हांसी में देर रात व्यापारियों पर हमला:दुकान में घुसे नकाबपोश युवक, डंडों और बिंडो से किया वॉर, 2 घायल

हांसी में देर रात व्यापारियों पर हमला:दुकान में घुसे नकाबपोश युवक, डंडों और बिंडो से किया वॉर, 2 घायल

हरियाणा के हिसार के हांसी में देर रात चाय की दुकान में घुसकर नकाबपोश युवकों ने व्यापारियों पर डंडों और बिंडो से हमला किया। दो व्यापारियों को चोट लगी। घायल व्यापारियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित चला रहे थे चाय की दुकान जानकारी देते हुए दुकानदार दयानंद ने बताया कि बस स्टैंड के सामने उनकी चाय की दुकान हैं। जहां पर वह चाय, बिस्कुट इत्यादि सामान बेचते हैं। दयानंद ने बताया कि बीती देर रात 11 बजे के क़रीब वह अपनी दुकान पर काम कर रहे थे कि तभी 5 से 7 नकाबपोश युवक हाथों में डंडे लिए हुए थे, वह उनकी दुकान में घुसे और उन पर हमला कर दिया। जिसमें दयानंद और उसका भाई घायल हो गए। दुकानदारों की किसी ने नहीं रंजिश घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी। दयानंद का बेटा मौके पर पहुंचा और घायलों को नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के उन्हें भर्ती कर लिया। दयानंद ने बताया कि उनका किसी से कोई भी झगड़ा नहीं था और ना ही दिन में किसी से कहासुनी हुई। दुकानदार दयानंद ने बताया कि उनकी अशोका टी-स्टाल के नाम से दुकान हैं। उनकी किसी प्रकाश से कोई रंजिश नहीं थी। मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ये अज्ञात नकाबपोश युवक उनकी दुकान में घुसे और उन पर हमला कर दिया। मौके पर डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दी गई। टीम मौके पर पहुंची और उनकी शिकायत सिटी थाने में देने के लिए भेजा। दयानंद के हाथ-पैरों पर और दूसरे व्यक्ति के दोनों हाथों में चोट आई है। हरियाणा के हिसार के हांसी में देर रात चाय की दुकान में घुसकर नकाबपोश युवकों ने व्यापारियों पर डंडों और बिंडो से हमला किया। दो व्यापारियों को चोट लगी। घायल व्यापारियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित चला रहे थे चाय की दुकान जानकारी देते हुए दुकानदार दयानंद ने बताया कि बस स्टैंड के सामने उनकी चाय की दुकान हैं। जहां पर वह चाय, बिस्कुट इत्यादि सामान बेचते हैं। दयानंद ने बताया कि बीती देर रात 11 बजे के क़रीब वह अपनी दुकान पर काम कर रहे थे कि तभी 5 से 7 नकाबपोश युवक हाथों में डंडे लिए हुए थे, वह उनकी दुकान में घुसे और उन पर हमला कर दिया। जिसमें दयानंद और उसका भाई घायल हो गए। दुकानदारों की किसी ने नहीं रंजिश घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी। दयानंद का बेटा मौके पर पहुंचा और घायलों को नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के उन्हें भर्ती कर लिया। दयानंद ने बताया कि उनका किसी से कोई भी झगड़ा नहीं था और ना ही दिन में किसी से कहासुनी हुई। दुकानदार दयानंद ने बताया कि उनकी अशोका टी-स्टाल के नाम से दुकान हैं। उनकी किसी प्रकाश से कोई रंजिश नहीं थी। मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ये अज्ञात नकाबपोश युवक उनकी दुकान में घुसे और उन पर हमला कर दिया। मौके पर डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दी गई। टीम मौके पर पहुंची और उनकी शिकायत सिटी थाने में देने के लिए भेजा। दयानंद के हाथ-पैरों पर और दूसरे व्यक्ति के दोनों हाथों में चोट आई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर