हरियाणा के BJP विधायक ने SE को फटकारा:लाइट गुल हुई तो फोन किया, बोले– अधिकारियों ने ड्रामा बना दिया, CM से बात करूंगा

हरियाणा के BJP विधायक ने SE को फटकारा:लाइट गुल हुई तो फोन किया, बोले– अधिकारियों ने ड्रामा बना दिया, CM से बात करूंगा

हरियाणा में भाजपा विधायक तूफान-बारिश से बिजली सप्लाई ठप होने पर बिजली निगम के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (SE) पर भड़क उठे। जब लोगों ने बिजली के लिए जाम लगा दिया तो बड़खल से विधायक धनेश अदलखा ने कॉल कर SE जितेंद्र ढुल को जमकर फटकारा। विधायक ने कहा कि अधिकारियों ने ड्रामा बना रखा है। SDO ने फोन बंद कर दिया। मुझे आधे घंटे में लाइट ठीक चाहिए। विधायक ने कहा कि मैंने निगम के MD से बात कर ली है, अब मुख्यमंत्री नायब सैनी से बात करूंगा। हालांकि पूरी बातचीत में SE विधायक को शांत करने की कोशिश करते दिखे। इसका वीडियो सामने आया है। भाजपा विधायक और SE जितेंद्र ढुल के बीच बातचीत पढ़ें… विधायक: बिजली विभाग में सबको कह लिया
SE: आप सुनो आपको आधे घंटा में विधायक: SE साहब मेरी सुन लो, मुझे सीएम से बात करनी पड़ेगी अभी करूंगा। मैंने आपके एमडी को बता दिया है आधे घंटे का समय आपके एमडी ने मांगा है। सीएम साहब से बात करूंगा, ये कोई तरीका थोड़े ना है।
SE: आप सुनो
विधायक: ड्रामा करके रख दिया, एसडीओ ने अपना मोबाइल बंद कर लिया, आप किसी की सुन कर राजी नहीं हो। आपको सोशल मीडिया पर दिख नहीं रहा क्या एक घंटे पहले लोगों ने गांधी चौक पर जाम लगा दिया। SE: मैं आपको बताऊं, मैं 2 दिनों से वहीं हूं
विधायक: पता नही, कैसे वहां हूं। समझ ही नहीं आ रही है। मतलब, आपसे 4 फाल्ट क्लियर नहीं हुए। शहर में अगर थोड़ा और तूफान आ जाता तो तुमसे तो शहर ही नहीं संभलेगा। SE: आप सुनो, आप मेरी पूरी रात की लोकेशन निकलवा कर देख लेना।
विधायक: मैंने क्या करना है लोकेशन का, मैं काम से मतलब रखता हूं। SE: काम ही कर रहे हैं।
विधायक: मैं रिजल्ट में भरोसा करने वाला आदमी हूं, मुझे आध घंटे में रिजल्ट चाहिए। SE: आधा घंटा दीजिए
विधायक: मैं आपके नेहरू ग्राउंड वाले ऑफिस के बाहर बैठा हूं। चाहे 2 घंटे लगे, या 4 घंटे, करके बताओ। लोगों ने जाम लगाया तो विधायक का गुस्सा फूटा
दरअसल, फरीदाबाद में शुक्रवार (16 मई) को तूफान और बारिश आई। इस वजह से शहर में कई जगह बिजली के तार और खंबे गिर गए। जिससे बिजली की सप्लाई बंद हो गई। लोग बिजली अधिकारियों के पास गए लेकिन समस्या हल नहीं हुई। इसके बाद भी शनिवार (17 मई) रात तक लाइट नहीं आई तो वे विधायक धनेश अदलखा के पास पहुंच गए। विधायक ने भी अधिकारियों को फोन किए लेकिन लाइट नहीं आई। इससे लोग भड़क गए और बड़खल में जाम लगा दिया। जिसके बाद विधायक ने अधिकारियों से बात कर लाइट ठीक कराने की कोशिश की। हालांकि उनके कहे मुताबिक लाइट पर सही ढंग से काम नहीं हुआ तो वह भड़क उठे। विधायक ने कहा- विभाग की लापरवाही थी
विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही थी। शनिवार को पूरा दिन निकलने के बाद भी इन लोगो ने कोई कदम नही उठाया, उनको पता चला कि लोग जाम लगा रहे हैं, तो उन्होंने अधिकारियों को फोन लगाया, उन्होंने बिजली निगम के MD से बात की, अधिकारियों को मौके पर लेकर गया और रविवार की रात सुबह 3 बजे तक उस इलाके में लाइट को ठीक कर दिया। पूर्व मंत्री के बेटे को चुनाव हराया था
धनेश अदलखा फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा से 2024 में भाजपा के विधायक बने हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की टिकट काटकर उन्हें भाजपा ने चुनाव लड़ाया था। अदलखा ने पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के बेटे और कांग्रेस के उम्मीदवार विजय प्रताप को हराया था। पिछले 25 सालों से वह हरियाणा की राजनीति से जुड़े हुए हैं। अदलखा पूर्व में हरियाणा राज्य फॉर्मेसी के चेयरमैन रह चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान काउंसिल में भष्ट्राचार के आरोप लगे थे। हांलाकि बाद में पूर्व सीएम मनोहर लाल की तरफ से उनको क्लीन चिट मिल गई थी। हरियाणा में भाजपा विधायक तूफान-बारिश से बिजली सप्लाई ठप होने पर बिजली निगम के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (SE) पर भड़क उठे। जब लोगों ने बिजली के लिए जाम लगा दिया तो बड़खल से विधायक धनेश अदलखा ने कॉल कर SE जितेंद्र ढुल को जमकर फटकारा। विधायक ने कहा कि अधिकारियों ने ड्रामा बना रखा है। SDO ने फोन बंद कर दिया। मुझे आधे घंटे में लाइट ठीक चाहिए। विधायक ने कहा कि मैंने निगम के MD से बात कर ली है, अब मुख्यमंत्री नायब सैनी से बात करूंगा। हालांकि पूरी बातचीत में SE विधायक को शांत करने की कोशिश करते दिखे। इसका वीडियो सामने आया है। भाजपा विधायक और SE जितेंद्र ढुल के बीच बातचीत पढ़ें… विधायक: बिजली विभाग में सबको कह लिया
SE: आप सुनो आपको आधे घंटा में विधायक: SE साहब मेरी सुन लो, मुझे सीएम से बात करनी पड़ेगी अभी करूंगा। मैंने आपके एमडी को बता दिया है आधे घंटे का समय आपके एमडी ने मांगा है। सीएम साहब से बात करूंगा, ये कोई तरीका थोड़े ना है।
SE: आप सुनो
विधायक: ड्रामा करके रख दिया, एसडीओ ने अपना मोबाइल बंद कर लिया, आप किसी की सुन कर राजी नहीं हो। आपको सोशल मीडिया पर दिख नहीं रहा क्या एक घंटे पहले लोगों ने गांधी चौक पर जाम लगा दिया। SE: मैं आपको बताऊं, मैं 2 दिनों से वहीं हूं
विधायक: पता नही, कैसे वहां हूं। समझ ही नहीं आ रही है। मतलब, आपसे 4 फाल्ट क्लियर नहीं हुए। शहर में अगर थोड़ा और तूफान आ जाता तो तुमसे तो शहर ही नहीं संभलेगा। SE: आप सुनो, आप मेरी पूरी रात की लोकेशन निकलवा कर देख लेना।
विधायक: मैंने क्या करना है लोकेशन का, मैं काम से मतलब रखता हूं। SE: काम ही कर रहे हैं।
विधायक: मैं रिजल्ट में भरोसा करने वाला आदमी हूं, मुझे आध घंटे में रिजल्ट चाहिए। SE: आधा घंटा दीजिए
विधायक: मैं आपके नेहरू ग्राउंड वाले ऑफिस के बाहर बैठा हूं। चाहे 2 घंटे लगे, या 4 घंटे, करके बताओ। लोगों ने जाम लगाया तो विधायक का गुस्सा फूटा
दरअसल, फरीदाबाद में शुक्रवार (16 मई) को तूफान और बारिश आई। इस वजह से शहर में कई जगह बिजली के तार और खंबे गिर गए। जिससे बिजली की सप्लाई बंद हो गई। लोग बिजली अधिकारियों के पास गए लेकिन समस्या हल नहीं हुई। इसके बाद भी शनिवार (17 मई) रात तक लाइट नहीं आई तो वे विधायक धनेश अदलखा के पास पहुंच गए। विधायक ने भी अधिकारियों को फोन किए लेकिन लाइट नहीं आई। इससे लोग भड़क गए और बड़खल में जाम लगा दिया। जिसके बाद विधायक ने अधिकारियों से बात कर लाइट ठीक कराने की कोशिश की। हालांकि उनके कहे मुताबिक लाइट पर सही ढंग से काम नहीं हुआ तो वह भड़क उठे। विधायक ने कहा- विभाग की लापरवाही थी
विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही थी। शनिवार को पूरा दिन निकलने के बाद भी इन लोगो ने कोई कदम नही उठाया, उनको पता चला कि लोग जाम लगा रहे हैं, तो उन्होंने अधिकारियों को फोन लगाया, उन्होंने बिजली निगम के MD से बात की, अधिकारियों को मौके पर लेकर गया और रविवार की रात सुबह 3 बजे तक उस इलाके में लाइट को ठीक कर दिया। पूर्व मंत्री के बेटे को चुनाव हराया था
धनेश अदलखा फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा से 2024 में भाजपा के विधायक बने हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की टिकट काटकर उन्हें भाजपा ने चुनाव लड़ाया था। अदलखा ने पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के बेटे और कांग्रेस के उम्मीदवार विजय प्रताप को हराया था। पिछले 25 सालों से वह हरियाणा की राजनीति से जुड़े हुए हैं। अदलखा पूर्व में हरियाणा राज्य फॉर्मेसी के चेयरमैन रह चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान काउंसिल में भष्ट्राचार के आरोप लगे थे। हांलाकि बाद में पूर्व सीएम मनोहर लाल की तरफ से उनको क्लीन चिट मिल गई थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर