शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) का चुनाव लड़ने के लिए अपनी अयोग्यता के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शिअद को एचएचजीएमसी चुनाव लड़ने के लिए इस आधार पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था, कि वह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (RPA) 1951 के तहत भारत के चुनाव आयोग (ECI) के साथ एक पंजीकृत राजनीतिक दल है। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 19 जनवरी को होने हैं। शिअद की ओर से पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में शिअद ने यह भी अनुरोध किया है कि याचिकाकर्ता पार्टी या उसके प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएं तथा उन्हें विधिवत अधिसूचित चुनावों में भाग लेने के लिए अनुमति दी जाए। शिअद की तरफ से ये दी गई दलील शिअद द्वारा उठाया गया मुख्य मुद्दा यह है कि क्या किसी राजनीतिक दल को, जो अधिनियम के प्रावधानों के तहत पंजीकृत है, केवल राजनीतिक दल के रूप में उसकी मान्यता के आधार पर किसी धार्मिक निकाय के चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराया जा सकता है। 18 सितंबर 2023 के आदेश को रद्द करने के लिए निर्देश मांगे गए हैं, जिसके तहत अधिनियम की धारा 29A के तहत ईसीआई के साथ पंजीकृत राजनीतिक दलों को समूह बनाने से रोक दिया गया है। इस प्रकार उन्हें एचएसजीएमसी के चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। आयोग ने अपनी अधिकारों का दुरुपयोग किया याचिका के अनुसार, ये आदेश जारी करके हरियाणा गुरुद्वारा आयोग के आयुक्त ने न केवल अपनी क्षमता से परे जाकर काम किया है, बल्कि अपने अधिकार क्षेत्र से भी परे जाकर काम किया है। क्यों कि उन्होंने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन अधिनियम 2014 की धारा 10 के तहत निर्धारित योग्यता मानदंडों को दोबारा संशोधित किया है। इस प्रकार 2014 एक्ट की धारा 52 के अनुसार, जो शक्तियां और कार्य राज्य विधानमंडल में निहित हैं, उन्हें गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त द्वारा योग्यता मानदंड निर्धारित करने के लिए हड़प लिया गया, जो केवल प्रतीकों की सूची प्रकाशित करने के लिए सक्षम थे। ये है चुनाव का पूरा शेड्यूल हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव जनवरी 2025 में होने हैं। 19 जनवरी को वोटिंग होगी। इसके ठीक बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी। चुनाव के संबंध में आज (18 दिसंबर) को अधिसूचना प्रकशित होगी। 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 30 दिसम्बर को नामांकनों की स्क्रुटनी की जाएगी।31 दिसम्बर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। 1 जनवरी 2025 को दोबारा जांच के लिए भेजी जाने वाले नामांकन पत्रों की जांच होगी। साथ ही वैलिड नामांकनों की भी सूची जारी की जाएगी। 2 जनवरी को सिंबल अलॉट किए जाएंगे। इसके इलावा पोलिंग स्टेशनों की भी सूची जारी की जाएगी। 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान है। मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी. जिसके बाद उसी दिन रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। EVM से होनी है वोटिंग कुल 40 वार्डों में चुनाव हैं। इसमें कम से कम 25 साल तक के अमृतधारी सिख ही चुनाव लड़ पाएंगे। उसे गुरुमुखी लिपि पढ़नी और लिखनी आनी चाहिए। मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन यानी कि ईवीएम से कराया जाएगा। गुरुद्वारे का वेतनभोगी सेवक, अपनी दाढ़ी या केश को काटने या साफ करने वाले, शराब या नशीले पदार्थों या हलाल मांस का सेवन करने वाले चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इसके अलावा मानसिक रूप से अस्वस्थ, दिवालिया घोषित और नैतिक अधमता से संबंधित किसी अपराध में दोषी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) का चुनाव लड़ने के लिए अपनी अयोग्यता के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शिअद को एचएचजीएमसी चुनाव लड़ने के लिए इस आधार पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था, कि वह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (RPA) 1951 के तहत भारत के चुनाव आयोग (ECI) के साथ एक पंजीकृत राजनीतिक दल है। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 19 जनवरी को होने हैं। शिअद की ओर से पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में शिअद ने यह भी अनुरोध किया है कि याचिकाकर्ता पार्टी या उसके प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएं तथा उन्हें विधिवत अधिसूचित चुनावों में भाग लेने के लिए अनुमति दी जाए। शिअद की तरफ से ये दी गई दलील शिअद द्वारा उठाया गया मुख्य मुद्दा यह है कि क्या किसी राजनीतिक दल को, जो अधिनियम के प्रावधानों के तहत पंजीकृत है, केवल राजनीतिक दल के रूप में उसकी मान्यता के आधार पर किसी धार्मिक निकाय के चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराया जा सकता है। 18 सितंबर 2023 के आदेश को रद्द करने के लिए निर्देश मांगे गए हैं, जिसके तहत अधिनियम की धारा 29A के तहत ईसीआई के साथ पंजीकृत राजनीतिक दलों को समूह बनाने से रोक दिया गया है। इस प्रकार उन्हें एचएसजीएमसी के चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। आयोग ने अपनी अधिकारों का दुरुपयोग किया याचिका के अनुसार, ये आदेश जारी करके हरियाणा गुरुद्वारा आयोग के आयुक्त ने न केवल अपनी क्षमता से परे जाकर काम किया है, बल्कि अपने अधिकार क्षेत्र से भी परे जाकर काम किया है। क्यों कि उन्होंने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन अधिनियम 2014 की धारा 10 के तहत निर्धारित योग्यता मानदंडों को दोबारा संशोधित किया है। इस प्रकार 2014 एक्ट की धारा 52 के अनुसार, जो शक्तियां और कार्य राज्य विधानमंडल में निहित हैं, उन्हें गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त द्वारा योग्यता मानदंड निर्धारित करने के लिए हड़प लिया गया, जो केवल प्रतीकों की सूची प्रकाशित करने के लिए सक्षम थे। ये है चुनाव का पूरा शेड्यूल हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव जनवरी 2025 में होने हैं। 19 जनवरी को वोटिंग होगी। इसके ठीक बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी। चुनाव के संबंध में आज (18 दिसंबर) को अधिसूचना प्रकशित होगी। 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 30 दिसम्बर को नामांकनों की स्क्रुटनी की जाएगी।31 दिसम्बर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। 1 जनवरी 2025 को दोबारा जांच के लिए भेजी जाने वाले नामांकन पत्रों की जांच होगी। साथ ही वैलिड नामांकनों की भी सूची जारी की जाएगी। 2 जनवरी को सिंबल अलॉट किए जाएंगे। इसके इलावा पोलिंग स्टेशनों की भी सूची जारी की जाएगी। 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान है। मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी. जिसके बाद उसी दिन रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। EVM से होनी है वोटिंग कुल 40 वार्डों में चुनाव हैं। इसमें कम से कम 25 साल तक के अमृतधारी सिख ही चुनाव लड़ पाएंगे। उसे गुरुमुखी लिपि पढ़नी और लिखनी आनी चाहिए। मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन यानी कि ईवीएम से कराया जाएगा। गुरुद्वारे का वेतनभोगी सेवक, अपनी दाढ़ी या केश को काटने या साफ करने वाले, शराब या नशीले पदार्थों या हलाल मांस का सेवन करने वाले चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इसके अलावा मानसिक रूप से अस्वस्थ, दिवालिया घोषित और नैतिक अधमता से संबंधित किसी अपराध में दोषी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में घर के बाहर चली गोलियां:छह राउंड फायर, पैसों के लेन-देन से जुड़ा है मामला
करनाल में घर के बाहर चली गोलियां:छह राउंड फायर, पैसों के लेन-देन से जुड़ा है मामला हरियाणा में करनाल के गोंदर गांव में एक घर के बाहर फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार आरोपी एक बाइक पर सवार होकर आया था। जिस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। छह राउंड फायर किए गए। गनीमत रही कि किसी को भी कोई गोली नहीं लगी। फायरिंग की घटना से आसपास के एरिया में दहशत फैल गई। घटना की सूचना के बाद निसिंग पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मौके से गोलियों के छह खोल बरामद कर लिए है। पुलिस ने वीटी करवा दी गई थी। अब पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पैसों के लेन देन से जुड़ा है मामला गोंदर गांव की रणजीत नगर कालोनी में राजबीर सिंह पुत्र साहब सिंह के घर के बाहर गोलियां बरसाई गई। मामला पैसों के लेन देन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों की मांने तो बदमाश स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर आया था। उसने अपने ऊपर चद्दर ओढ़ रखी थी। उसकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। उसने बाइक राजबीर के घर के बाहर रोकी और एक के बाद एक छह फायर कर दिए। गोलियों की आवाज सुनकर घर में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। घर वाले भी बाहर निकले और ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए। जिसके बाद निसिंग पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से गोलियों के छह खोल बरामद किए है। लेटर भी छोड़कर गया है आरोपी जानकारी के मुताबिक, आरोपी बदमाश घर के बाहर एक लेटर भी छोड़कर गया है। जिसमें क्या लिखा हुआ है, वह अभी तक नहीं खुल पाया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। निसिंग थाना के प्रभारी जगदीश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि निसिंग के डेरा रणजीत नगर में हवाई फायरिंग की जानकारी मिली है। मैं अभी बाहर आया हुआ हूं। मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की जाएगी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष की करनाल में अधिकारियों से बैठक:विकास कार्यों और समस्याओं पर चर्चा, डीसी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी होंगे मौजूद
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष की करनाल में अधिकारियों से बैठक:विकास कार्यों और समस्याओं पर चर्चा, डीसी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी होंगे मौजूद हरियाणा के करनाल में आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में डीसी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। यह बैठक जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने और उनकी प्रगति का जायजा लेने के लिए बुलाई गई है। विधानसभा अध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे कि जिले के विकास में कोई बाधा न आए और सभी प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे हों। लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा कि जिले में लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाया जाए। उन्होंने कहा है कि प्रशासन जनता के मुद्दों का शीघ्र समाधान करे और आवश्यक विकास कार्यों को गति प्रदान करे।
करनाल से संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता लापता:लाखों के जेवर व नकदी भी ले गई, 1 साल पहले हुई थी शादी
करनाल से संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता लापता:लाखों के जेवर व नकदी भी ले गई, 1 साल पहले हुई थी शादी हरियाणा में करनाल के निगदू थाना के एक गांव से एक विवाहिता संदिग्ध हालात में लापता हो गई। विवाहिता रात के अंधेरे में अपने साथ घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और 14 हजार रुपए की नकदी भी लेकर गई है। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी को आसपास के क्षेत्र में तलाश की लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया। बाद में पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 1 साल पहले हुई थी शादी शिकायतकर्ता पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश के मलिकपुर बुढेरण की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों बहुत खुश थे और निगदू थाना के एक गांव में रह रहे थे। 14 अक्टूबर की सुबह करीब ढ़ाई बजे उसकी पत्नी अचानक घर से लापता हो गई। उसे सुबह पता चला कि उसकी पत्नी गायब है। उसने आस पड़ोस में भी ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रात को बिना किसी को बताए निकली बाहर, गहने और 14 हजार नकद ले गई शिकायतकर्ता पति ने बताया कि उसकी पत्नी घर की अलमारी में रखी सोने की एक अंगूठी, मंगलसूत्र, कानों की बालियां, नाक की नथनी, पायल और घर में रखे लगभग 14 हजार रुपये लेकर गई है। उसके जाने के बाद रिश्तेदारियों में भी पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी के पास दो मोबाइल सिम कार्ड थे, दोनों ही बंद आ रहे हैं। शिकायत में बताया पत्नी का हुलिया पुलिस को दी गई शिकायत में पति ने अपनी पत्नी का हुलिया भी बताया गया है। उसकी लंबाई 5 फुट 2 इंच है और रंग गोरा बताया गया है। घटना के वक्त वह हरे रंग का सूट पहनकर घर से निकली थी। पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा तो पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की। निगदू थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस जांच अधिकारी जोगिंद्र ने बताया कि महिला के लापता होने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।