हरियाणा में पानीपत ग्रामीण सीट से नवनिर्वाचित BJP विधायक महिपाल ढांडा ने गर्म तेवर दिखाए हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने यह चेतावनी उन अधिकारियों को दी है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की मदद की। मीडिया से बात करते हुए महिपाल ढांडा ने कहा, ‘प्रशासन में कुछ लोग तेवर बदल रहे थे। कुछ अधिकारी भी तेवर बदल रहे थे। मैं 15 साल में पहली बार बोल रहा हूं- बख्शेंगे नहीं, जिन लोगों ने चीटिंग की है, बदतमीजी की है, बेईमानी की है। ऐसे लोग टिप्स पर हैं।’ महिपाल ढांडा यहीं नहीं रुके। उन्होंने अफसरों को लेकर आगे कहा, ‘उन्हें (अधिकारियों को) लगता था कि कांग्रेस की सरकार आ रही है, इसलिए पानी भरने चले गए थे। पानी भरने वालों… बख्शेंगे नहीं तुम्हें, ध्यान रखना।’ पानीपत ग्रामीण से लगातार तीसरी बार जीते महिपाल ढांडा
बता दें कि BJP के महिपाल ढांडा ने पानीपत ग्रामीण सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने 2024 का विधानसभा चुनाव 50212 वोटों से जीता है। इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सचिन कुंडू को हराया है। महिपाल ढांडा को 101079 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सचिन कुंडू को 50867 वोट मिले। इससे पहले भी महिपाल ढांडा भाजपा की टिकट पर ही 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव लड़े और जीते। ढांडा से पहले ये नवनिर्वाचित विधायक भी धमकियां दे चुके बड़खल के विधायक बोले- काम करो, नहीं तो सस्पेंड कर दूंगा
बड़खल विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक धनेश अदलखा ने गुरुवार को अधिकारियों को धमकाया। अधिकारियों के साथ बैठक में धनेश अदलखा ने कहा, ‘तुम लोगों ने क्या *$ल्लागिरी की हुई है। 5 साल तक मुझसे झूठ मत बोलना। मैं विधायक रहूं या न रहूं, किसी को नहीं छोड़ूंगा। जब तक मैं यहां हूं, सब पर नजर रखूंगा।’ साथ ही उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से भी कहा, ‘सभी अधिकारी अपने काम में सुधार लाएं वरना अगर उनके काम में कोई कमी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि उन्हें सस्पेंड भी कर दूंगा।’ गोकुल सेतिया बोले- बंदे बन जाओ
वहीं, सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने विधायक बनते ही अफसरों को सख्त मैसेज दिया। गुरुवार को गोकुल सेतिया ने तहसीलदार को फोन कर पटवारी की शिकायत की। गोकुल सेतिया ने कहा कि पटवारी इंतकाल के लिए चक्कर कटवा रहा है। इसके लिए 10 हजार रुपए भी लिए। गोकुल ने कहा, ‘अब मैं विधायक हूं और अब ऐसा नहीं चलेगा। इनको बोल दो बंदे बन जाओ और अब इस तरीके का काम किया तो सरकार बेशक नहीं है।’ सेतिया ने तहसीलदार को इशारों में कहा कि अगर ऐसे चलेगा तो वह एंटी करप्शन ब्यूरो के साथ रेड करवाएंगे, नहीं तो खुद भी आकर चेक करेंगे। इससे पहले गोकुल ने एक नंबर जारी कर पानी की समस्या का हल करवाने की बात कही थी। गोकुल ने दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। गोकुल सेतिया सिरसा सीट से गोपाल कांडा को हराकर विधायक बने हैं। विधायकों की धमकी से संबंधित पूरी खबरें पढ़ें… हरियाणा के नए BJP विधायक ने अधिकारियों को धमकाया:बोले- काम करो वर्ना छोडूंगा नहीं, सस्पेंड कर दूंगा, 5 साल मुझसे झूठ मत बोलना हरियाणा कांग्रेस MLA अधिकारी से बोले-बंदे बन जाओ:तहसीलदार से कहा- पटवारी ने इंतकाल के 10 हजार लिए, ऐसे चला तो रेड करूंगा हरियाणा में पानीपत ग्रामीण सीट से नवनिर्वाचित BJP विधायक महिपाल ढांडा ने गर्म तेवर दिखाए हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने यह चेतावनी उन अधिकारियों को दी है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की मदद की। मीडिया से बात करते हुए महिपाल ढांडा ने कहा, ‘प्रशासन में कुछ लोग तेवर बदल रहे थे। कुछ अधिकारी भी तेवर बदल रहे थे। मैं 15 साल में पहली बार बोल रहा हूं- बख्शेंगे नहीं, जिन लोगों ने चीटिंग की है, बदतमीजी की है, बेईमानी की है। ऐसे लोग टिप्स पर हैं।’ महिपाल ढांडा यहीं नहीं रुके। उन्होंने अफसरों को लेकर आगे कहा, ‘उन्हें (अधिकारियों को) लगता था कि कांग्रेस की सरकार आ रही है, इसलिए पानी भरने चले गए थे। पानी भरने वालों… बख्शेंगे नहीं तुम्हें, ध्यान रखना।’ पानीपत ग्रामीण से लगातार तीसरी बार जीते महिपाल ढांडा
बता दें कि BJP के महिपाल ढांडा ने पानीपत ग्रामीण सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने 2024 का विधानसभा चुनाव 50212 वोटों से जीता है। इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सचिन कुंडू को हराया है। महिपाल ढांडा को 101079 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सचिन कुंडू को 50867 वोट मिले। इससे पहले भी महिपाल ढांडा भाजपा की टिकट पर ही 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव लड़े और जीते। ढांडा से पहले ये नवनिर्वाचित विधायक भी धमकियां दे चुके बड़खल के विधायक बोले- काम करो, नहीं तो सस्पेंड कर दूंगा
बड़खल विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक धनेश अदलखा ने गुरुवार को अधिकारियों को धमकाया। अधिकारियों के साथ बैठक में धनेश अदलखा ने कहा, ‘तुम लोगों ने क्या *$ल्लागिरी की हुई है। 5 साल तक मुझसे झूठ मत बोलना। मैं विधायक रहूं या न रहूं, किसी को नहीं छोड़ूंगा। जब तक मैं यहां हूं, सब पर नजर रखूंगा।’ साथ ही उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से भी कहा, ‘सभी अधिकारी अपने काम में सुधार लाएं वरना अगर उनके काम में कोई कमी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि उन्हें सस्पेंड भी कर दूंगा।’ गोकुल सेतिया बोले- बंदे बन जाओ
वहीं, सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने विधायक बनते ही अफसरों को सख्त मैसेज दिया। गुरुवार को गोकुल सेतिया ने तहसीलदार को फोन कर पटवारी की शिकायत की। गोकुल सेतिया ने कहा कि पटवारी इंतकाल के लिए चक्कर कटवा रहा है। इसके लिए 10 हजार रुपए भी लिए। गोकुल ने कहा, ‘अब मैं विधायक हूं और अब ऐसा नहीं चलेगा। इनको बोल दो बंदे बन जाओ और अब इस तरीके का काम किया तो सरकार बेशक नहीं है।’ सेतिया ने तहसीलदार को इशारों में कहा कि अगर ऐसे चलेगा तो वह एंटी करप्शन ब्यूरो के साथ रेड करवाएंगे, नहीं तो खुद भी आकर चेक करेंगे। इससे पहले गोकुल ने एक नंबर जारी कर पानी की समस्या का हल करवाने की बात कही थी। गोकुल ने दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। गोकुल सेतिया सिरसा सीट से गोपाल कांडा को हराकर विधायक बने हैं। विधायकों की धमकी से संबंधित पूरी खबरें पढ़ें… हरियाणा के नए BJP विधायक ने अधिकारियों को धमकाया:बोले- काम करो वर्ना छोडूंगा नहीं, सस्पेंड कर दूंगा, 5 साल मुझसे झूठ मत बोलना हरियाणा कांग्रेस MLA अधिकारी से बोले-बंदे बन जाओ:तहसीलदार से कहा- पटवारी ने इंतकाल के 10 हजार लिए, ऐसे चला तो रेड करूंगा हरियाणा | दैनिक भास्कर