कपूरथला में फायरिंग मामले में आरोपियों की फोटो जारी:बाइक चोरी करके गोली चलाने वालों को दी, पुलिस ने की पहचान करने की अपील

कपूरथला में फायरिंग मामले में आरोपियों की फोटो जारी:बाइक चोरी करके गोली चलाने वालों को दी, पुलिस ने की पहचान करने की अपील

कपूरथला में MIC मोबाइल शोरूम पर फायरिंग के मामले में 3 दिन बाद एक नया मोड़ आ गया है। घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग की गई बाइक को चोरी करने वाले दो अन्य संदिग्ध युवकों की फोटो जारी कर वांटेड होने का कहा है। इसकी पुष्टि एसपी डी सरबजीत राय में करते हुए बताया कि उनकी जांच में 2 संदिग्ध युवकों की CCTV के आधार पर फोटो जारी की गई। फोटो में दिख रहे युवकों ने गुरुद्वारा साहिब से बाइक चोरी कर रेल कोच फैक्ट्री के नजदीक फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को सौंपी थी। जिसके बाद उन्होंने वही नजदीक ही पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाया था। जो पेट्रोल पम्प के CCTV में भी नजर आए है। अन्य साथियों ने बाइक चोरी करके दी थी बता दें कि सोमवार सुबह MIC मोबाइल शोरूम पर फायरिंग की घटना में जहां पुलिस ने घटना में उपयोग की गई बाइक के गुरुद्वारा साहिब से चोरी होने के बाद घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई थी। वहीं इस मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि श्यामली वासी गुड़ बेचने वाले युवक सोनू कुमार की बाइक को गुरुद्वारा साहिब से चुराने वाले 2 अन्य युवक है। जिन्होंने बाइक चोरी कर RCF के नजदीक 2 बदमाशों को सौंपी थी। जिसके बाद उन्होंने MIC पर फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया। एसपी ने लोगों से की आरोपियों की पहचान की अपील SP डी सरबजीत राय ने बताया कि उनकी तफ्तीश कई तत्वों के आधार पर जारी है। जांच में यह भी सामने आया है कि गुरुद्वारा साहिब से बाइक चोरी करने वाले आरोपियों की तस्वीर गुरुद्वारा साहिब के नजदीक लगे CCTV में आई है। जिसको जारी कर कपूरथला पुलिस को वांटेड होने की बात कही गई है। पोस्ट में जनता से अपील की गई है कि उक्त युवकों की पहचान सम्बन्धी सूचना कंट्रोलरूम, CIA, और एसपी डी के नंबरों पर गुप्त तौर पर दी जा सकती है। SP डी सरबजीत राय ने यह भी बताया कि गुरुद्वारा साहिब से बाइक चोरी करने और फायरिंग करने वाले आरोपी अलग अलग है। लेकिन उनका आपस में कनेक्शन है। 21 सदस्यों की कमेटी का हुआ गठन दूसरी तरफ फायरिंग की घटना से बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर शहर निवासियों में दहशत है। शहर के गणमान्यों की कल हुई बैठक में 21 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है। उक्त कमेटी के सदस्यों ने आज SSP कपूरथला को एक मांग पत्र दिया है। जिसमें जिला पुलिस से उक्त मामले को जल्द सुलझाने की मांग की गई है। एसएसपी ने दिया आश्वासन कमेटी सदस्यों ने मांग की है कि शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधी जल्द ही जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो शहरवासी कोई बड़ा संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। वहीं कमेटी के सदस्य सुभाष मकरंदी ने बताया कि SSP ने आश्वासन दिया है कि उनकी कई टीमें इस मामले को कई तथ्यों के आधार पर सुलझाने में जुटी हुई है। 2 दिन में आरोपियों को काबू कर मामला सुलझा लिया जाएगा। कपूरथला में MIC मोबाइल शोरूम पर फायरिंग के मामले में 3 दिन बाद एक नया मोड़ आ गया है। घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग की गई बाइक को चोरी करने वाले दो अन्य संदिग्ध युवकों की फोटो जारी कर वांटेड होने का कहा है। इसकी पुष्टि एसपी डी सरबजीत राय में करते हुए बताया कि उनकी जांच में 2 संदिग्ध युवकों की CCTV के आधार पर फोटो जारी की गई। फोटो में दिख रहे युवकों ने गुरुद्वारा साहिब से बाइक चोरी कर रेल कोच फैक्ट्री के नजदीक फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को सौंपी थी। जिसके बाद उन्होंने वही नजदीक ही पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाया था। जो पेट्रोल पम्प के CCTV में भी नजर आए है। अन्य साथियों ने बाइक चोरी करके दी थी बता दें कि सोमवार सुबह MIC मोबाइल शोरूम पर फायरिंग की घटना में जहां पुलिस ने घटना में उपयोग की गई बाइक के गुरुद्वारा साहिब से चोरी होने के बाद घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई थी। वहीं इस मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि श्यामली वासी गुड़ बेचने वाले युवक सोनू कुमार की बाइक को गुरुद्वारा साहिब से चुराने वाले 2 अन्य युवक है। जिन्होंने बाइक चोरी कर RCF के नजदीक 2 बदमाशों को सौंपी थी। जिसके बाद उन्होंने MIC पर फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया। एसपी ने लोगों से की आरोपियों की पहचान की अपील SP डी सरबजीत राय ने बताया कि उनकी तफ्तीश कई तत्वों के आधार पर जारी है। जांच में यह भी सामने आया है कि गुरुद्वारा साहिब से बाइक चोरी करने वाले आरोपियों की तस्वीर गुरुद्वारा साहिब के नजदीक लगे CCTV में आई है। जिसको जारी कर कपूरथला पुलिस को वांटेड होने की बात कही गई है। पोस्ट में जनता से अपील की गई है कि उक्त युवकों की पहचान सम्बन्धी सूचना कंट्रोलरूम, CIA, और एसपी डी के नंबरों पर गुप्त तौर पर दी जा सकती है। SP डी सरबजीत राय ने यह भी बताया कि गुरुद्वारा साहिब से बाइक चोरी करने और फायरिंग करने वाले आरोपी अलग अलग है। लेकिन उनका आपस में कनेक्शन है। 21 सदस्यों की कमेटी का हुआ गठन दूसरी तरफ फायरिंग की घटना से बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर शहर निवासियों में दहशत है। शहर के गणमान्यों की कल हुई बैठक में 21 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है। उक्त कमेटी के सदस्यों ने आज SSP कपूरथला को एक मांग पत्र दिया है। जिसमें जिला पुलिस से उक्त मामले को जल्द सुलझाने की मांग की गई है। एसएसपी ने दिया आश्वासन कमेटी सदस्यों ने मांग की है कि शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधी जल्द ही जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो शहरवासी कोई बड़ा संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। वहीं कमेटी के सदस्य सुभाष मकरंदी ने बताया कि SSP ने आश्वासन दिया है कि उनकी कई टीमें इस मामले को कई तथ्यों के आधार पर सुलझाने में जुटी हुई है। 2 दिन में आरोपियों को काबू कर मामला सुलझा लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर