हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने 2.50 लाख रुपए कीमत की हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों नशा बेचने का काम करते हैं। कुंडली बॉर्डर से ऑनलाइन उबर टैक्सी बुक करके वे सोनीपत आ रहे थे। पुलिस ने सूचना के बाद ट्रक यूनियन के पास नाकाबंदी की और इनको नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर 27 थाना में इन पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस क्राइम यूनिट कुंडली के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शास्त्री कॉलोनी निवासी रितिक और इंडियन कॉलोनी निवासी लक्ष्य उर्फ काला हेरोइन बेचने का काम करते हैं। दोनों आज एक कार में दिल्ली से हेरोइन लेकर बहालगढ़ चौक होते हुए ट्रक यूनियन के रास्ते सोनीपत की तरफ जाएंगे। पुलिस ने सूचना के बाद ट्रक यूनियन के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक वैगन आर टैक्सी आई हुई दिखाई दी। पुलिस ने इस टैक्सी को रोका तो इसमें ड्राइवर समेत 3 युवक सवार थे। टैक्सी ड्राइवर ने अपना नाम युद्धवीर निवासी गांव आहुलाना बताया। कंडक्टर साइड सीट पर रितिक व पीछे की सीट पर लक्ष्य उर्फ काला बैठे हुए थे। पुलिस ने इनको बताया कि कार सवार युवकों के पास नशीला पदार्थ होने की सूचना मिली है। इनको तलाशी के लिए NDPS एक्ट के तहत नोटिस दिया गया। ड्राइवर युद्ध्वीर ने बताया कि वह उबर में टैक्सी चलाता है। उसके पास कुंडली बॉर्डर से सोनीपत बाइपास के लिए ऑनलाइन बुकिंग आई थी। वह कार सवार दोनों युवकों रितिक व लक्ष्य को कुंडली बॉर्डर दिल्ली से लेकर आ रहा है। इनके पास क्या है, यह उसे पता नहीं है। इसके बाद पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी मुंशी राम को मौके पर बुलाया। रितिक में व लक्ष्य उर्फ काला की तलाशी ली। दोनों के पास से अलग-अलग मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने 2.50 लाख रुपए कीमत की हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों नशा बेचने का काम करते हैं। कुंडली बॉर्डर से ऑनलाइन उबर टैक्सी बुक करके वे सोनीपत आ रहे थे। पुलिस ने सूचना के बाद ट्रक यूनियन के पास नाकाबंदी की और इनको नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर 27 थाना में इन पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस क्राइम यूनिट कुंडली के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शास्त्री कॉलोनी निवासी रितिक और इंडियन कॉलोनी निवासी लक्ष्य उर्फ काला हेरोइन बेचने का काम करते हैं। दोनों आज एक कार में दिल्ली से हेरोइन लेकर बहालगढ़ चौक होते हुए ट्रक यूनियन के रास्ते सोनीपत की तरफ जाएंगे। पुलिस ने सूचना के बाद ट्रक यूनियन के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक वैगन आर टैक्सी आई हुई दिखाई दी। पुलिस ने इस टैक्सी को रोका तो इसमें ड्राइवर समेत 3 युवक सवार थे। टैक्सी ड्राइवर ने अपना नाम युद्धवीर निवासी गांव आहुलाना बताया। कंडक्टर साइड सीट पर रितिक व पीछे की सीट पर लक्ष्य उर्फ काला बैठे हुए थे। पुलिस ने इनको बताया कि कार सवार युवकों के पास नशीला पदार्थ होने की सूचना मिली है। इनको तलाशी के लिए NDPS एक्ट के तहत नोटिस दिया गया। ड्राइवर युद्ध्वीर ने बताया कि वह उबर में टैक्सी चलाता है। उसके पास कुंडली बॉर्डर से सोनीपत बाइपास के लिए ऑनलाइन बुकिंग आई थी। वह कार सवार दोनों युवकों रितिक व लक्ष्य को कुंडली बॉर्डर दिल्ली से लेकर आ रहा है। इनके पास क्या है, यह उसे पता नहीं है। इसके बाद पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी मुंशी राम को मौके पर बुलाया। रितिक में व लक्ष्य उर्फ काला की तलाशी ली। दोनों के पास से अलग-अलग मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
भिवानी में दिल्ली -हिसार रूट की ट्रेनें रद्द:यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी; रेलवे ट्रैक पर चल रहा मरम्मत कार्य
