हिमाचल के शिमला में हरियाणा नंबर की गाड़ी के बाहर लटककर एक युवती इंस्टाग्राम रील बनाती नजर आई। वह कार के बाहर लटक गई और पिछली सीट पर बैठा युवक उसकी वीडियो बनाता रहा। तभी पीछे से चल रहे किसी व्यक्ति ने भी उनकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी। शिमला पुलिस तक यह रील पहुंची तो इस गाड़ी का चालान काट दिया गया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह HR-26-EQ-9570 नंबर गाड़ी में हरियाणा के कुछ युवक-युवतियां शिमला से छराबड़ा सड़क पर जा रहे थे। जिसमें युवती चलती गाड़ी में खिड़की से बाहर लटकी हुई थी। इस दौरान ड्राइवर सड़क पर ओवरटेक की कोशिश करता नजर आ रहा है। आगे ट्रक चल रहा है। ऐसे में तीखे मोड़ वाली सड़क पर युवती की यह हरकत उसकी जान को जोखिम में डाल सकता था। वहीं पंजाब के लुधियाना में भी रात में एक इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर के रील बनाते का वीडियो सामने आया। जिसमें वह रात को तेज स्पीड में हाथ छोड़ बाइक चला रहा है। एक्सरसाइज कर रहा है। लुधियाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवती की रील बनाते के PHOTOS.. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के मामले निरंतर सामने आ रहे
शिमला के अलावा मनाली, कुल्लू, सोलन, कंडाघाट इत्यादि क्षेत्रों में भी पर्यटकों द्वारा ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाते हुए इस तरह के वीडियो बनाने के मामले निरंतर सामने आ रही है। ढली पुलिस थाना के एसएचओ त्रिलोचन नेगी ने बताया कि गाड़ी का चालान कर दिया गया है। उन्होंने शिमला आने वाले टूरिस्टों से आग्रह किया कि इस तरह से अपनी जान को जोखिम में न डाले। लुधियाना में आधी रात रील बनाई
पंजाब के लुधियाना में एक जिम इन्फ्लुएंसर की सोशल मीडिया पर रील काफी वायरल हुई। वह आधी रात को सड़कों पर जिम एक्सरसाइज करता है और रील बनाता है। घंटाघर के सामने एलिवेटेड पुल पर भी उसने टी-शर्ट उतार कर रील बनाई। वह हाथ छोड़कर बाइक चलाता वीडियो में नजर आया। वीडियो में एक जगह वह अंडर ब्रिज के अंदर पुश-अप लगा रहा है। ट्रैफिक पुलिस के सीनियर अधिकारियों की संज्ञान में जब उक्त मामला आया तो उन्होंने तुरंत उसका चालान काटने के आदेश दिए। सोमवार को पूरा दिन पुलिस इस जिम इन्फ्लुएंसर की तलाश में लगी रही। युवक की रील बनाने के PHOTOS… पुलिस ने इंस्टाग्राम ID से ढूंढकर पकड़ा
देर शाम उक्त युवक को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने युवक की कावासाकी निंजा बाइक भी जब्त कर ली है। इस जिम इन्फ्लुएंसर की इंस्टाग्राम ID पुलिस ने सर्च की तो पूरा मामले सुलझ गया। ट्रैफिक जोन इंचार्ज दीपक ने बताया कि लगातार ट्रफिक पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर है। यदि कोई नियमों के विपरित जाकर वाहन चलाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। हिमाचल के शिमला में हरियाणा नंबर की गाड़ी के बाहर लटककर एक युवती इंस्टाग्राम रील बनाती नजर आई। वह कार के बाहर लटक गई और पिछली सीट पर बैठा युवक उसकी वीडियो बनाता रहा। तभी पीछे से चल रहे किसी व्यक्ति ने भी उनकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी। शिमला पुलिस तक यह रील पहुंची तो इस गाड़ी का चालान काट दिया गया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह HR-26-EQ-9570 नंबर गाड़ी में हरियाणा के कुछ युवक-युवतियां शिमला से छराबड़ा सड़क पर जा रहे थे। जिसमें युवती चलती गाड़ी में खिड़की से बाहर लटकी हुई थी। इस दौरान ड्राइवर सड़क पर ओवरटेक की कोशिश करता नजर आ रहा है। आगे ट्रक चल रहा है। ऐसे में तीखे मोड़ वाली सड़क पर युवती की यह हरकत उसकी जान को जोखिम में डाल सकता था। वहीं पंजाब के लुधियाना में भी रात में एक इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर के रील बनाते का वीडियो सामने आया। जिसमें वह रात को तेज स्पीड में हाथ छोड़ बाइक चला रहा है। एक्सरसाइज कर रहा है। लुधियाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवती की रील बनाते के PHOTOS.. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के मामले निरंतर सामने आ रहे
शिमला के अलावा मनाली, कुल्लू, सोलन, कंडाघाट इत्यादि क्षेत्रों में भी पर्यटकों द्वारा ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाते हुए इस तरह के वीडियो बनाने के मामले निरंतर सामने आ रही है। ढली पुलिस थाना के एसएचओ त्रिलोचन नेगी ने बताया कि गाड़ी का चालान कर दिया गया है। उन्होंने शिमला आने वाले टूरिस्टों से आग्रह किया कि इस तरह से अपनी जान को जोखिम में न डाले। लुधियाना में आधी रात रील बनाई
पंजाब के लुधियाना में एक जिम इन्फ्लुएंसर की सोशल मीडिया पर रील काफी वायरल हुई। वह आधी रात को सड़कों पर जिम एक्सरसाइज करता है और रील बनाता है। घंटाघर के सामने एलिवेटेड पुल पर भी उसने टी-शर्ट उतार कर रील बनाई। वह हाथ छोड़कर बाइक चलाता वीडियो में नजर आया। वीडियो में एक जगह वह अंडर ब्रिज के अंदर पुश-अप लगा रहा है। ट्रैफिक पुलिस के सीनियर अधिकारियों की संज्ञान में जब उक्त मामला आया तो उन्होंने तुरंत उसका चालान काटने के आदेश दिए। सोमवार को पूरा दिन पुलिस इस जिम इन्फ्लुएंसर की तलाश में लगी रही। युवक की रील बनाने के PHOTOS… पुलिस ने इंस्टाग्राम ID से ढूंढकर पकड़ा
देर शाम उक्त युवक को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने युवक की कावासाकी निंजा बाइक भी जब्त कर ली है। इस जिम इन्फ्लुएंसर की इंस्टाग्राम ID पुलिस ने सर्च की तो पूरा मामले सुलझ गया। ट्रैफिक जोन इंचार्ज दीपक ने बताया कि लगातार ट्रफिक पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर है। यदि कोई नियमों के विपरित जाकर वाहन चलाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर