसके शर्मा ने कहा सोचे समझे विचार करे बाद में फिर मतदान करें, प्रत्याशी ऐसा चुनो जो समस्याओं का निदान करे। कवियत्री अंजु शर्मा ने कहा सारे जहां में न्यारी ये हिन्दी मां हमारी। कवि डॉ. सत्यबीर सिंह ने कहा कि युग सुंदर हो सदियां सुंदर, गर सुंदर इंसान बने। कवि दिलबाग अकेला ने कहा जंग जीतने की बजाय, क्यों न दिलो को जीता जाए। कवि डॉ. कमर रईस ने कहा कि सर पे तुमको बिठाएगी दुनिया। इस अवसर पर कवि, शायर तथा साहित्यकार मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | करनाल जिमखाना क्लब करनाल में रविवार को कारवाने-अदब करनाल (शायरों की अदबी संस्था) की महफिल सजी। इसमें करनाल और आसपास से कवियों, शायरों व साहित्यकारों ने शिरकत की। महफिल के आगाज से पहले सभी ने राष्ट्रगान गाकर देश में आपसी भाईचारा कायम होने तथा सुख-समृद्धि की कामना की। इसकी अध्यक्षता कवि सत्यवीर सिंह रोहतक, मुख्य अतिथि डॉ. कमर रईस सोनीपत, विशिष्ट अतिथि डॉ. कमर रईस सोनीपत और अनिल कुमार पानीपत रहे। मंच संचालन कवि असंध से पहुंचे भरत भूषण वर्मा ने किया। इस मौके पर कवि डॉ. एसके शर्मा ने कहा सोचे समझे विचार करे बाद में फिर मतदान करें, प्रत्याशी ऐसा चुनो जो समस्याओं का निदान करे। कवियत्री अंजु शर्मा ने कहा सारे जहां में न्यारी ये हिन्दी मां हमारी। कवि डॉ. सत्यबीर सिंह ने कहा कि युग सुंदर हो सदियां सुंदर, गर सुंदर इंसान बने। कवि दिलबाग अकेला ने कहा जंग जीतने की बजाय, क्यों न दिलो को जीता जाए। कवि डॉ. कमर रईस ने कहा कि सर पे तुमको बिठाएगी दुनिया। इस अवसर पर कवि, शायर तथा साहित्यकार मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर