सोनीपत में घर के सामने 3 राउंड फायर:व्यक्ति को जान से मारने की धमकी; कार में आए 2 बदमाश, ग्रामीण दहशत में

सोनीपत में घर के सामने 3 राउंड फायर:व्यक्ति को जान से मारने की धमकी; कार में आए 2 बदमाश, ग्रामीण दहशत में

हरियाणा के सोनीपत में कार सवार युवक ने एक घर के बाहर एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए। गोलियों की आवाज से ग्रामीण दहल गए। घर से लोग बाहर निकले तो उनके साथ गाली गलौज की गई। पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है। मौके पर गोलियों के 3 खोल बरामद हुए हैं। गन्नौर थाना में दी शिकायत में गांव गुमड़ के रहने वाले विकास ने बताया कि रात करीब 9 बजे वह अपने लड़के कुणाल के साथ अपने घेर में बैठा था। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला मनोज एक अन्य साथी के साथ करेटा कार में वहां आया। मनोज के हाथ में पिस्टल थी। उसने उनके घेर के सामने आकर कई हवाई फायर किए। इसके साथ ही गाली-गलौज करते हुए उसको जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों कार में बैठकर फरार हो गए। विकास ने घटना की सूचना डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को दी। ASI संजय हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां से चलाई गई गोलियों के तीन खाली कारतूस मिले। दो कारतूसों पर 7.65/KE और एक पर 9MM2ZKF05 लिखा मिला। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। डॉ. कृष्ण की अगुआई में टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी कारतूसों को एक प्लास्टिक डिब्बी में सील कर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने विकास की शिकायत पर थाना गन्नौर में धारा 287, 351(3), 296, 3(5) BNS और 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगी है। हरियाणा के सोनीपत में कार सवार युवक ने एक घर के बाहर एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए। गोलियों की आवाज से ग्रामीण दहल गए। घर से लोग बाहर निकले तो उनके साथ गाली गलौज की गई। पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है। मौके पर गोलियों के 3 खोल बरामद हुए हैं। गन्नौर थाना में दी शिकायत में गांव गुमड़ के रहने वाले विकास ने बताया कि रात करीब 9 बजे वह अपने लड़के कुणाल के साथ अपने घेर में बैठा था। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला मनोज एक अन्य साथी के साथ करेटा कार में वहां आया। मनोज के हाथ में पिस्टल थी। उसने उनके घेर के सामने आकर कई हवाई फायर किए। इसके साथ ही गाली-गलौज करते हुए उसको जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों कार में बैठकर फरार हो गए। विकास ने घटना की सूचना डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को दी। ASI संजय हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां से चलाई गई गोलियों के तीन खाली कारतूस मिले। दो कारतूसों पर 7.65/KE और एक पर 9MM2ZKF05 लिखा मिला। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। डॉ. कृष्ण की अगुआई में टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी कारतूसों को एक प्लास्टिक डिब्बी में सील कर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने विकास की शिकायत पर थाना गन्नौर में धारा 287, 351(3), 296, 3(5) BNS और 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर