हरियाणा में पत्नी से तंग आकर खुदकुशी:पति ने सुसाइड नोट छोड़ा, लिखा- मेरी लाश गांव पहुंचा देना, पत्नी को हाथ न लगाने देना

हरियाणा में पत्नी से तंग आकर खुदकुशी:पति ने सुसाइड नोट छोड़ा, लिखा- मेरी लाश गांव पहुंचा देना, पत्नी को हाथ न लगाने देना

हरियाणा के हिसार में करीब 48 वर्षीय व्यक्ति आत्महत्या कर ली। उसका शव के CRM लॉ कॉलेज की दीवार के पास पेड़ से लटका मिला। उसकी पहचान चंद्रलोक कॉलोनी में रहने वाले शमशेर के तौर पर हुई। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी व उसके भाई को जिम्मेदार बताया। आजाद नगर थाना में मृतक के बेटे नवरत्न के बयान पर पत्नी शीला व उसके भाई सहित अन्य पर केस दर्ज किया है। शव को पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। चंद्रलोक कॉलोनी निवासी नवरत्न ने बताया कि हम तीन भाई-बहन हैं। उनका परिवार 8-10 साल से हिसार में चंद्रालोक कॉलोनी, आजाद नगर मे किराए पर रहता है। उसकी मां ऋषि नगर में एकेडमी मे प्राइवेट नौकरी करती है। वह राजगुरू मार्केट कपड़े की दुकान पर काम करता है। पिता शमशेर नशा करने का आदि था। पिता हर रोज उसकी मां से नशा करने के लिए पैसे मांगता था। कभी कभी पीछे से घर मे अलमारी से रुपए निकाल लेता। इससे पति-पत्नी में झगड़ा रहता था। फोन पर कहा…अब घर नहीं आउंगा
नवरत्न ने बताया कि 15 जून को वह काम पर गया हुआ था। बीती रात को 9 बजे वापस आया तो उसकी मां ने कहा कि तुम्हारे पिता उससे झगड़ा करके बाहर चले गए हैं। पिता ने फोन करके कहा है कि वह अब घर नही आएगा। उसने कहा कि रात 10 बजे उसने पिता को फोन मिलाया, लेकिन पिता ने फोन को नहीं उठाया। उन्होंने सोचा कि देर रात तक पिता घर आ जाएंगे। क्योंकि अक्सर झगड़ा करने के बाद वे बाहर चले जाते थे और देर रात तक वापस आ जाते थे। पुलिस ने दी सुसाइड की सूचना
नवरत्न ने बताया कि सुबह पुलिस का उनके पास फोन आया। उनको बताया कि राजगढ़ रोड पर नहर के पास छज्जू राम कॉलेज की दीवार के नजदीक पेड़ से शमशेर ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या की हुई है। सुसाइड नोट में बताई पीड़ा..लिखा-मेरे पास कोई चारा नहीं
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। इस दौरान शमशेर के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में उसने बताया कि वह मूल रूप से कैथल का रहने वाला था। उसकी पत्नी उससे झगड़ा करती थी और उसके साथ मारपीट करती थी। बार-बार उसे धमकी देती थी। उसके भाई ने भी मुझे मारा और मेरे बच्चों को भी मेरे खिलाफ कर दिया। मेरा मन टूट गया, मेरा किसी भी काम मे मन नही लगता था। बच्चे मुझे कहने लग गए कि आप मर क्यों न जाते। अब मैं क्या करूं, मेरे पास कुछ भी नही बचा। मैं अन्दर टूट गया हूं। मेरे पास आखिरी रास्ता सिर्फ मौत का बचा है। जब लड़की की शादी करी, तो पत्नी बोली- अगर तेरे परिवार को बुलाएगा तो मैं मर जाऊंगी। निवेदन है कि मेरी लाश मेरे गांव में पहुंचा देना। मेरी पत्नी को हाथ तक न लगाने देना। सर जी, हो सके मुझे इंसाफ दिला देना। मेरे पास आखरी रास्ता यही बचा। जो भी मैंने लिखा बिल्कुल सच्चाई है जी, धन्यवाद। हरियाणा के हिसार में करीब 48 वर्षीय व्यक्ति आत्महत्या कर ली। उसका शव के CRM लॉ कॉलेज की दीवार के पास पेड़ से लटका मिला। उसकी पहचान चंद्रलोक कॉलोनी में रहने वाले शमशेर के तौर पर हुई। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी व उसके भाई को जिम्मेदार बताया। आजाद नगर थाना में मृतक के बेटे नवरत्न के बयान पर पत्नी शीला व उसके भाई सहित अन्य पर केस दर्ज किया है। शव को पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। चंद्रलोक कॉलोनी निवासी नवरत्न ने बताया कि हम तीन भाई-बहन हैं। उनका परिवार 8-10 साल से हिसार में चंद्रालोक कॉलोनी, आजाद नगर मे किराए पर रहता है। उसकी मां ऋषि नगर में एकेडमी मे प्राइवेट नौकरी करती है। वह राजगुरू मार्केट कपड़े की दुकान पर काम करता है। पिता शमशेर नशा करने का आदि था। पिता हर रोज उसकी मां से नशा करने के लिए पैसे मांगता था। कभी कभी पीछे से घर मे अलमारी से रुपए निकाल लेता। इससे पति-पत्नी में झगड़ा रहता था। फोन पर कहा…अब घर नहीं आउंगा
नवरत्न ने बताया कि 15 जून को वह काम पर गया हुआ था। बीती रात को 9 बजे वापस आया तो उसकी मां ने कहा कि तुम्हारे पिता उससे झगड़ा करके बाहर चले गए हैं। पिता ने फोन करके कहा है कि वह अब घर नही आएगा। उसने कहा कि रात 10 बजे उसने पिता को फोन मिलाया, लेकिन पिता ने फोन को नहीं उठाया। उन्होंने सोचा कि देर रात तक पिता घर आ जाएंगे। क्योंकि अक्सर झगड़ा करने के बाद वे बाहर चले जाते थे और देर रात तक वापस आ जाते थे। पुलिस ने दी सुसाइड की सूचना
नवरत्न ने बताया कि सुबह पुलिस का उनके पास फोन आया। उनको बताया कि राजगढ़ रोड पर नहर के पास छज्जू राम कॉलेज की दीवार के नजदीक पेड़ से शमशेर ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या की हुई है। सुसाइड नोट में बताई पीड़ा..लिखा-मेरे पास कोई चारा नहीं
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। इस दौरान शमशेर के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में उसने बताया कि वह मूल रूप से कैथल का रहने वाला था। उसकी पत्नी उससे झगड़ा करती थी और उसके साथ मारपीट करती थी। बार-बार उसे धमकी देती थी। उसके भाई ने भी मुझे मारा और मेरे बच्चों को भी मेरे खिलाफ कर दिया। मेरा मन टूट गया, मेरा किसी भी काम मे मन नही लगता था। बच्चे मुझे कहने लग गए कि आप मर क्यों न जाते। अब मैं क्या करूं, मेरे पास कुछ भी नही बचा। मैं अन्दर टूट गया हूं। मेरे पास आखिरी रास्ता सिर्फ मौत का बचा है। जब लड़की की शादी करी, तो पत्नी बोली- अगर तेरे परिवार को बुलाएगा तो मैं मर जाऊंगी। निवेदन है कि मेरी लाश मेरे गांव में पहुंचा देना। मेरी पत्नी को हाथ तक न लगाने देना। सर जी, हो सके मुझे इंसाफ दिला देना। मेरे पास आखरी रास्ता यही बचा। जो भी मैंने लिखा बिल्कुल सच्चाई है जी, धन्यवाद।   हरियाणा | दैनिक भास्कर