हिन्दू नेता गोरा थापर के घर पहुंचे सांसद वड़िंग:संदीप बोले-घटना के वक्त आना चाहिए था,परिवार को नहीं दिया कोई आश्वासन,मीडिया से भी भागे

हिन्दू नेता गोरा थापर के घर पहुंचे सांसद वड़िंग:संदीप बोले-घटना के वक्त आना चाहिए था,परिवार को नहीं दिया कोई आश्वासन,मीडिया से भी भागे

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग कई दिनों बाद शहर में वापस लौटे है। वीरवार रात वह नौघरा स्थित शिव सेना के नेता संदीप गोरा थापर के घर उनका हाल जानने पहुंचे। वड़िंग कुल 5 मिनट थापर के निवास स्थान पर रुके। बिना पानी पीए ही वड़िंग वहां से चले गए। सवालों से घबराए वड़िंग,बिना जवाब दिए निकले पत्रकारों के द्वारा संदीप गोरा थापर के हाल जानने में देरी और शहर में अभी तक सांसद का स्थायी दफ्तर ना होने के सवाल की भनक लगते ही वड़िंग पत्रकारों से किनारा करते हुए चलते बने। बता दें शहर में विपक्ष भी वड़िंग को दफ्तर ना खोले जाने पर लगातार घेर रहा है। घटना के दिन सांसद को शहर में आने चाहिए था-संदीप थापर संदीप थापर गोरा ने कहा कि करीब 3 से 5 मिनट वड़िंग उनके घर पर रुके है। वड़िंग ने पानी तक नहीं पिया। थापर ने कहा कि जिस दिन उन पर निहंगों ने तलवारों से हमला किया था उसी दिन सांसद होने के नाते वड़िंग को लुधियाना में आना चाहिए था। आज भी वड़िंग ने कोई खास बातचीत नहीं की। सिर्फ इतना पूछा कि-आप उनके खिलाफ क्या कुछ बोले थे। थापर ने कहा कि मेरा जवाब था कि फेसबुक और समाचार पत्रों में मेरे द्वारा दिए बयान आज भी रिकार्ड है। यदि मैंने कुछ गलत बोला है तो मुझे बताया जाए। सांसद ने नहीं दिया कोई आर्थिक मदद का आश्वासन पत्रकारों ने थापर से सवाल किया कि-क्या वड़िंग ने परिवार की कोई आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया तो जवाब में थापर ने कहा कि वड़िंग ने परिवार को किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं दिया। बता दें बेशक सांसद गोरा थापर का हाल जानने उनके घर पहुंच गए लेकिन परिवार आज भी सांसद वड़िंग से कही न कही मायूस है। वड़िंग ने 13 दिन बाद पूछा हाल, मन में है पीड़ा-नीरज वर्मा संदीप थापर के साथी हिन्दू नेता नीरज वर्मा ने कहा कि एक सांसद होने के नाते राजा वड़िंग को घटना के तुरंत बाद संदीप गोरा थापर का हाल जानना चाहिए था। सभी लोगों ने वोट देकर उन्हें अपना सांसद बनाया है। लेकिन वड़िंग आज 13 दिन बाद थापर का हाल जान रहे है। इतने दिनों बाद वड़िंग का गोरा थापर के घर आना कही न कही अच्छा संकेत नहीं देती। सभी हिन्दू नेताओं के मन में कही न कही इस बात की पीड़ा है। इस तरह की खानापूर्ति का कोई लाभ नहीं है। परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर हो गया है। परिवार का एकमात्र सहारा संदीप थापर बेड पर पड़े है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग कई दिनों बाद शहर में वापस लौटे है। वीरवार रात वह नौघरा स्थित शिव सेना के नेता संदीप गोरा थापर के घर उनका हाल जानने पहुंचे। वड़िंग कुल 5 मिनट थापर के निवास स्थान पर रुके। बिना पानी पीए ही वड़िंग वहां से चले गए। सवालों से घबराए वड़िंग,बिना जवाब दिए निकले पत्रकारों के द्वारा संदीप गोरा थापर के हाल जानने में देरी और शहर में अभी तक सांसद का स्थायी दफ्तर ना होने के सवाल की भनक लगते ही वड़िंग पत्रकारों से किनारा करते हुए चलते बने। बता दें शहर में विपक्ष भी वड़िंग को दफ्तर ना खोले जाने पर लगातार घेर रहा है। घटना के दिन सांसद को शहर में आने चाहिए था-संदीप थापर संदीप थापर गोरा ने कहा कि करीब 3 से 5 मिनट वड़िंग उनके घर पर रुके है। वड़िंग ने पानी तक नहीं पिया। थापर ने कहा कि जिस दिन उन पर निहंगों ने तलवारों से हमला किया था उसी दिन सांसद होने के नाते वड़िंग को लुधियाना में आना चाहिए था। आज भी वड़िंग ने कोई खास बातचीत नहीं की। सिर्फ इतना पूछा कि-आप उनके खिलाफ क्या कुछ बोले थे। थापर ने कहा कि मेरा जवाब था कि फेसबुक और समाचार पत्रों में मेरे द्वारा दिए बयान आज भी रिकार्ड है। यदि मैंने कुछ गलत बोला है तो मुझे बताया जाए। सांसद ने नहीं दिया कोई आर्थिक मदद का आश्वासन पत्रकारों ने थापर से सवाल किया कि-क्या वड़िंग ने परिवार की कोई आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया तो जवाब में थापर ने कहा कि वड़िंग ने परिवार को किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं दिया। बता दें बेशक सांसद गोरा थापर का हाल जानने उनके घर पहुंच गए लेकिन परिवार आज भी सांसद वड़िंग से कही न कही मायूस है। वड़िंग ने 13 दिन बाद पूछा हाल, मन में है पीड़ा-नीरज वर्मा संदीप थापर के साथी हिन्दू नेता नीरज वर्मा ने कहा कि एक सांसद होने के नाते राजा वड़िंग को घटना के तुरंत बाद संदीप गोरा थापर का हाल जानना चाहिए था। सभी लोगों ने वोट देकर उन्हें अपना सांसद बनाया है। लेकिन वड़िंग आज 13 दिन बाद थापर का हाल जान रहे है। इतने दिनों बाद वड़िंग का गोरा थापर के घर आना कही न कही अच्छा संकेत नहीं देती। सभी हिन्दू नेताओं के मन में कही न कही इस बात की पीड़ा है। इस तरह की खानापूर्ति का कोई लाभ नहीं है। परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर हो गया है। परिवार का एकमात्र सहारा संदीप थापर बेड पर पड़े है।   पंजाब | दैनिक भास्कर