भिवानी में दिल्ली -हिसार रूट की ट्रेनें रद्द:यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी; रेलवे ट्रैक पर चल रहा मरम्मत कार्य हरियाणा में भिवानी से हिसार व दिल्ली रूट पर चलने वाली आधा दर्जन सवारी गाड़ियां शनिवार सुबह रद्द रही। भिवानी-हिसार रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य चलने के कारण यह ट्रेन रद्द करनी पड़ी है। इससे विभिन्न स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन व किसान एक्सप्रेस ट्रेन सहित 6 ट्रेन रद्द रही तो कई ट्रेनों का रूट बदला गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेल सेवाएं की रद्द की गई है तो कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर हिसार-बठिंडा रेल खण्ड के मध्य स्थित हिसार स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। दिनभर आज यात्री पूछताछ खिड़की पर ट्रेनों की जानकारी लेते रहे। ट्रेन रद्द होने के कारण बस से सफर तय करना पड़ा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने पहले ही ट्रेनों के संचालन को लेकर जानकारी दे दी थी। ट्रेनें कल 25 अगस्त को भी रद रहेंगी। ये ट्रेनें की गई रद 1. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त से 25 तक रद्द 2. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल ट्रेन 22 से 25 तक रद्द 3. गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल 23 से 25 तक रद्द 4. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल ट्रेन 23 से 25.तक रद्द 5. गाड़ी संख्या 04575, हिसार- लुधियाना ट्रेन 23 अगस्त से 25 तक रद्द 6. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना – हिसार स्पेशल ट्रेन 23 से 25 अगस्त तक रद्द 7. गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना- चूरू स्पेशल ट्रेन 23 से 25 अगस्त तक रद्द 8. गाड़ी संख्या 04745, चूरू- लुधियाना ट्रेन 24 से 26 अगस्त तक तक रद्द इन ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट 1. गाड़ी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा 24 को गोरखपुर से रोहतक- झाखल-बठिण्डा होकर चलेगी 2.गाड़ी संख्या 14732, बठिण्डा-दिल्ली 24 अगस्त को बठिण्डा से बठिण्डा- झाखल-रोहतक होकर चलेगी 4. गाड़ी संख्या 14731, दिल्ली- बठिण्डा 24 व 25 अगस्त को दिल्ली से रोहतक- झाखल – बठिण्डा होकर संचालित होगी
हरियाणा में आज स्कूलों में रहेगी छुट्टी:सरकार ने घोषित किया राजपत्रित अवकाश; शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस पर की गई घोषणा
हरियाणा में आज स्कूलों में रहेगी छुट्टी:सरकार ने घोषित किया राजपत्रित अवकाश; शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस पर की गई घोषणा हरियाणा में 31 जुलाई यानी आज सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। सरकार की ओर से शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस के अवसर पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश करने की घोषणा की है। स्कूलों की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि हरियाणा सरकार द्वारा घोषित शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस के अवसर पर बुधवार 31 जुलाई को छुट्टी रहेगी। पिछले साल दिसंबर में भी हरियाणा सरकार ने 2024 के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी। यहां देखें छुट्टी की लिस्ट…
अंबाला में बदमाशों ने व्यक्ति से की लूट:विरोध करने पर की मारपीट, नगदी और मोबाइल छीनकर हुए फरार
अंबाला में बदमाशों ने व्यक्ति से की लूट:विरोध करने पर की मारपीट, नगदी और मोबाइल छीनकर हुए फरार हरियाणा के अंबाला जिले में 3 बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित के शोर मचाने के बाद आरोपी फरार हो गए। नग्गल थाने की पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पंजाब नंबर की बाइक पर आए थे। घर के बाहर बैठा था पीड़ित बाहपुर गांव निवासी जसनदीप सिंह ने बताया कि पिछले 20 साल से बिहार निवासी सालेन्द्र उनके गांव में रहता है। जो पिछले 2 साल से उनके पास काम करता है। बीती रात वह खाना खाकर अपने घर के बाहर घूम रहा था। उनका नौकार सालेन्द्र महतो सीमेंट की कुर्सी पर बैठा था, तभी बाइक पर 3 युवक आए। एक लड़का बाइक पर बैठा रहा, दूसरे युवक उनके नौकर को धमकाने लगे। नौकर को कहा कि जो कुछ तुम्हारे पास है हमें दे दो। मामले की जांच में जुटी पुलिस उनमें से एक लड़के ने तैश में आकर हमारे नौकर के हाथ से मोबाइल छीन लिया और दूसरे लड़के ने उसका गला पकड़कर उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से उसका आधार कार्ड व 200 रुपए निकाल लिए। जब पीड़ित ने शोर मचाया तो उसी समय दोनों लड़के हमारे नौकर को धक्का देकर अपनी बाइक पर भाग गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि बाइक का नंबर PB-11BB-6371 था। पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ धारा 309(6) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।