हरियाणा के सिरसा में महिला ने गाड़ी का 9 हजार रुपए का चालान काटने पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। वह बीच सड़क ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों से भिड़ गई। उसने पुलिस की PCR गाड़ी की चाबी भी निकाल ली। इस दौरान पुलिस कर्मी उससे चाबी मांगते रहे लेकिन उसने उनकी एक ना सुनी। करीब एक घंटे तक चली बहस के बाद आखिर में महिला ने चाबी PCR गाड़ी के बोनट पर फेंक दी। इस पर ट्रैफिक पुलिस पास के ही शहर थाने में पहुंच गई, जहां महिला और उसके परिवार को बुलाया गया। यहां महिला और उसके परिवार ने माफी मांगी। महिला के ट्रैफिक पुलिस से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिरसा में पुलिस और महिला के बीच हुई बातचीत… महिला: आप चालान न करें। हमारा पूरा परिवार साथ में है।
महिला के घरवाले: कोई बात नहीं, आपने चालान कर दिया है। हमें जहां लेकर जाना है, वहां ले जाओ।
पुलिस: आप चाबी अपने पास रखें। गाड़ी यहीं सड़क पर खड़ी रहेगी। जो आपने किया है, वो गलत है। चलो पुलिस थाने में। आपके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।
महिला: लो जी, चाबी ले लो। कोई बात नहीं। परिवार साथ आया है।
पुलिस: नहीं आप चाबी अपने पास रखो। बाद में ले लेंगे। ड्राइवर कहां है, चलो गाड़ी लेकर पुलिस थाने में चलो।
महिला के घरवाले: ना लेने दो। ये चाबी गाड़ी पर रख दो। खुद ले लेंगे।
महिला: आपको चाबी लेनी है तो ठीक है। यहां गाड़ी पर रख रही हूं। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें पूरा मामला… पिकअप गाड़ी से गोगामेड़ी जा रहा था परिवार
पंजाब से एक परिवार के 20 से 25 लोग पिकअप गाड़ी में राजस्थान के गोगामेड़ी में धोक लगाने जा रहे थे जा रहे थे। इन्होंने गाड़ी में 2 स्टोरी बना रखी थीं। जब ये सिरसा शहर में सुभाष चौक पर पहुंचे तो ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की अवहेलना पर उन्हें रोका और साढ़े 9 हजार रुपए का चालान काट दिया। चालान काटने पर भड़का परिवार, महिला ने चाबी निकाली
चालान काटने पर ड्राइवर और परिवार के लोग नाराज हो गए। उनकी पुलिस के साथ काफी कहासुनी हुई। इस बीच एक महिला ने पुलिस पीसीआर की चाबी निकाल ली और चालान वापस लेने की बात कहने लगी। ट्रैफिक पुलिस ने महिला से कई बार चाबी वापस देने की गुजारिश की, लेकिन महिला ने चाबी नहीं लौटाई। उनके बीच करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चला। महिला ने पीसीआर के बोनट पर फेंकी चाबी
बाद में महिला ने चाबी पुलिस को देने के बजाय गाड़ी के बोनट पर फेंक दी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। थाने में पहुंचने पर महिला और उसके परिजनों ने पुलिस से माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। SI बोले- लोडिंग गाड़ी में सवारी नहीं बैठा सकते
शहर थाना पुलिस से एसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि रूटीन में गाड़ी चेकिंग की थी। उसी अनुसार चालान किया है। यह गाड़ी लोडिंग की थी और इसमें सवारी नहीं बैठा सकते। इसमें डबल स्टोरी बनाकर सवारी बैठाई हुई थी। इसलिए चालान किया गया। महिला ने काफी ड्रामा किया। हरियाणा के सिरसा में महिला ने गाड़ी का 9 हजार रुपए का चालान काटने पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। वह बीच सड़क ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों से भिड़ गई। उसने पुलिस की PCR गाड़ी की चाबी भी निकाल ली। इस दौरान पुलिस कर्मी उससे चाबी मांगते रहे लेकिन उसने उनकी एक ना सुनी। करीब एक घंटे तक चली बहस के बाद आखिर में महिला ने चाबी PCR गाड़ी के बोनट पर फेंक दी। इस पर ट्रैफिक पुलिस पास के ही शहर थाने में पहुंच गई, जहां महिला और उसके परिवार को बुलाया गया। यहां महिला और उसके परिवार ने माफी मांगी। महिला के ट्रैफिक पुलिस से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिरसा में पुलिस और महिला के बीच हुई बातचीत… महिला: आप चालान न करें। हमारा पूरा परिवार साथ में है।
महिला के घरवाले: कोई बात नहीं, आपने चालान कर दिया है। हमें जहां लेकर जाना है, वहां ले जाओ।
पुलिस: आप चाबी अपने पास रखें। गाड़ी यहीं सड़क पर खड़ी रहेगी। जो आपने किया है, वो गलत है। चलो पुलिस थाने में। आपके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।
महिला: लो जी, चाबी ले लो। कोई बात नहीं। परिवार साथ आया है।
पुलिस: नहीं आप चाबी अपने पास रखो। बाद में ले लेंगे। ड्राइवर कहां है, चलो गाड़ी लेकर पुलिस थाने में चलो।
महिला के घरवाले: ना लेने दो। ये चाबी गाड़ी पर रख दो। खुद ले लेंगे।
महिला: आपको चाबी लेनी है तो ठीक है। यहां गाड़ी पर रख रही हूं। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें पूरा मामला… पिकअप गाड़ी से गोगामेड़ी जा रहा था परिवार
पंजाब से एक परिवार के 20 से 25 लोग पिकअप गाड़ी में राजस्थान के गोगामेड़ी में धोक लगाने जा रहे थे जा रहे थे। इन्होंने गाड़ी में 2 स्टोरी बना रखी थीं। जब ये सिरसा शहर में सुभाष चौक पर पहुंचे तो ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की अवहेलना पर उन्हें रोका और साढ़े 9 हजार रुपए का चालान काट दिया। चालान काटने पर भड़का परिवार, महिला ने चाबी निकाली
चालान काटने पर ड्राइवर और परिवार के लोग नाराज हो गए। उनकी पुलिस के साथ काफी कहासुनी हुई। इस बीच एक महिला ने पुलिस पीसीआर की चाबी निकाल ली और चालान वापस लेने की बात कहने लगी। ट्रैफिक पुलिस ने महिला से कई बार चाबी वापस देने की गुजारिश की, लेकिन महिला ने चाबी नहीं लौटाई। उनके बीच करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चला। महिला ने पीसीआर के बोनट पर फेंकी चाबी
बाद में महिला ने चाबी पुलिस को देने के बजाय गाड़ी के बोनट पर फेंक दी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। थाने में पहुंचने पर महिला और उसके परिजनों ने पुलिस से माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। SI बोले- लोडिंग गाड़ी में सवारी नहीं बैठा सकते
शहर थाना पुलिस से एसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि रूटीन में गाड़ी चेकिंग की थी। उसी अनुसार चालान किया है। यह गाड़ी लोडिंग की थी और इसमें सवारी नहीं बैठा सकते। इसमें डबल स्टोरी बनाकर सवारी बैठाई हुई थी। इसलिए चालान किया गया। महिला ने काफी ड्रामा किया। पंजाब | दैनिक भास्कर
