हरियाणा के सोनीपत में हरियाणा स्टेट नारर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की टीम में बीती रात नशीली दवाओं से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। इसमें से 76 लाख 80 हजार रुपए कीमत की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। कंटेनर कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर लावारिस हालत में खड़ा मिला। थाना राई में सुधीर निवासी पाना चुलियाना बेरी, झज्जर व जितेंद्र निवासी गोच्छी जिला झज्जर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रोहतक HSNCB के SI जयबीर सिंह के अनुसार वे बीती रात को नशीले पदार्थों की टोह में अपनी टीम के साथ सोनीपत में जीटी रोड पर बिसवा मील में मौजूद थे। इसी बीच सूचना मिली कि नशीली दवाओं से भरा एक कंटेनर लावारिस हालत में KMP पर राई से बहादुरगढ़ की तरफ कुछ दूरी पर खड़ा है। यहां रेड की जाए तो भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हो सकती हैं। केएमपी पर मिला लाल कंटेनर सूचना देने वाले ने बताया कि ये दवाएं सुधीर निवासी पाना चुलियाना बेरी जिला झज्जर और जितेंद्र निवासी गांव गोच्छी जिला झज्जर की हैं। दोनों का मोबाइल नंबर भी पुलिस टीम को दिया गया। सूचना के बाद अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया और टीम मौके पर पहुंची तो KMP फ्लाईओवर के ऊपर चढते ही एक लाल रंग का कंटेनर खड़ा दिखाई दिया। इसके अन्दर कोई ड्राइवर व अन्य कोई व्यक्ति नही मिला। एसीपी की मौजूदगी में हुई तलाशी SI जयबीर ने कंटेनर में मे नशीली दवाइयां होने की सम्भावना को ध्यान मे रखते हुए इसकी सूचना राजपत्रित अधिकारी एसीपी क्राइम ब्रांच राजपाल सिंह को दी और मौके पर बुलाया। उनकी व फोटोग्राफर की मौजूदगी में कंटेनर को खोला गया तो उसके अंदर से प्लास्टिक के 200 कट्टे बरामद हुए। चैक करने पर उनके अन्दर डायेरेक्टर पान मसाला के पैकेट व अन्य सामान के कार्टून मिले। भारी मात्रा में मिली नशीली दवा इसके अलावा कंटेनर के अंदर 384 खाकी रंग की गत्ता पेटियां भी मिली। इनमें भारी मात्रा में नशीली दवाएं, जिनमें कफ सिरप बरामद हुए। बरामद हुई प्रत्येक गत्ता पेटी के अन्दर दवा की 100 शीशी मिली, प्रत्येक शीशी 100 ML की है। पुलिस की सूचना के बाद DCO मुंशी राम भी मौके पर पहुंचे और सभी पेटियों को चैक करने कर बतलाया कि बरामद दवा की सभी शीशी प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की श्रेणी में आती हैं। झज्जर के दो व्यक्तियों पर केस दर्ज मौके पर छानबीन के बाद कंटेनर व इससे बरामद कार्टून व अन्य सामान को थाना राई पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने एसआई जयबीर की तहरीर पर सुधीर निवासी बेरी और जितेंद्र निवासी गोच्छी गांव जिला झज्जर के खिलाफ धारा 22C-61-85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। हरियाणा के सोनीपत में हरियाणा स्टेट नारर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की टीम में बीती रात नशीली दवाओं से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। इसमें से 76 लाख 80 हजार रुपए कीमत की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। कंटेनर कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर लावारिस हालत में खड़ा मिला। थाना राई में सुधीर निवासी पाना चुलियाना बेरी, झज्जर व जितेंद्र निवासी गोच्छी जिला झज्जर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रोहतक HSNCB के SI जयबीर सिंह के अनुसार वे बीती रात को नशीले पदार्थों की टोह में अपनी टीम के साथ सोनीपत में जीटी रोड पर बिसवा मील में मौजूद थे। इसी बीच सूचना मिली कि नशीली दवाओं से भरा एक कंटेनर लावारिस हालत में KMP पर राई से बहादुरगढ़ की तरफ कुछ दूरी पर खड़ा है। यहां रेड की जाए तो भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हो सकती हैं। केएमपी पर मिला लाल कंटेनर सूचना देने वाले ने बताया कि ये दवाएं सुधीर निवासी पाना चुलियाना बेरी जिला झज्जर और जितेंद्र निवासी गांव गोच्छी जिला झज्जर की हैं। दोनों का मोबाइल नंबर भी पुलिस टीम को दिया गया। सूचना के बाद अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया और टीम मौके पर पहुंची तो KMP फ्लाईओवर के ऊपर चढते ही एक लाल रंग का कंटेनर खड़ा दिखाई दिया। इसके अन्दर कोई ड्राइवर व अन्य कोई व्यक्ति नही मिला। एसीपी की मौजूदगी में हुई तलाशी SI जयबीर ने कंटेनर में मे नशीली दवाइयां होने की सम्भावना को ध्यान मे रखते हुए इसकी सूचना राजपत्रित अधिकारी एसीपी क्राइम ब्रांच राजपाल सिंह को दी और मौके पर बुलाया। उनकी व फोटोग्राफर की मौजूदगी में कंटेनर को खोला गया तो उसके अंदर से प्लास्टिक के 200 कट्टे बरामद हुए। चैक करने पर उनके अन्दर डायेरेक्टर पान मसाला के पैकेट व अन्य सामान के कार्टून मिले। भारी मात्रा में मिली नशीली दवा इसके अलावा कंटेनर के अंदर 384 खाकी रंग की गत्ता पेटियां भी मिली। इनमें भारी मात्रा में नशीली दवाएं, जिनमें कफ सिरप बरामद हुए। बरामद हुई प्रत्येक गत्ता पेटी के अन्दर दवा की 100 शीशी मिली, प्रत्येक शीशी 100 ML की है। पुलिस की सूचना के बाद DCO मुंशी राम भी मौके पर पहुंचे और सभी पेटियों को चैक करने कर बतलाया कि बरामद दवा की सभी शीशी प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की श्रेणी में आती हैं। झज्जर के दो व्यक्तियों पर केस दर्ज मौके पर छानबीन के बाद कंटेनर व इससे बरामद कार्टून व अन्य सामान को थाना राई पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने एसआई जयबीर की तहरीर पर सुधीर निवासी बेरी और जितेंद्र निवासी गोच्छी गांव जिला झज्जर के खिलाफ धारा 22C-61-85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में JJP के छठे MLA ने पार्टी छोड़ी:विधायक पद से भी इस्तीफा दिया, BJP से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
हरियाणा में JJP के छठे MLA ने पार्टी छोड़ी:विधायक पद से भी इस्तीफा दिया, BJP से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद जननायक जनता पार्टी को छठा झटका लगा है। गुरूवार को जींद के नरवाना से JJP विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को पार्टी छोड़ने और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को विधायकी से इस्तीफा भेज दिया। इससे पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) के 5 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इन विधायकों में उकलाना से विधायक अनूप धानक, टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली, शाहबाद से विधायक रामकरण काला, गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह और बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम भी जल्द इस्तीफा दे सकते हैं। अभी रामकुमार गौतम अपने सियासी जोड़-घटाव को देख रहे हैं। वह अभी तक मन नहीं बना पाए हैं उनको किस तरफ जाना है। वहीं माना जा रहा है रामनिवास सुरजाखेड़ा भाजपा की टिकट पर नरवाना विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। जजपा विधायक की ओर से दिया गया इस्तीफा… JJP में अब मां-बेटा सहित 4 विधायक ही बचे
जननायक जनता पार्टी (JJP) में अब 4 विधायक ही बचे हैं। इसमें उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला, बाढड़ा की विधायक व उनकी मां नैना चौटाला, जुलाना के विधायक अमरजीत ढांड़ा और नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम शामिल हैं। राम कुमार गौतम भी जल्द पार्टी छोड़ सकते हैं। वह इस बार भी नारनौंद से चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि भाजपा से नारनौंद में कैप्टन अभिमन्यु प्रबल दावेदार हैं, इसलिए रामकुमार गौतम अभी इंतजार में हैं। इस्तीफा देने वाले विधायकों की नाराजगी की वजह… अनूप धानक: अनूप धानक उकलाना से 2 बार विधायक बने हैं। पहले इनेलो और दूसरी बार JJP के टिकट पर। अनूप शुरू की गिनती दुष्यंत के करीबियों में होती थी। जब 6 विधायकों ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला था तो वह हमेशा दुष्यंत के साथ नजर आए। लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के बाद धीरे-धीरे वह पीछे हटते चले गए। आखिर में उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया। जोगीराम सिहाग: हिसार में एयरपोर्ट के कारण तलवंडी राणा गांव की तरफ जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था। बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग इस रोड को शुरू करवाना चाहते थे। ग्रामीणों ने धरना शुरू किया तो सिहाग वहां पहुंचे। उन्होंने वहां से दुष्यंत चौटाला (उस समय डिप्टी सीएम थे) को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। ईश्वर सिंह: ईश्वर सिंह इस बात से नाराज थे कि वह अपने हलके की सड़कें नहीं बनवा पाए। जो विभाग दुष्यंत के पास थे, लोगों के वहां भी काम नहीं हुए। इनके बेटे रणधीर सिंह ने डेयरी डेवलपमेंट के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए। रामकरण काला: पिछले साल किसानों ने सूरजमुखी की फसल के उचित मूल्य को लेकर जीटी रोड जाम किया था। जाम खुलवाने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज हुआ। शाहबाद के किसानों की संख्या ज्यादा थी। इसके बाद रामकरण काला ने हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। देवेंद्र बबली: देवेंद्र बबली 2019 में कांग्रेस छोड़कर जजपा में आए थे। विधायक बनने के बाद जब मंत्री नहीं बनाया गया तो वह नाराज हो गए। पार्टी मीटिंग में भी उनकी उपस्थिति कम हो गई। बाद में इन्हें पंचायत मंत्री बनाया गया। हालांकि इसके बाद भी दुष्यंत चौटाला से दूरी बनाए रहे। रामनिवास सुरजाखेड़ा: पार्टी में काम न होने से नाराज थे। दुष्यंत चौटाला पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया था। इसके बाद तब सीएम रहे मनोहर लाल खट्टर के पाले में चले गए। खट्टर से नजदीकियां बढ़ने लगी और दुष्यंत से दूरियां बढ़ती गई। लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार किया था।
हरियाणा के JEE छात्र ने राजस्थान में किया सुसाइड:पिता एडवोकेट; बोले- 9 जनवरी को प्रैक्टिकल के लिए घर बुलाया था
हरियाणा के JEE छात्र ने राजस्थान में किया सुसाइड:पिता एडवोकेट; बोले- 9 जनवरी को प्रैक्टिकल के लिए घर बुलाया था हरियाणा के महेंद्रगढ़ के छात्र ने राजस्थान के कोटा में सुसाइड कर लिया। छात्र नीरज का परिवार महेंद्रगढ़ की आदर्श कॉलोनी में रहता है। उसके पिता बबलू प्रजापति वकील हैं। वे स्थानीय कोर्ट में वकालत करते हैं। नीरज को JEE मेंस की कोचिंग के लिए कोटा भेजा था। बेटे के सुसाइड की मौत से परिवार में मातम पसरा है। रिश्तेदार, साथी वकील व अन्य सुबह ही बबलू के घर जुटने लगे थे। बाद में वे पैतृक गांव नावां में रवाना हुए। 9 जनवरी को नीरज का प्रैक्टिकल था। इसके लिए उसे घर आने के लिए कहा था। नीरज (19) ने मंगलवार रात को कोटा में अपने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया था। सुबह परिजनों को बेटे की मौत की सूचना मिली। पिता बबलू अन्य परिजनों के साथ कोटा रवाना हो गए। वहीं रिश्तेदार भी उनके आदर्श कॉलोनी में मकान पर जुटने लगे। बबलू के 2 बेटे हैं। नीरज जहां कोटा में JEE की तैयारी कर रहा था, वहीं दूसरा सीकर में NEET की तैयारी कर रहा है। 2 साल से कोटा में रह रहा था
परिजनों के अनुसार नीरज JEE मेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। उसको 2 साल पहले कोटा के राजीव गांधी नगर क्षेत्र में आनंद कुंज रेजीडेंसी हॉस्टल में छोड़ा था। पिता बबलू के मुताबिक बेटे नीरज ने पढ़ाई के दबाव में नहीं, बल्कि हॉस्टल वालों की वजह से जान दी है। हालांकि नीरज के सुसाइड का कोई सही रीजन तो उसके बेस्ट फ्रेंड भी नहीं बता सके हैं। कोटा के एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया शव को एमबीबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। छात्र तनाव में नहीं था
ASP सैनी के अनुसार हॉस्टल स्टाफ ने बताया कि नीरज मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ बाहर खाना खाने गया था। वह तनाव में था, ऐसा नहीं लगा। रात में अटेंडेंस लेने के दौरान उसने कमरा नहीं खोला। रोशनदान से झांककर देखा, तब सुसाइड का पता चला। वह पंखे के हुक से फंदे से लटक रहा था। कोटा में 2025 में स्टूडेंट के सुसाइड का पहला मामला है। परिजनों से कल हुई थी बात
पिता ने कहा कि नीरज से मंगलवार दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर फोन पर बात हुई थी। मैंने उसे बोला था 9 जनवरी को तेरा प्रैक्टिकल है। घर आने के लिए ट्रेन की टिकट बनवा लेना। इसके बाद एक-दो बार फोन किया था, लेकिन उसने नहीं उठाया। हॉस्टल वालों पर लगाया आरोप
पिता ने हॉस्टल वालों पर आरोप लगाया कि मुझे संतुष्टि नहीं हो रही कि मेरे बच्चे ने आत्महत्या की है। अगर मेरे बच्चे ने पंखे से लटक कर सुसाइड किया है तो पंखे की पंखुड़ियां नहीं टूटी न ही पंखा नीचे आया। न ही उसमें इतनी जगह थी की रस्सी अंदर चली जाए। उन्होंने कहा कि आज सुबह उसके बेस्ट फ्रेंड से फोन पर बात की। उससे पूछा था कि नीरज का किसी से कोई झगड़ा तो नहीं हुआ। उसने बोला आप यहां आ जाइए। यहां बात कर लेना। किसी ने कुछ नहीं बताया।
जींद में चाचा ने भतीजी से किया रेप:गर्भवती हुई तो सामने आया मामला; पेट में दर्द हुआ तो डॉक्टर को दिखाने गई मां
जींद में चाचा ने भतीजी से किया रेप:गर्भवती हुई तो सामने आया मामला; पेट में दर्द हुआ तो डॉक्टर को दिखाने गई मां जींद जिले में सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। रिश्ते में चाचा लगने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ रेप किया। नाबालिग गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ। महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, यौन शोषण, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि उसकी 12 वर्षीय बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। बेटी के पेट में दर्द हुआ तो पता चला बेटी के पेट में दर्द हुआ तो चिकित्सक के पास लेकर गए। यहां पता चला कि वो गर्भवती है। बेटी से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि चार-पांच माह पहले उसका चाचा मंगल उसे धमकी देकर घर में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। घटना के बारे में बताने पर दी धमकी घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद धमकी देकर आरोपी ने उसके साथ कई बार रेप किया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी मंगल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।