हरियाणा की लेडी सरपंच के क्रश सचिन पायलट:वीडियो वायरल हुआ तो बोलीं- लोगों ने गलत मतलब निकाला; खट्‌टर के पैर में दुपट्‌टा फेंक चुकीं

हरियाणा की लेडी सरपंच के क्रश सचिन पायलट:वीडियो वायरल हुआ तो बोलीं- लोगों ने गलत मतलब निकाला; खट्‌टर के पैर में दुपट्‌टा फेंक चुकीं

हरियाणा की लेडी सरपंच नैना झोरड़ के क्रश राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट हैं। नैना का कहना है कि वह कभी सचिन पायलट से मिली तो नहीं, लेकिन 14 साल की उम्र से उन्हें पसंद करती थी। वह सौम्य, सहज, सुंदर और शांत हैं। मुझे कभी सचिन पायलट से मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन मिलूंगी जरूर। नैना का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में नैना ने इस पर सफाई दी कि पर्सनैलिटी के तौर पर सचिन अच्छे लगते हैं, लोग इसे गलत तरीके से ले रहे हैं कि सचिन का तलाक हो गया तो उनसे शादी कर लो। ऐसे तो कोई सलमान खान को पसंद करे तो क्या उससे शादी कर ले। लोगों की सोच अच्छी होनी चाहिए। नैना इस वक्त इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से जुड़ी हुई हैं। उन्हें सिरसा की महिला विंग का प्रधान बनाया गया है। नैना तब सुर्खियों में आईं थी, जब एक जनसभा के दौरान तत्कालीन CM मनोहर लाल खट्‌टर के पैरों में अपना दुपट्‌टा फेंक दिया था। हालांकि नैना ने मौजूदा CM नायब सैनी की खुलकर तारीफ भी की। पाकिस्तान दुश्मन नहीं, CM सैनी अच्छे नेता
नैना झोरड़ ने कहा कि मुझे घूमने का शौक है। मैं एक बार पाकिस्तान जाना चाहती हूं। पाकिस्तान की आम अवाम भी हमारे जैसी है। मैं पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानती। वह भी बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है। वहीं भाजपा के विरोध पर नैना ने कहा कि मैं किसी दल के खिलाफ नहीं हूं। पूर्व सीएम मनोहर लाल का व्यवहार ठीक नहीं लगा तो इनेलो को समर्थन दे दिया। अब इनेलो के साथ हूं। बार-बार दल बदलना ठीक नहीं है। सीएम सैनी अच्छे राजनेता हैं। खट्‌टर के जनसंवाद कार्यक्रम में गईं थी नैना
नैना ने मई 2023 में सिरसा में मनोहर लाल खट्‌टर के पैरों में दुपट्‌टा फेंका था। यहां मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे थे। तब बणी गांव की सरपंच नैना झोरड़ शिकायत लेकर आई। उसने कहा कि मेरे पति पर झूठा केस दर्ज किया गया है। वहां कुछ बहस हुई और नैना ने अचानक अपना दुपट्टा निकालकर मनोहर के पैरों में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाया। वहीं खट्‌टर ने भी जांच के आदेश दे दिए। नैना का कहना था कि पति पर ही हमला हुआ और उन्हीं पर केस दर्ज कर लिया गया। सचिन पायलट टोंक से MLA, उनका तलाक हो चुका
सचिन पायल राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता हैं। इस वक्त वह टोंक विधानसभा से कांग्रेस के MLA हैं। उनकी शादी जम्मू कश्मीर के मौजूदा CM उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से जनवरी 2004 में हुई थी। सचिन अमेरिका की पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में थे। उसी दौरान उनकी मुलाकात सारा से हुई। जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली। पहले अब्दुल्ला परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। मगर, सचिन पायलट 26 साल की उम्र में दौसा से सबसे युवा सांसद बने तो उन्हें दामाद के रूप में स्वीकार कर लिया गया। हालांकि पिछले साल टोंक विधानसभा से चुनाव लड़ने के एफिडेविट में सचिन ने खुद को तलाकशुदा बताया तो उनके सारा से तलाक होने का खुलासा हुआ था। हरियाणा की लेडी सरपंच नैना झोरड़ के क्रश राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट हैं। नैना का कहना है कि वह कभी सचिन पायलट से मिली तो नहीं, लेकिन 14 साल की उम्र से उन्हें पसंद करती थी। वह सौम्य, सहज, सुंदर और शांत हैं। मुझे कभी सचिन पायलट से मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन मिलूंगी जरूर। नैना का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में नैना ने इस पर सफाई दी कि पर्सनैलिटी के तौर पर सचिन अच्छे लगते हैं, लोग इसे गलत तरीके से ले रहे हैं कि सचिन का तलाक हो गया तो उनसे शादी कर लो। ऐसे तो कोई सलमान खान को पसंद करे तो क्या उससे शादी कर ले। लोगों की सोच अच्छी होनी चाहिए। नैना इस वक्त इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से जुड़ी हुई हैं। उन्हें सिरसा की महिला विंग का प्रधान बनाया गया है। नैना तब सुर्खियों में आईं थी, जब एक जनसभा के दौरान तत्कालीन CM मनोहर लाल खट्‌टर के पैरों में अपना दुपट्‌टा फेंक दिया था। हालांकि नैना ने मौजूदा CM नायब सैनी की खुलकर तारीफ भी की। पाकिस्तान दुश्मन नहीं, CM सैनी अच्छे नेता
नैना झोरड़ ने कहा कि मुझे घूमने का शौक है। मैं एक बार पाकिस्तान जाना चाहती हूं। पाकिस्तान की आम अवाम भी हमारे जैसी है। मैं पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानती। वह भी बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है। वहीं भाजपा के विरोध पर नैना ने कहा कि मैं किसी दल के खिलाफ नहीं हूं। पूर्व सीएम मनोहर लाल का व्यवहार ठीक नहीं लगा तो इनेलो को समर्थन दे दिया। अब इनेलो के साथ हूं। बार-बार दल बदलना ठीक नहीं है। सीएम सैनी अच्छे राजनेता हैं। खट्‌टर के जनसंवाद कार्यक्रम में गईं थी नैना
नैना ने मई 2023 में सिरसा में मनोहर लाल खट्‌टर के पैरों में दुपट्‌टा फेंका था। यहां मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे थे। तब बणी गांव की सरपंच नैना झोरड़ शिकायत लेकर आई। उसने कहा कि मेरे पति पर झूठा केस दर्ज किया गया है। वहां कुछ बहस हुई और नैना ने अचानक अपना दुपट्टा निकालकर मनोहर के पैरों में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाया। वहीं खट्‌टर ने भी जांच के आदेश दे दिए। नैना का कहना था कि पति पर ही हमला हुआ और उन्हीं पर केस दर्ज कर लिया गया। सचिन पायलट टोंक से MLA, उनका तलाक हो चुका
सचिन पायल राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता हैं। इस वक्त वह टोंक विधानसभा से कांग्रेस के MLA हैं। उनकी शादी जम्मू कश्मीर के मौजूदा CM उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से जनवरी 2004 में हुई थी। सचिन अमेरिका की पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में थे। उसी दौरान उनकी मुलाकात सारा से हुई। जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली। पहले अब्दुल्ला परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। मगर, सचिन पायलट 26 साल की उम्र में दौसा से सबसे युवा सांसद बने तो उन्हें दामाद के रूप में स्वीकार कर लिया गया। हालांकि पिछले साल टोंक विधानसभा से चुनाव लड़ने के एफिडेविट में सचिन ने खुद को तलाकशुदा बताया तो उनके सारा से तलाक होने का खुलासा हुआ था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर