हरियाणा की फैमिली आईडी में अब जुड़ सकेंगे सही नाम:हटा सकेंगे गलत दर्ज नाम, परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण ने शुरू किया प्रावधान

हरियाणा की फैमिली आईडी में अब जुड़ सकेंगे सही नाम:हटा सकेंगे गलत दर्ज नाम, परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण ने शुरू किया प्रावधान

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण ने फैमिली आईडी में जुड़े गलत नामों को हटाने तथा सही नामों को जोड़ने का प्रावधान शुरू कर दिया। प्रदेश सरकार के पाससामान्य फीडबैक के आधार पर कुछ शिकायतें आ रही थी। इसलिए इस प्रक्रिया को चालू किया है ताकि किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या ना रहे। परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कोर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला के अनुसार फैमिली आईडी में त्रुटियां कोई नहीं रहनी चाहिए, अगर है तो उनका प्रशासन तुरंत समाधान करें, इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। नागरिक अपने खुद के मोबाइल फोन से merapariavar.hariyana.gov.in की सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। 30 दिन के अंदर अंदर सारी प्रक्रिया पूरी करके व्यक्ति का नाम जोड़ना या हटाना पूर्ण कर दिया जाएगा। इस प्रकार खुद भी कर सकते हैं प्रक्रिया
1. मेरा परिवार लॉगिन करें एवं अवांछित हटाने का विकल्प चुनें।
2. यदि आप स्वयं को वर्तमान फैमिली आईडी से हटाना चाहते हैं तो स्वयं को अवांछित के रूप में चिह्नित करें। आपसे संबंधित सभी सदस्य अवांछित के रूप में चिह्नित किए जाएंगे।
3. यदि आप वर्तमान फैमिली आईडी में बने रहना चाहते हैं तो स्वयं को आवश्यक के रूप में चिह्नित करें। आपसे सीधे जुड़े सभी सदस्य स्वचालित रूप से आवश्यक के रूप में चिन्हित हो जाएंगे।
4. वह सभी सदस्य जो आपसी संबंध नहीं है दिखाए जाएंगे उन्हें आवश्यक या अवांछित के रूप में चिह्नित करें। ताकि उन्हें वर्तमान फैमिली आईडी में बनाए रखें या हटा दें।
5. नीचे दिए गए घोषणा पत्र को देखें, चिह्नित करें और सबमिट करें।
6. सबमिट करने के बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर KYC सत्यापन के लिए ओटीपी भेजा जाएगा।
7.ओटीपी दर्ज करें और आधार केवाईसी सत्यापन के लिए सबमिट करें।
8. एक बार आधार केवाईसी सत्यापन पूरा होने के बाद आपका अनुरोध सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा और स्क्रीन पर टिकट नंबर प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदेश में हैं कितनी फैमिली प्रदेश में फैमिली : 76,78,925 प्रदेश में फैमिली सदस्य : 2,92,94,725 हरियाणा में परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण ने फैमिली आईडी में जुड़े गलत नामों को हटाने तथा सही नामों को जोड़ने का प्रावधान शुरू कर दिया। प्रदेश सरकार के पाससामान्य फीडबैक के आधार पर कुछ शिकायतें आ रही थी। इसलिए इस प्रक्रिया को चालू किया है ताकि किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या ना रहे। परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कोर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला के अनुसार फैमिली आईडी में त्रुटियां कोई नहीं रहनी चाहिए, अगर है तो उनका प्रशासन तुरंत समाधान करें, इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। नागरिक अपने खुद के मोबाइल फोन से merapariavar.hariyana.gov.in की सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। 30 दिन के अंदर अंदर सारी प्रक्रिया पूरी करके व्यक्ति का नाम जोड़ना या हटाना पूर्ण कर दिया जाएगा। इस प्रकार खुद भी कर सकते हैं प्रक्रिया
1. मेरा परिवार लॉगिन करें एवं अवांछित हटाने का विकल्प चुनें।
2. यदि आप स्वयं को वर्तमान फैमिली आईडी से हटाना चाहते हैं तो स्वयं को अवांछित के रूप में चिह्नित करें। आपसे संबंधित सभी सदस्य अवांछित के रूप में चिह्नित किए जाएंगे।
3. यदि आप वर्तमान फैमिली आईडी में बने रहना चाहते हैं तो स्वयं को आवश्यक के रूप में चिह्नित करें। आपसे सीधे जुड़े सभी सदस्य स्वचालित रूप से आवश्यक के रूप में चिन्हित हो जाएंगे।
4. वह सभी सदस्य जो आपसी संबंध नहीं है दिखाए जाएंगे उन्हें आवश्यक या अवांछित के रूप में चिह्नित करें। ताकि उन्हें वर्तमान फैमिली आईडी में बनाए रखें या हटा दें।
5. नीचे दिए गए घोषणा पत्र को देखें, चिह्नित करें और सबमिट करें।
6. सबमिट करने के बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर KYC सत्यापन के लिए ओटीपी भेजा जाएगा।
7.ओटीपी दर्ज करें और आधार केवाईसी सत्यापन के लिए सबमिट करें।
8. एक बार आधार केवाईसी सत्यापन पूरा होने के बाद आपका अनुरोध सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा और स्क्रीन पर टिकट नंबर प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदेश में हैं कितनी फैमिली प्रदेश में फैमिली : 76,78,925 प्रदेश में फैमिली सदस्य : 2,92,94,725   हरियाणा | दैनिक भास्कर