सोनीपत में 2 युवकों की डंडों से पिटाई:हथियार दिखाकर जबरन गाड़ी में बैठाया; वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

सोनीपत में 2 युवकों की डंडों से पिटाई:हथियार दिखाकर जबरन गाड़ी में बैठाया; वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

हरियाणा के सोनीपत जिले के बुसाना गांव में कुछ लोगों ने मिलकर दो युवकों को डंडों से पीटा और फिर इस पिटाई का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर डाल दिया। दोनों युवक खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। पुलिस ने युवकों की शिकायत पर चार लोगों को नामजद करते हुए उनके सात-आठ साथियों पर केस दर्ज कर लिया। छतैहरा गांव के विकास ने पुलिस को बताया- मैं रात को बुसाना गांव में रहने वाले अपने दोस्त आतिश के घर गया था। उसी समय आतिश के बाद बुसाना गांव के विक्की नामक युवक का फोन आया। विक्की ने आतिश को जान से मारने की धमकी दी।​​​​​​ और फिर अपनी गाड़ी लेकर आतिश की गली में पहुंच गया। उस समय मैं और आतिश गली में खड़े होकर बात कर रहे थे। विकास के मुताबिक, गली में पहुंचते ही विक्की ने हथियार दिखाकर मुझे और आतिश को जबरन अपनी कार में बैठा लिया और छतैहरा गांव के शराब ठेके पर पहुंच गया। वहां पहले से सात-आठ युवक खड़े थे जिनके पास डंडे थे। विक्की की गाड़ी शराब ठेके पर पहुंचते ही वहां खड़े युवकों ने मुझे और आतिश को जबरन कार से नीचे खींच लिया और पीटना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर फरार विकास के अनुसार, विक्की के साथियों में से ही एक ने उनकी पिटाई की वीडियो भी बनाई। इसके बाद हमलावरों ने पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया और वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद विकास और आतिश के परिवारवाले मौके पर पहुंचे और दोनों को गोहाना अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें खानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। हरियाणा के सोनीपत जिले के बुसाना गांव में कुछ लोगों ने मिलकर दो युवकों को डंडों से पीटा और फिर इस पिटाई का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर डाल दिया। दोनों युवक खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। पुलिस ने युवकों की शिकायत पर चार लोगों को नामजद करते हुए उनके सात-आठ साथियों पर केस दर्ज कर लिया। छतैहरा गांव के विकास ने पुलिस को बताया- मैं रात को बुसाना गांव में रहने वाले अपने दोस्त आतिश के घर गया था। उसी समय आतिश के बाद बुसाना गांव के विक्की नामक युवक का फोन आया। विक्की ने आतिश को जान से मारने की धमकी दी।​​​​​​ और फिर अपनी गाड़ी लेकर आतिश की गली में पहुंच गया। उस समय मैं और आतिश गली में खड़े होकर बात कर रहे थे। विकास के मुताबिक, गली में पहुंचते ही विक्की ने हथियार दिखाकर मुझे और आतिश को जबरन अपनी कार में बैठा लिया और छतैहरा गांव के शराब ठेके पर पहुंच गया। वहां पहले से सात-आठ युवक खड़े थे जिनके पास डंडे थे। विक्की की गाड़ी शराब ठेके पर पहुंचते ही वहां खड़े युवकों ने मुझे और आतिश को जबरन कार से नीचे खींच लिया और पीटना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर फरार विकास के अनुसार, विक्की के साथियों में से ही एक ने उनकी पिटाई की वीडियो भी बनाई। इसके बाद हमलावरों ने पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया और वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद विकास और आतिश के परिवारवाले मौके पर पहुंचे और दोनों को गोहाना अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें खानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर