कांग्रेस नेता और विधायक राव दान सिंह समेत पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 15 करीबी नेताओं के विभिन्न ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद करनाल पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह कानून का अलग मामला है। ईडी को जहां भी गलत गतिविधियों का शक होता है, वहां कार्रवाई करती है। सीएम सैनी ने कहा कि ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है जो कई चीजों का ध्यान रखती है। इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है। कांग्रेस और AAP पर निशाना कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम सैनी ने कहा कि दोनों पार्टियां एक ही पंख की चिड़िया हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां झूठ बोलती हैं और झूठ की राजनीति करती हैं। कांग्रेस और आप झूठ का सहारा लेकर काम कर रही हैं। सतलुज के पानी को लेकर दायर जनहित याचिका पर सीएम ने कहा कि पानी की जरूरत है और हमारे हरियाणा में लाखों एकड़ जमीन उस पानी का इंतजार कर रही है। कुछ लोग वादे तो करते हैं लेकिन अपने वादों से मुकर जाते हैं। हरियाणा की जनता अच्छी तरह समझती है कि कौन दो चेहरे लेकर घूम रहा है। दीपेंद्र हुड्डा के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान पर प्रतिक्रिया दीपेंद्र हुड्डा के ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान पर सीएम सैनी ने टिप्पणी की कि उन्होंने 11 सवाल पूछे हैं और दीपेंद्र हुड्डा को उनका जवाब देना चाहिए। हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के बीच बैठकर खाना खाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि उन्हें अपने कार्यकाल की याद दिलानी चाहिए। सीएम ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा को समझना चाहिए कि अब रोटी खाने का क्या फायदा, जब चिड़ियां चुग गई खेत। कांग्रेस के खिलाफ गांव-गांव जाकर हिसाब देंगे सीएम सैनी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिए हैं कि कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक प्रचार का जवाब गांव-गांव जाकर देंगे। उन्होंने कहा हम अपना हिसाब हर गांव में जाकर देंगे और कांग्रेस को भी अपना हिसाब देना चाहिए। कांग्रेस नेता और विधायक राव दान सिंह समेत पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 15 करीबी नेताओं के विभिन्न ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद करनाल पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह कानून का अलग मामला है। ईडी को जहां भी गलत गतिविधियों का शक होता है, वहां कार्रवाई करती है। सीएम सैनी ने कहा कि ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है जो कई चीजों का ध्यान रखती है। इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है। कांग्रेस और AAP पर निशाना कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम सैनी ने कहा कि दोनों पार्टियां एक ही पंख की चिड़िया हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां झूठ बोलती हैं और झूठ की राजनीति करती हैं। कांग्रेस और आप झूठ का सहारा लेकर काम कर रही हैं। सतलुज के पानी को लेकर दायर जनहित याचिका पर सीएम ने कहा कि पानी की जरूरत है और हमारे हरियाणा में लाखों एकड़ जमीन उस पानी का इंतजार कर रही है। कुछ लोग वादे तो करते हैं लेकिन अपने वादों से मुकर जाते हैं। हरियाणा की जनता अच्छी तरह समझती है कि कौन दो चेहरे लेकर घूम रहा है। दीपेंद्र हुड्डा के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान पर प्रतिक्रिया दीपेंद्र हुड्डा के ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान पर सीएम सैनी ने टिप्पणी की कि उन्होंने 11 सवाल पूछे हैं और दीपेंद्र हुड्डा को उनका जवाब देना चाहिए। हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के बीच बैठकर खाना खाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि उन्हें अपने कार्यकाल की याद दिलानी चाहिए। सीएम ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा को समझना चाहिए कि अब रोटी खाने का क्या फायदा, जब चिड़ियां चुग गई खेत। कांग्रेस के खिलाफ गांव-गांव जाकर हिसाब देंगे सीएम सैनी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिए हैं कि कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक प्रचार का जवाब गांव-गांव जाकर देंगे। उन्होंने कहा हम अपना हिसाब हर गांव में जाकर देंगे और कांग्रेस को भी अपना हिसाब देना चाहिए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
अंबाला में रोडवेज मिनिस्टर की कोठी पर धरना देंगे किसान:हरियाणा-पंजाब में मंत्रियों का करेंगे घेराव, आंदोलन के बीते 105 दिन
अंबाला में रोडवेज मिनिस्टर की कोठी पर धरना देंगे किसान:हरियाणा-पंजाब में मंत्रियों का करेंगे घेराव, आंदोलन के बीते 105 दिन अंबाला में हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) एवं किसान-मजदूर मोर्चा के आह्वान पर किसान कल 28 मई को हरियाणा में परिवहन मंत्री असीम गोयल के अंबाला में स्थित आवास का घेराव करने के साथ-साथ पंजाब में 16 स्थानों पर भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों और अन्य नेताओं के घरों के सामने धरने देंगे। बता दें कि पंजाब और हरियाणा के किसान मजदूर मोर्चा और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) द्वारा चलाए जा रहे किसान आंदोलन-2 को आज 105 दिन पूरे हो गए हैं। बढ़ते तापमान में भी किसानों के हौंसले बुलंद हैं। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मान लेती,तब तक वे बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे। प्रतिनिधियों से सवाल पूछना अपराध नहीं: किसान किसान नेताओं का कहना है कि लोकतंत्र में अपने प्रतिनिधियों से सवाल पूछना कोई अपराध नहीं है। पंजाब सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी को भाजपा की बी टीम बन खेलने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। किसानों ने कहा कि हरियाणा में भी परिवहन मंत्री असीम गोयल के अलावा अन्य मंत्रियों का भी दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक घेराव किया जाएगा। पंजाब में यहां करेंगे घेराव पटियाला-प्रणीत कौर, मोती महल बठिंडा शहर-परमपाल कौर मलूका फरीदकोट-हंसराज हंस अमृतसर – तरनजीत संधू खडूर साहिब – मंजीत सिंह मन्ना, मियांविंड निवास पठानकोट – दिनेश बब्बू जालंधर – सुशील रिंकू के घर के सामने होशियारपुर – अनिता सोम प्रकाश का निवास संगरूर – अरविंद खन्ना के घर के सामने लुधियाना – रवनीत सिंह बिट्टू फिरोजपुर – राणा सोढ़ी, ममदोट, फिरोजपुर दो स्थानों पर फतेहगढ़ साहिब – गेजा राम बाल्मीकि आनंदपुर साहिब- सुभाष शर्मा के घर के सामने दादू जोध गांव (अमृतसर) फाजलिका सुनील जाखड़ ममदोट – राणा सोढी बैठक में ये किसान रहे मौजूद इस बैठक में सुखविंदर सिंह सभरा, बलवंत सिंह बेहरामके, गुरध्यान सिंह सिवाना, बीबी सुखविंदर कौर, करनैल सिंह लंग, मंगत सिंह, सुखचैन सिंह हरियाणा, हरनेक सिंह सिद्धुवाल, सतनाम सिंह हरिके व बाज सिंह सांगला समेत अन्य मौजूद रहे।
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड में नए सचिव की तैनाती:2011 बैच के HCS अधिकारी अजय को जिम्मेदारी, जिला परिषद CEO का काम भी देखेंगे
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड में नए सचिव की तैनाती:2011 बैच के HCS अधिकारी अजय को जिम्मेदारी, जिला परिषद CEO का काम भी देखेंगे सरकार ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के नए सचिव की तैनाती कर दी है। यह जिम्मेदारी 2011 बैच के HCS अधिकारी अजय चोपड़ा को दी गई है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। अभी बोर्ड के सचिव का पद खाली था। हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद बोर्ड में सचिव की अजय कुमार के रूप में पहली नियुक्ति है। अजय कुमार बोर्ड सचिव के साथ-साथ CEO जिला परिषद भिवानी का काम भी देखेंगे। HCS अधिकारी अजय चोपड़ा की पहली पोस्टिंग हिसार में बतौर जीएम रोडवेज के तौर पर हुई थी। वे मूल रूप से रोहतक के रहने वाले हैं। इससे पहले वे फतेहाबाद में अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार भी संभाल चुके हैं। कुछ समय पहले इनका ट्रांसफर भिवानी हो गया था। अब वह हरियाणा बोर्ड में अपनी सेवाएं देंगे। सरकार की तरफ से जारी आदेश…
नारनौल में भाजपा पर गरजे सांसद दीपेंद्र हुड्डा:बोले- BJP में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं; ED को आगे कर रही है
नारनौल में भाजपा पर गरजे सांसद दीपेंद्र हुड्डा:बोले- BJP में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं; ED को आगे कर रही है हरियाणा के नारनौल में शनिवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में अनाज मंडी से गुर्जर धर्मशाला तक पदयात्रा की। इस दौरान लोग सवालों की तख्तियां लेकर चल रहे थे। इन पर बीजेपी सरकार हिसाब दो, जवाब दो लिखा था। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को साफ कर देंगे। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पक्की नौकरी लगाना तो दूर, हरियाणा में बीजेपी सरकार पक्की नौकरियों को कच्चे में बदल रही है। अग्निपथ योजना व कौशल रोजगार निगम ने हरियाणा के हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। हमारे 15 सवालों ने बीजेपी सरकार की बोलती बंद कर दी है, क्योंकि उसके पास इन सवालों का जवाब है ही नहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही, इसलिए ईडी को आगे कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने स्थानीय समस्या को उठाते हुए कहा कि नांगल चौधरी में पीने के पानी, नहरी पानी की समस्या है। न नहर में पानी है न अस्पताल में डॉक्टर हैं न स्कूल में टीचर है। पिछले 10 साल में टीचरों की भर्ती नहीं हुई। स्कूलों में ताले लग गये। कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने यहीं महेंद्रगढ़ में कांग्रेस सरकार के समय बने केंद्रीय विश्वविद्यालय में आकर कहा कि वो हिसाब नहीं देंगे, बल्कि कांग्रेस से हिसाब लेंगे। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने ऐलान किया कि जैसे लोकसभा चुनाव में बीजेपी हाफ कर दिया, वैसे ही विधानसभा चुनाव में साफ कर देंगे। उन्होंने प्रदेश में रिकार्ड बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत सरकार ने देश की संसद में बताया है कि देश के 28 प्रदेशों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है। बीजेपी सरकार ने हरियाणा को कौशल निगम के जरिये बिना रिजर्वेशन, बिना पेंशन, बिना मेरिट वाली कच्ची नौकरी की राजधानी बना दिया। अग्निपथ योजना लागू होने से पहले हर साल सेना में हरियाणा से 5500 की पक्की भर्ती होती थी, अब वो घटकर 900 रह गयी, जिसमें से 4 साल बाद 225 ही पक्के होंगे। गृह मंत्रालय के आंकड़े बता रहे हैं कि देश में सबसे ज्यादा नशा, सबसे ज्यादा अपराध आज हरियाणा में है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के नौजवान को बेरोजगारी, नशे, कौशल निगम, अग्निपथ योजना के चंगुल से बचाना है। इस मौके पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक चौधरी मूला राम, प्रदीप राव, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, चंद्रप्रकाश गुर्जर, सृजन यादव और सुरेंद्र नंबरदार सहित अनेक लोग मौजूद थे।