पेरिस ओलिंपिक में डिस्क्वालीफाई की गईं पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने राजनीति में आने का ऑफर दिया है। संजय सिंह ने कहा, ‘विनेश फोगाट अगर राजनीति में आना चाहती हैं तो उनका स्वागत है। वह अपनी इच्छा बताएं कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं या राज्यसभा जाना चाहती हैं। BJP इस पर 100 प्रतिशत फैसला लेगी।’ एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में संजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे हैं कि उनके पास विधायकों का संख्या बल नहीं है। वर्ष 2014 से पहले उनके पास संख्या बल भी था। वह बताएं कि तब उन्होंने कितने खिलाड़ियों को राज्यसभा में भेजा था। भाजपा ने योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट को विधानसभा चुनाव लड़ाया था। उस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खिलाड़ियों की याद नहीं आई। उन्होंने खिलाड़ियों के चुनाव में जाकर उनके खिलाफ काम किया। संजय सिंह ने कहा कि शूटर मनु भाकर और सबरजोत सिंह को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेल विभाग ने डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया है। सरकार ने खिलाड़ियों को ओलिंपिक चयन से लेकर मेडल जीतने तक जिस भी प्रकार की सुविधा चाहिए थी, उपलब्ध कराई है। मनु और सरबजोत ने मुख्यमंत्री को कहा कि प्रदेश सरकार की जो खेल नीति है, उससे हमेशा मदद मिली है। चाहे आर्थिक सहायता की बात हो या कैश अवॉर्ड की, हम हमेशा आगे बढ़े हैं। हुड्डा ने कहा था- संख्या होती तो विनेश को राज्यसभा भेजते पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था, ‘कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या पूरी होती तो विनेश को राज्यसभा भेजते। सरकार को गोल्ड विजेता वाला सम्मान देना चाहिए। इस पर विनेश के ताऊ महाबीर फोगाट ने कहा कि गीता को इंस्पेक्टर व बबीता को सब इंस्पेक्टर बनाया था। हमने लड़ाई लड़ी और DSP बनवाया। अब विनेश को क्या राज्यसभा भेजेंगे। दुष्यंत चौटाला कह चुके- सभी 90 विधायक विनेश को राज्यसभा भेजें इससे पहले, हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि सभी 90 विधायकों को एक जुट होकर विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजना चाहिए। जो घटना हमारी बहन विनेश फोगाट के साथ हुई, उसके बाद पूरे देश में दुख का माहौल है कि हमारा एक मेडल हम से रह गया। मैं तो सब 90 विधायकों से आग्रह करूंगा कि हम सबको मिलकर उसको ये सम्मान देना चाहिए कि देश की राज्यसभा में हम उसको भेज सकें। ये खिलाड़ियों का भी सम्मान होगा, ये बेटियों का भी सम्मान होगा। जो सम्मान एक मेडल जीतने का आना था, वो हमारी बहन को हम देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेज तो वो सम्मान मिलेगा। 100 ग्राम वजन ज्यादा निकलने पर डिसक्वालीफाई हुईं विनेश विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में 6 अगस्त को सेमीफाइनल मैच जीता था। सेमीफाइनल तक 3 मैच खेलने के बाद उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना खिलाया गया, जिससे उनका वजन 52.700 किग्रा तक बढ़ गया। वेट वापस 50KG पर लाने के लिए टीम के पास सिर्फ 12 घंटे थे। पूरी टीम रातभर विनेश का वजन कम करने की कोशिश में लगी रही। विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं। विनेश ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। उनके कपड़े भी छोटे कर दिए गए थे। 7 अगस्त को सुबह दोबारा से विनेश के वजन की जांच की गई। विनेश का वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक निकला। इसके बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में लगाई याचिका ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में याचिका लगाकर सिल्वर मेडल की गुहार लगाई। 9 अगस्त को हुई सुनवाई में भारतीय वकील हरीश सॉल्वे ने विनेश को सिल्वर मेडल देने या फिर फाइनल खेलने का चांस देने की अपील की। CAS ने कहा कि पेरिस ओलिंपिक की समाप्ति से पहले विनेश फोगाट की याचिका पर फैसला आने की उम्मीद है। यह ऐसा मामला नहीं है कि जिस पर एक घंटे के अंदर फैसला लिया जा सके। CAS ने यह भी कहा कि विनेश फोगाट ने भी इस मामले में अर्जेंट फैसले की मांग नहीं की है। फिर भी इस प्रक्रिया तो तेजी से निपटाया जाएगा। यह मामला अब सोल आर्बिट्रेटर को भेजा गया है। पेरिस ओलिंपिक में डिस्क्वालीफाई की गईं पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने राजनीति में आने का ऑफर दिया है। संजय सिंह ने कहा, ‘विनेश फोगाट अगर राजनीति में आना चाहती हैं तो उनका स्वागत है। वह अपनी इच्छा बताएं कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं या राज्यसभा जाना चाहती हैं। BJP इस पर 100 प्रतिशत फैसला लेगी।’ एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में संजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे हैं कि उनके पास विधायकों का संख्या बल नहीं है। वर्ष 2014 से पहले उनके पास संख्या बल भी था। वह बताएं कि तब उन्होंने कितने खिलाड़ियों को राज्यसभा में भेजा था। भाजपा ने योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट को विधानसभा चुनाव लड़ाया था। उस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खिलाड़ियों की याद नहीं आई। उन्होंने खिलाड़ियों के चुनाव में जाकर उनके खिलाफ काम किया। संजय सिंह ने कहा कि शूटर मनु भाकर और सबरजोत सिंह को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेल विभाग ने डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया है। सरकार ने खिलाड़ियों को ओलिंपिक चयन से लेकर मेडल जीतने तक जिस भी प्रकार की सुविधा चाहिए थी, उपलब्ध कराई है। मनु और सरबजोत ने मुख्यमंत्री को कहा कि प्रदेश सरकार की जो खेल नीति है, उससे हमेशा मदद मिली है। चाहे आर्थिक सहायता की बात हो या कैश अवॉर्ड की, हम हमेशा आगे बढ़े हैं। हुड्डा ने कहा था- संख्या होती तो विनेश को राज्यसभा भेजते पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था, ‘कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या पूरी होती तो विनेश को राज्यसभा भेजते। सरकार को गोल्ड विजेता वाला सम्मान देना चाहिए। इस पर विनेश के ताऊ महाबीर फोगाट ने कहा कि गीता को इंस्पेक्टर व बबीता को सब इंस्पेक्टर बनाया था। हमने लड़ाई लड़ी और DSP बनवाया। अब विनेश को क्या राज्यसभा भेजेंगे। दुष्यंत चौटाला कह चुके- सभी 90 विधायक विनेश को राज्यसभा भेजें इससे पहले, हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि सभी 90 विधायकों को एक जुट होकर विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजना चाहिए। जो घटना हमारी बहन विनेश फोगाट के साथ हुई, उसके बाद पूरे देश में दुख का माहौल है कि हमारा एक मेडल हम से रह गया। मैं तो सब 90 विधायकों से आग्रह करूंगा कि हम सबको मिलकर उसको ये सम्मान देना चाहिए कि देश की राज्यसभा में हम उसको भेज सकें। ये खिलाड़ियों का भी सम्मान होगा, ये बेटियों का भी सम्मान होगा। जो सम्मान एक मेडल जीतने का आना था, वो हमारी बहन को हम देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेज तो वो सम्मान मिलेगा। 100 ग्राम वजन ज्यादा निकलने पर डिसक्वालीफाई हुईं विनेश विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में 6 अगस्त को सेमीफाइनल मैच जीता था। सेमीफाइनल तक 3 मैच खेलने के बाद उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना खिलाया गया, जिससे उनका वजन 52.700 किग्रा तक बढ़ गया। वेट वापस 50KG पर लाने के लिए टीम के पास सिर्फ 12 घंटे थे। पूरी टीम रातभर विनेश का वजन कम करने की कोशिश में लगी रही। विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं। विनेश ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। उनके कपड़े भी छोटे कर दिए गए थे। 7 अगस्त को सुबह दोबारा से विनेश के वजन की जांच की गई। विनेश का वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक निकला। इसके बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में लगाई याचिका ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में याचिका लगाकर सिल्वर मेडल की गुहार लगाई। 9 अगस्त को हुई सुनवाई में भारतीय वकील हरीश सॉल्वे ने विनेश को सिल्वर मेडल देने या फिर फाइनल खेलने का चांस देने की अपील की। CAS ने कहा कि पेरिस ओलिंपिक की समाप्ति से पहले विनेश फोगाट की याचिका पर फैसला आने की उम्मीद है। यह ऐसा मामला नहीं है कि जिस पर एक घंटे के अंदर फैसला लिया जा सके। CAS ने यह भी कहा कि विनेश फोगाट ने भी इस मामले में अर्जेंट फैसले की मांग नहीं की है। फिर भी इस प्रक्रिया तो तेजी से निपटाया जाएगा। यह मामला अब सोल आर्बिट्रेटर को भेजा गया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में लालू के दामाद चिरंजीव राव का विरोध:रेवाड़ी में चुनावी जनसभा में पूछे सवाल, कार्यकर्ताओं ने युवकों को धक्के देकर निकाला
हरियाणा में लालू के दामाद चिरंजीव राव का विरोध:रेवाड़ी में चुनावी जनसभा में पूछे सवाल, कार्यकर्ताओं ने युवकों को धक्के देकर निकाला हरियाणा की रेवाड़ी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव का चुनावी प्रचार के दौरान विरोध हुआ। गिंदोखर गांव में कुछ युवकों ने उन्हें गांव से वापस जाने के नारे लगाए। इतना ही नहीं उनसे विकास कार्यों को लेकर तीखे सवाल भी पूछे। काफी देर हंगामे के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वाले युवकों को धक्के देकर कार्यक्रम से निकाल दिया। हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए माहौल काफी गहमागहमी वाला हो गया। दरअसल, सोमवार दोपहर को चिरंजीव राव का गिंदोखर गांव के पंचायत घर में कार्यक्रम था। वे चुनाव में खुद को वोट देने की अपील करने के लिए ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे। कार्यक्रम में काफी भीड़ भी थी। तभी गांव गिंदोखर के ही रहने वाले अजय यादव, विकास, प्रवीण, देवेंद्र सहित अन्य युवक भी कार्यक्रम में पहुंच गए। चिरंजीव राव जब ग्रामीणों को संबोधित करने लगे तो युवकों ने गांव के विकास कार्यों को लेकर उनसे तीखे सवाल पूछने शुरू कर दिए। इसके बाद माहौल गरमा गया। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। इस दौरान विरोध करने वाले युवकों ने चिरंजीव को गांव से वापस जाने के लिए नारेबाजी भी की। विरोध करने वाले अजय यादव ने कहा ‘चिरंजीव राव 2019 में विधायक चुने गए थे। इसके बाद पहली बार वह उनके गांव में 26 नवंबर 2023 को आए और गिंदोखर-जाडरा के कच्चे रास्ते का शिलान्यास करके चले गए। विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार नहीं है। इसके बावजूद वह अपने विधायक कोटे से 16 लाख रुपए दिलवाकर इस सड़क का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। लेकिन 10 महीने बाद भी इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। विधायक से जब पूछा गया तो बोले-मेरा काम पैसे दिलवाने का था। हमारी सरकार नहीं है। सरकार आएगी तो बनवा भी देंगे।’ अजय के मुताबिक, हमने विधायक से ये भी पूछा कि हमें ये ही बता दीजिए कि जो 16 लाख रुपए आपने विधायक कोटे से दिलवाए आखिर वो किसके पास गए हैं। लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं था। मेरी पत्नी पूनम गांव की पंचायत में पंच हैं। हमें हमारे जनप्रतिनिधि से गांव के विकास से जुड़े मामले में सवाल पूछने का हक है। उसके बावजूद चिरंजीव राव से जुड़े कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने हमें धक्के देकर कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। 2019 में पहली बार विधायक बने थे चिरंजीव राव बता दें कि चिरंजीव राव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव इसी सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं। 2019 में चिरंजीव राव ने खुद चुनाव लड़ा था। अपने पहले ही चुनाव में चिरंजीव राव ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने दूसरी बार चिरंजीव राव को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।
टिकट घोषित होती ही कांग्रेस में बगावत शुरू:हिसार में बजरंग दास और राम निवास के बदले तेवर, पोस्टर से गायब हुआ सिंबल
टिकट घोषित होती ही कांग्रेस में बगावत शुरू:हिसार में बजरंग दास और राम निवास के बदले तेवर, पोस्टर से गायब हुआ सिंबल हरियाणा में कांग्रेस की पहली सूची जारी होते ही बगावत शुरू हो गई है। हिसार की बरवाला सीट से शुरू हुआ घमासान हिसार पहुंच गया है। हिसार में कांग्रेस से टिकट कटने की आशंका के बीच व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग और हिसार से पूर्व प्रत्याशी राम निवास राड़ा बगावत पर उतर आए हैं। दोनों नेताओं ने अपने पोस्टर पर कांग्रेस नेताओं के फोटो और सिंबल गायब कर दिए हैं। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि हिसार से 22 लोगों ने कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है। बताया जा रहा है कि बगावत करने वाले दोनों नेताओं को आभास हो गया है कि उनका कांग्रेस सूची में कहीं नाम ही नहीं है। इसलिए दोनों नेताओं ने पहले से ही रणनीति बनानी शुरू कर दी है। बजरंग दास गर्ग लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हैं और कांग्रेस की हुड्डा सरकार में कान्फेड के चेयरमैन रह चुके हैं। कांग्रेस नेता की ओर से जारी किया गया पोस्टर सैलजा गुट के राड़ा भी बगावत पर उतरे वहीं रामनिवास राड़ा ओबीसी समाज से आते हैं और सैलजा गुट के माने जाते हैं। पिछले चुनाव में राड़ा ने भाजपा के कमल गुप्ता को अच्छी टक्कर दी थी। वह पिछले 5 साल से चुनाव की तैयारियों में लगे थे। बताया जा रहा है कि राड़ा को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं। राड़ा ने हिसार से पिछला चुनाव लड़ते हुए 33843 वोट हासिल किए थे और 15832 वोटों से डॉ. कमल गुप्ता से हार गए थे। बरवाला में पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला का विरोध हिसार जिले की बरवाला विधानसभा से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। बरवाला के स्थानीय नेता और उनके समर्थक इसका विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को बरवाला हलके के विभिन्न किसान संगठनों के लोग सैकड़ों की संख्या में बसों में सवार होकर कांग्रेस पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में पहुंचे। किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने इस दौरान कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी का घेराव किया। किसानों ने कहा कि चर्चाएं चल रही हैं कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को कांग्रेस पार्टी बरवाला हलके से अपना प्रत्याशी बन सकती है और सभी किसान संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। प्रदेश प्रभारी से मांग की गई थी घोड़ेला को टिकट ना दिया जाए वरना वह विरोध करेंगे।
पानीपत कांग्रेस में बगावत शुरू:शहरी सीट पर पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, ग्रामीण पर विजय जैन लड़ेंगे निर्दलीय; बीजेपी से गए थे दोनों
पानीपत कांग्रेस में बगावत शुरू:शहरी सीट पर पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, ग्रामीण पर विजय जैन लड़ेंगे निर्दलीय; बीजेपी से गए थे दोनों हरियाणा विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन से ठीक एक रात पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसमें पानीपत की शहरी और ग्रामीण सीटों पर भी घोषणा की गई है। शहरी सीट से वरिंदर बुल्ले शाह और ग्रामीण सीट से सचिन कुंडू को मैदान में उतारा है। जिसके बाद कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। यहां शहरी सीट पर दावा ठोक रही पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। साथ ही शहरी सीट पर निर्दलीय लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। इसके अलावा विजय जैन ने भी निर्दलीय तौर पर ही लड़ने का फैसला लिया है। इससे सीधे तौर पर कांग्रेस को ही नुकसान होगा। दोनों नेता बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में गए थे। दोनों को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही पार्टी में शामिल करवाया था। 2013 में निगम पार्षद और 2014 में रोहिता बनीं विधायक
शहर की राजनीति में सुरेंद्र रेवड़ी सक्रिय रहते हैं, लेकिन उन्होंने खुद की बजाय अपनी पत्नी रोहित को चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया। रोहिता रेवड़ी ने 2013 में वार्ड 9 से नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़ा। वे 10400 वोटो से जीतकर सदन में पहुंची। उस वक्त निकाय में यह सबसे बड़ी जीत थी। 2014 में भाजपा ने रोहिता रेवड़ी को शहरी विधानसभा से टिकट दिया। कांग्रेस से वरिंद्र सिंह बुल्ले शाह चुनाव मैदान में थे। रोहिता रेवड़ी ने शहरी विधानसभा से 92767 वोट हासिल किए, जबकि बुल्ले शाह को 39 036 वोट मिले। रोहिता रेवड़ी ने 53721 वोटो से वरिंदर शाह को हरा दिया था। उसे समय करीब 68 प्रतिशत वोट रोहित को मिले थे। वोट प्रतिशत में रोहिता रेवड़ी की जीत प्रदेश में बड़ी बताई गई थी। हैदराबादी बिरादरी के हैं 20 हजार से ज्यादा वोट
पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी के पति सुरेंद्र रेवड़ी यार्न व्यापारी हैं और लंबे समय तक यार्न डीलर एसोसिएशन की कमान संभाली है। वे समाजसेवा में भी आगे रहते हैं। रेवाड़ी हैदराबादी बिरादरी से संबंध रखती हैं। पानीपत शहर में हैदराबादी बिरादरी के 15 से 16000 वोट बताए जा रहे हैं। पूरी बिरादरी राजनीतिक मामलों में एकजुट रहती है।