हरियाणा के 8 नगर निगमों, 22 नगर पालिका और 4 नगर परिषद के चुनाव की घोषणा कल यानी मंगलवार (4 फरवरी) को होगी। इसे लेकर हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह इसकी घोषणा करेंगे। चुनावों की अधिसूचना से लेकर नतीजों तक पूरी चुनावी प्रक्रिया में लगभग 25 दिन लगेंगे। अभी तह यह तर्क दिया जा रहा था कि विभिन्न दलों के पार्टी कैडर की एक बड़ी संख्या 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में व्यस्त होगी, इस कारण से 5 फरवरी के बाद चुनावों का ऐलान होगा। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं… हरियाणा के 8 नगर निगमों, 22 नगर पालिका और 4 नगर परिषद के चुनाव की घोषणा कल यानी मंगलवार (4 फरवरी) को होगी। इसे लेकर हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह इसकी घोषणा करेंगे। चुनावों की अधिसूचना से लेकर नतीजों तक पूरी चुनावी प्रक्रिया में लगभग 25 दिन लगेंगे। अभी तह यह तर्क दिया जा रहा था कि विभिन्न दलों के पार्टी कैडर की एक बड़ी संख्या 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में व्यस्त होगी, इस कारण से 5 फरवरी के बाद चुनावों का ऐलान होगा। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सीएम से मिले पूर्व चेयरमैन गोयल:उकलाना में धन्यवाद रैली को लेकर की चर्चा; चौटाला के निधन के कारण हो गई थी स्थगित
सीएम से मिले पूर्व चेयरमैन गोयल:उकलाना में धन्यवाद रैली को लेकर की चर्चा; चौटाला के निधन के कारण हो गई थी स्थगित हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। बैठक में उकलाना क्षेत्र के विकास कार्यों, आगामी धन्यवाद रैली और भाजपा के संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। श्रीनिवास गोयल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से उकलाना में धन्यवाद रैली के आयोजन का आग्रह किया, जो पूर्व में ओमप्रकाश चौटाला के निधन के कारण स्थगित कर दी गई थी। मुख्यमंत्री ने रैली के शीघ्र आयोजन पर सहमति जताई, जिसमें क्षेत्र के विकास की महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी। विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा बैठक में क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली और पानी के विकास पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने श्रीनिवास गोयल को उकलाना के समग्र विकास का आश्वासन दिया और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने की बात कही। मुख्यमंत्री और श्रीनिवास गोयल के बीच हुई इस बैठक ने क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगाई है कि आने वाले दिनों में उकलाना हलके में विकास कार्यों की गति तेज होगी। जनता अब मुख्यमंत्री की धन्यवाद रैली में होने वाली घोषणाओं का बेसब्री से इंतजार कर रही है। मुख्यमंत्री ने पार्टी संगठन को दी बधाई मुख्यमंत्री ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में भाजपा का बढ़ता जनाधार आने वाले समय में विकास कार्यों के लिए और अधिक समर्थन जुटाएगा। उन्होंने संगठन को और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। उकलाना की जनता को बड़ी घोषणाओं का इंतजार मुख्यमंत्री और श्रीनिवास गोयल के बीच हुई इस बैठक ने क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगाई है कि आने वाले दिनों में उकलाना हलके में विकास कार्यों की गति तेज होगी। जनता अब मुख्यमंत्री की धन्यवाद रैली में होने वाली घोषणाओं का बेसब्री से इंतजार कर रही है
हरियाणा में AAP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 9 नाम:देवीलाल को हराने वाले पूर्व BJP मंत्री को टिकट; खड़गे का गठबंधन पर बयान से किनारा
हरियाणा में AAP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 9 नाम:देवीलाल को हराने वाले पूर्व BJP मंत्री को टिकट; खड़गे का गठबंधन पर बयान से किनारा हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें भाजपा छोड़कर AAP में आए पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह को हिसार के बरवाला से टिकट दी गई है।
कांग्रेस से गठबंधन की बातचीत टूटने के बाद AAP की यह दूसरी लिस्ट है। कल AAP ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। AAP से गठबंधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बारे में दूसरे नेता बात कर रहे हैं। वही इसके बारे में बताएंगे। वहीं AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हम सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होगा। भाजपा समेत दूसरी कोई पार्टी मुकाबले में नहीं है। AAP की लिस्ट की खास बातें उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल… ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा में AAP-कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ:सीट शेयरिंग पर सहमति न होने से बातचीत टूटी; AAP ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने सोमवार को दोपहर बाद 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। AAP की इस लिस्ट से साफ है कि अब वह इस चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी। पूरी खबर पढ़ें…
डबवाली से गुजरने वाली 18 ट्रेनें 20 जनवरी से रद्द:16 ट्रेनों के रूट में बदलाव, रेलवे लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू
डबवाली से गुजरने वाली 18 ट्रेनें 20 जनवरी से रद्द:16 ट्रेनों के रूट में बदलाव, रेलवे लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू बीकानेर रेलवे डिवीजन ने हनुमानगढ़-डबवाली-बठिंडा रेल मार्ग पर रेलवे लाइन शिफ्टिंग कार्य के कारण यात्री ट्रेनों के संचालन में बड़े बदलाव किए गए हैं। 20 जनवरी से प्रभावी इन बदलावों के तहत कुल 18 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। डबवाली रूट पर चलने वाली 4 प्रमुख ट्रेनें – बठिंडा-अनूपगढ़ पैसेंजर (04771/04772) और सूरतगढ़-बठिंडा पैसेंजर (59719/59720) को 20 जनवरी से 8 फरवरी तक पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, फिरोजपुर-हनुमानगढ़, बठिंडा-सिरसा, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, हनुमानगढ़-सादुलपुर और श्रीगंगानगर-सादुलपुर रूट पर चलने वाली 14 अन्य ट्रेनों को भी विभिन्न तिथियों के लिए रद्द किया गया है। रेलवे ने लंबी दूरी की 8 ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया है, जबकि 8 अन्य ट्रेनों के रूट को छोटा कर दिया गया है। इन ट्रेनों का संचालन डबवाली मार्ग से नहीं होगा। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ट्रेनों की वर्तमान स्थिति की जांच अवश्य कर लें। यह रेलवे लाइन शिफ्टिंग कार्य रेल सेवाओं के आधुनिकीकरण का हिस्सा है, जिससे भविष्य में बेहतर रेल सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।