सोनीपत में युवक की चाकू से गोदकर हत्या:फोन पर बात करते हुए रात को घर से निकला; सुबह खून से सना शव मिला

सोनीपत में युवक की चाकू से गोदकर हत्या:फोन पर बात करते हुए रात को घर से निकला; सुबह खून से सना शव मिला

हरियाणा के सोनीपत में बीती रात को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसकी गर्दन तो काटी ही गई, साथ में शरीर पर 10 जगह चाकू से वार किए गए हैं। रात को फोन आने पर वह घर से निकला था। सुबह परिजनों को फाजिलपुर में सेक्टर- 15 आउटर रोड के पास उसका शव पड़ा होने की सूचना मिली। युवक गत्ता खरीदने (कबाड़ी) का काम करता था। परिजन फिलहाल हत्या का कारण नहीं बता पाए। इतना कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। सोनीपत शहर से सटे गांव फाजिलपुर की गली नंबर 1 में सोमवार सुबह झाड़ियों में एक युवक का खून से सना शव पड़ा देख सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस बीच युवक की पहचान ज्ञान नगर सोनीपत के रहने वाले राकेश (35) के तौर पर हुई। पुलिस ने शव का मुआयना किया तो पता चला कि चाकू से गर्दन काट कर उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। शरीर को भी चाकू से गोदा गया है। राकेश के पिता नानक चंद ने बताया कि परिवार का काम गत्तों की खरीद का है। राकेश भी अपने पिता और भाई के साथ मिलकर यही काम करता था। देर रात सभी घर पर थे। इस बीच राकेश काफी समय तक किसी के साथ फोन पर बात करता रहा। इस दौरान परिजन सो गए। राकेश रात को कब घर से निकला, किसी परिजन को पता नहीं चला। सुबह उनको पता चला कि राकेश की हत्या कर दी गई है और शव फाजिलपुर में गली 1 में झाड़ियों में पड़ा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी चैक कर रही है। शरीर पर चाकू के 10 से अधिक वार 35 वर्षीय राकेश की हत्या बड़ी ही बेरहमी से की गई है। उसके शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए हैं। साथ ही गला भी रेता गया है। पूरे शरीर पर चाकू से गोदे जाने के 10 से ज्यादा निशान मिले हैं। सुबह शव पूरी तरह से लहूलुहान हालत में मिला।फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर आसपास के पूरे क्षेत्र को खंगाला और सबूत तलाशे। मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाने का किया था कोर्स पुलिस वारदात स्थल और राकेश के घर के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है। उसके फोन पर आई कॉल की भी जांच हो रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सने चाकू को बरामद कर लिया है। पिता ने बताया कि राकेश ने मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाने का कोर्स किया हुआ था। साथ ही उसने हारट्रोन से कंप्यूटर का डिप्लोमा भी किया था। वह नौकरी मिलने का इंतजार कर रहा था। SHO बोले- कई पहलुओं पर जांच सेक्टर-27 थाना SHO जय भगवान ने बताया कि ये सीधे हत्या का मामला है। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है। परिजनों ने किसी से रंजिश से इनकार किया है, लेकिन जिस तरह से राकेश का मर्डर किया गया है, उससे तो साफ लग रहा है कि उसके साथ बड़ी रंजिश निकाली गई है। छानबीन जारी है। जल्द ही ब्लाइंड मर्डर की वारदात से पर्दा उठाएंगे। हरियाणा के सोनीपत में बीती रात को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसकी गर्दन तो काटी ही गई, साथ में शरीर पर 10 जगह चाकू से वार किए गए हैं। रात को फोन आने पर वह घर से निकला था। सुबह परिजनों को फाजिलपुर में सेक्टर- 15 आउटर रोड के पास उसका शव पड़ा होने की सूचना मिली। युवक गत्ता खरीदने (कबाड़ी) का काम करता था। परिजन फिलहाल हत्या का कारण नहीं बता पाए। इतना कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। सोनीपत शहर से सटे गांव फाजिलपुर की गली नंबर 1 में सोमवार सुबह झाड़ियों में एक युवक का खून से सना शव पड़ा देख सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस बीच युवक की पहचान ज्ञान नगर सोनीपत के रहने वाले राकेश (35) के तौर पर हुई। पुलिस ने शव का मुआयना किया तो पता चला कि चाकू से गर्दन काट कर उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। शरीर को भी चाकू से गोदा गया है। राकेश के पिता नानक चंद ने बताया कि परिवार का काम गत्तों की खरीद का है। राकेश भी अपने पिता और भाई के साथ मिलकर यही काम करता था। देर रात सभी घर पर थे। इस बीच राकेश काफी समय तक किसी के साथ फोन पर बात करता रहा। इस दौरान परिजन सो गए। राकेश रात को कब घर से निकला, किसी परिजन को पता नहीं चला। सुबह उनको पता चला कि राकेश की हत्या कर दी गई है और शव फाजिलपुर में गली 1 में झाड़ियों में पड़ा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी चैक कर रही है। शरीर पर चाकू के 10 से अधिक वार 35 वर्षीय राकेश की हत्या बड़ी ही बेरहमी से की गई है। उसके शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए हैं। साथ ही गला भी रेता गया है। पूरे शरीर पर चाकू से गोदे जाने के 10 से ज्यादा निशान मिले हैं। सुबह शव पूरी तरह से लहूलुहान हालत में मिला।फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर आसपास के पूरे क्षेत्र को खंगाला और सबूत तलाशे। मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाने का किया था कोर्स पुलिस वारदात स्थल और राकेश के घर के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है। उसके फोन पर आई कॉल की भी जांच हो रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सने चाकू को बरामद कर लिया है। पिता ने बताया कि राकेश ने मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाने का कोर्स किया हुआ था। साथ ही उसने हारट्रोन से कंप्यूटर का डिप्लोमा भी किया था। वह नौकरी मिलने का इंतजार कर रहा था। SHO बोले- कई पहलुओं पर जांच सेक्टर-27 थाना SHO जय भगवान ने बताया कि ये सीधे हत्या का मामला है। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है। परिजनों ने किसी से रंजिश से इनकार किया है, लेकिन जिस तरह से राकेश का मर्डर किया गया है, उससे तो साफ लग रहा है कि उसके साथ बड़ी रंजिश निकाली गई है। छानबीन जारी है। जल्द ही ब्लाइंड मर्डर की वारदात से पर्दा उठाएंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर