इंटरनेशनल योग दिवस पर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में योगासन किए। अर्चना मकवाना नाम की इस इन्फ्लुएंसर ने इसके फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाल दिए। जिसके बाद ये फोटो वायरल हो गए। इसका पता चलते ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कड़ा एतराज जताया। उन्होंने गोल्डन टेंपल की परिक्रमा ड्यूटी वाले 3 कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दे दिए। वहीं अर्चना मकवाना के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को भी शिकायत दी है। हालांकि नाराजगी का पता चलने पर मकवाना ने इसके लिए माफी मांग ली। इन्फ्लुएंसर मकवाना ने 2 तस्वीरें पोस्ट की
अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें पोस्ट कीं। जिनमें वह ध्यान और शीर्ष आसन में नजर आ रही है। यह योगासन उसने गोल्डन टेंपल के परिक्रमा में किए। इसके बाद उसने खुद ही यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि वह वाहेगुरू जी का शुक्रिया करती है कि उसे उनके स्थान से योगा की पावर को फैलाने में मदद मिली। दूसरी फोटो में उसने कोई कमेंट नहीं लिखा था। मकवाना की गोल्डन टेंपल में योग करते की PHOTOS… सिख भावनाओं को पहुंची ठेस
SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर इस पावन स्थान की पवित्रता व ऐतिहासिक महत्ता को नजरअंदाज कर ओछी हरकतें करते हैं। हाल ही में एक लड़की की तरफ से की गई हरकत से सिख भावनाओं व मर्यादा को ठेस पहुंची है। जिसके लिए पुलिस को कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है। 5 सेकेंड में ही किए योगासन
गोल्डन टेंपल के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह धंगेड़ा ने बताया कि बीते दिन एक अर्चना मकवाना नाम की लड़की ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट में गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में योग आसन करते हुए तस्वीरों को फैलाया था। सीसीटीवी कैमरों की जांच से पता चला कि युवती ने इस हरकत को सिर्फ 5 सेकेंड के लिए किया। इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मी वहां ड्यूटी पर थे। शुरुआती जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक कर्मचारी को 5 हजार रुपए जुर्माना करके गुरुद्वारा गढ़ी साहिब गुरदास नंगल में ट्रांसफर कर दिया गया है। युवती ने सोशल मीडिया पर स्टोरी डाल मांगी माफी
SGPC की तरफ से एक्शन लिए जाने के बाद अर्चना मकवाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी डाल माफी मांगी है। अर्चना ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कुछ पोस्ट नहीं किया था। उन्हें जानकारी नहीं थी कि गुरुद्वारा साहिब के अंदर योग करना गलत है। वे सिर्फ सम्मान दे रही थी और किसी को आहत नहीं करना चाहती थी। मैं इस गलती के लिए माफी मांगती हूं। वादा करती हूं कि भविष्य में कभी ऐसा नहीं करूंगी। मेरी माफी को स्वीकार किया जाए। मुझे समझने के लिए धन्यवाद। अर्चना मकवाना का सोशल मीडिया पर डाला माफीनामा… इंटरनेशनल योग दिवस पर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में योगासन किए। अर्चना मकवाना नाम की इस इन्फ्लुएंसर ने इसके फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाल दिए। जिसके बाद ये फोटो वायरल हो गए। इसका पता चलते ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कड़ा एतराज जताया। उन्होंने गोल्डन टेंपल की परिक्रमा ड्यूटी वाले 3 कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दे दिए। वहीं अर्चना मकवाना के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को भी शिकायत दी है। हालांकि नाराजगी का पता चलने पर मकवाना ने इसके लिए माफी मांग ली। इन्फ्लुएंसर मकवाना ने 2 तस्वीरें पोस्ट की
अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें पोस्ट कीं। जिनमें वह ध्यान और शीर्ष आसन में नजर आ रही है। यह योगासन उसने गोल्डन टेंपल के परिक्रमा में किए। इसके बाद उसने खुद ही यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि वह वाहेगुरू जी का शुक्रिया करती है कि उसे उनके स्थान से योगा की पावर को फैलाने में मदद मिली। दूसरी फोटो में उसने कोई कमेंट नहीं लिखा था। मकवाना की गोल्डन टेंपल में योग करते की PHOTOS… सिख भावनाओं को पहुंची ठेस
SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर इस पावन स्थान की पवित्रता व ऐतिहासिक महत्ता को नजरअंदाज कर ओछी हरकतें करते हैं। हाल ही में एक लड़की की तरफ से की गई हरकत से सिख भावनाओं व मर्यादा को ठेस पहुंची है। जिसके लिए पुलिस को कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है। 5 सेकेंड में ही किए योगासन
गोल्डन टेंपल के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह धंगेड़ा ने बताया कि बीते दिन एक अर्चना मकवाना नाम की लड़की ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट में गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में योग आसन करते हुए तस्वीरों को फैलाया था। सीसीटीवी कैमरों की जांच से पता चला कि युवती ने इस हरकत को सिर्फ 5 सेकेंड के लिए किया। इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मी वहां ड्यूटी पर थे। शुरुआती जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक कर्मचारी को 5 हजार रुपए जुर्माना करके गुरुद्वारा गढ़ी साहिब गुरदास नंगल में ट्रांसफर कर दिया गया है। युवती ने सोशल मीडिया पर स्टोरी डाल मांगी माफी
SGPC की तरफ से एक्शन लिए जाने के बाद अर्चना मकवाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी डाल माफी मांगी है। अर्चना ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कुछ पोस्ट नहीं किया था। उन्हें जानकारी नहीं थी कि गुरुद्वारा साहिब के अंदर योग करना गलत है। वे सिर्फ सम्मान दे रही थी और किसी को आहत नहीं करना चाहती थी। मैं इस गलती के लिए माफी मांगती हूं। वादा करती हूं कि भविष्य में कभी ऐसा नहीं करूंगी। मेरी माफी को स्वीकार किया जाए। मुझे समझने के लिए धन्यवाद। अर्चना मकवाना का सोशल मीडिया पर डाला माफीनामा… पंजाब | दैनिक भास्कर