सोनीपत में ढ़ाई लाख की हेरोइन समेत 2 युवक काबू:दोनों ने कुंडली बॉर्डर से ली थी टैक्सी; पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा

सोनीपत में ढ़ाई लाख की हेरोइन समेत 2 युवक काबू:दोनों ने कुंडली बॉर्डर से ली थी टैक्सी; पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा

हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने 2.50 लाख रुपए कीमत की हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों नशा बेचने का काम करते हैं। कुंडली बॉर्डर से ऑनलाइन उबर टैक्सी बुक करके वे सोनीपत आ रहे थे। पुलिस ने सूचना के बाद ट्रक यूनियन के पास नाकाबंदी की और इनको नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर 27 थाना में इन पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस क्राइम यूनिट कुंडली के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शास्त्री कॉलोनी निवासी रितिक और इंडियन कॉलोनी निवासी लक्ष्य उर्फ काला हेरोइन बेचने का काम करते हैं। दोनों आज एक कार में दिल्ली से हेरोइन लेकर बहालगढ़ चौक होते हुए ट्रक यूनियन के रास्ते सोनीपत की तरफ जाएंगे। पुलिस ने सूचना के बाद ट्रक यूनियन के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक वैगन आर टैक्सी आई हुई दिखाई दी। पुलिस ने इस टैक्सी को रोका तो इसमें ड्राइवर समेत 3 युवक सवार थे। टैक्सी ड्राइवर ने अपना नाम युद्धवीर निवासी गांव आहुलाना बताया। कंडक्टर साइड सीट पर रितिक व पीछे की सीट पर लक्ष्य उर्फ काला बैठे हुए थे। पुलिस ने इनको बताया कि कार सवार युवकों के पास नशीला पदार्थ होने की सूचना मिली है। इनको तलाशी के लिए NDPS एक्ट के तहत नोटिस दिया गया। ड्राइवर युद्ध्वीर ने बताया कि वह उबर में टैक्सी चलाता है। उसके पास कुंडली बॉर्डर से सोनीपत बाइपास के लिए ऑनलाइन बुकिंग आई थी। वह कार सवार दोनों युवकों रितिक व लक्ष्य को कुंडली बॉर्डर दिल्ली से लेकर आ रहा है। इनके पास क्या है, यह उसे पता नहीं है। इसके बाद पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी मुंशी राम को मौके पर बुलाया। रितिक में व लक्ष्य उर्फ काला की तलाशी ली। दोनों के पास से अलग-अलग मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने 2.50 लाख रुपए कीमत की हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों नशा बेचने का काम करते हैं। कुंडली बॉर्डर से ऑनलाइन उबर टैक्सी बुक करके वे सोनीपत आ रहे थे। पुलिस ने सूचना के बाद ट्रक यूनियन के पास नाकाबंदी की और इनको नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर 27 थाना में इन पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस क्राइम यूनिट कुंडली के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शास्त्री कॉलोनी निवासी रितिक और इंडियन कॉलोनी निवासी लक्ष्य उर्फ काला हेरोइन बेचने का काम करते हैं। दोनों आज एक कार में दिल्ली से हेरोइन लेकर बहालगढ़ चौक होते हुए ट्रक यूनियन के रास्ते सोनीपत की तरफ जाएंगे। पुलिस ने सूचना के बाद ट्रक यूनियन के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक वैगन आर टैक्सी आई हुई दिखाई दी। पुलिस ने इस टैक्सी को रोका तो इसमें ड्राइवर समेत 3 युवक सवार थे। टैक्सी ड्राइवर ने अपना नाम युद्धवीर निवासी गांव आहुलाना बताया। कंडक्टर साइड सीट पर रितिक व पीछे की सीट पर लक्ष्य उर्फ काला बैठे हुए थे। पुलिस ने इनको बताया कि कार सवार युवकों के पास नशीला पदार्थ होने की सूचना मिली है। इनको तलाशी के लिए NDPS एक्ट के तहत नोटिस दिया गया। ड्राइवर युद्ध्वीर ने बताया कि वह उबर में टैक्सी चलाता है। उसके पास कुंडली बॉर्डर से सोनीपत बाइपास के लिए ऑनलाइन बुकिंग आई थी। वह कार सवार दोनों युवकों रितिक व लक्ष्य को कुंडली बॉर्डर दिल्ली से लेकर आ रहा है। इनके पास क्या है, यह उसे पता नहीं है। इसके बाद पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी मुंशी राम को मौके पर बुलाया। रितिक में व लक्ष्य उर्फ काला की तलाशी ली। दोनों के पास से अलग-अलग मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर