हिमाचल कांग्रेस में वन-मैन, वन पोस्ट सिद्धांत की पैरवी:बोर्ड-निगमों में तैनाती नहीं होने की शिकायत; NSUI-युवा कांग्रेस ने मीटिंग से किया किनारा

हिमाचल कांग्रेस में वन-मैन, वन पोस्ट सिद्धांत की पैरवी:बोर्ड-निगमों में तैनाती नहीं होने की शिकायत; NSUI-युवा कांग्रेस ने मीटिंग से किया किनारा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का नया संगठन खड़ा करने के लिए 2 राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी शिमला भेज रखे हैं। दोनों सचिव विदित चौधरी और चेतन चौहान 2 दिन से प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों से राजीव भवन शिमला में वन टू वन बात कर रहे हैं। दोनों राष्ट्रीय सचिव ने आज भी कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों के साथ वन टू वन मीटिंग कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो आज की मीटिंग फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों ने संगठन में ऐसे लोगों को तैनाती देने की मांग की जो सरकार में किसी पद पर नहीं है। पार्टी नेताओं ने वन मैन, वन पोस्ट के सिद्धांत का कड़ाई से पालन करने और महिलाओं व युवाओं को संगठन जगह देने की बात रखी। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल सरकार के विभिन्न बोर्ड निगमों तैनाती नहीं होने का मुद्दा भी राष्ट्रीय सचिव के समक्ष उठाया है, क्योंकि सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को 2 साल पूरा करने जा रही है। मगर अभी भी कई बोर्ड निगमों में तैनाती नहीं की गई। इससे पार्टी वर्कर मायूस है। ब्लॉक और जिला स्तर पर जाएंगे पर्यवेक्षक राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी ने बताया कि नए संगठन में तैनाती के लिए किसी नेता से नजदीकियां नहीं बल्कि उसके द्वारा बीते सालों के दौरान किए गए काम को देखा जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर के नेताओं से फीडबैक ली जा रही है। हाईकमान द्वारा तैनात पर्यवेक्षक जिला और ब्लॉक स्तर पर जाकर नेताओं से मुलाकात करेंगे। इनकी सिफारिश पर हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। NSUI और युवा कांग्रेस नेताओं ने किया मीटिंग से किनारा AICC ने राष्ट्रीय सचिव व हिमाचल सह प्रभारी के साथ आयोजित मीटिंग से युवा कांग्रेस और NSUI नेताओं ने किनारा किया। आज की मीटिंग में युवा कांग्रेस और NSUI के अध्यक्ष शामिल नहीं हुए। लिहाजा कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के नेताओं का इस मीटिंग से दूरी बनाना राजीव भवन में भी चर्चा का कारण बना रहा। कल पर्यवेक्षक के साथ मीटिंग विदित चौधरी और चेतन चौहान अगले कल लोकसभा, जिला और ब्लाक स्तर पर कार्यकारिणी के चयन को तैनात पर्यवेक्षकों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान उन्हें नया संगठन बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। प्रदेश में पहली बार इस तरह नई कार्यकारिणी बनाई जा रही। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का नया संगठन खड़ा करने के लिए 2 राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी शिमला भेज रखे हैं। दोनों सचिव विदित चौधरी और चेतन चौहान 2 दिन से प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों से राजीव भवन शिमला में वन टू वन बात कर रहे हैं। दोनों राष्ट्रीय सचिव ने आज भी कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों के साथ वन टू वन मीटिंग कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो आज की मीटिंग फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों ने संगठन में ऐसे लोगों को तैनाती देने की मांग की जो सरकार में किसी पद पर नहीं है। पार्टी नेताओं ने वन मैन, वन पोस्ट के सिद्धांत का कड़ाई से पालन करने और महिलाओं व युवाओं को संगठन जगह देने की बात रखी। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल सरकार के विभिन्न बोर्ड निगमों तैनाती नहीं होने का मुद्दा भी राष्ट्रीय सचिव के समक्ष उठाया है, क्योंकि सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को 2 साल पूरा करने जा रही है। मगर अभी भी कई बोर्ड निगमों में तैनाती नहीं की गई। इससे पार्टी वर्कर मायूस है। ब्लॉक और जिला स्तर पर जाएंगे पर्यवेक्षक राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी ने बताया कि नए संगठन में तैनाती के लिए किसी नेता से नजदीकियां नहीं बल्कि उसके द्वारा बीते सालों के दौरान किए गए काम को देखा जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर के नेताओं से फीडबैक ली जा रही है। हाईकमान द्वारा तैनात पर्यवेक्षक जिला और ब्लॉक स्तर पर जाकर नेताओं से मुलाकात करेंगे। इनकी सिफारिश पर हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। NSUI और युवा कांग्रेस नेताओं ने किया मीटिंग से किनारा AICC ने राष्ट्रीय सचिव व हिमाचल सह प्रभारी के साथ आयोजित मीटिंग से युवा कांग्रेस और NSUI नेताओं ने किनारा किया। आज की मीटिंग में युवा कांग्रेस और NSUI के अध्यक्ष शामिल नहीं हुए। लिहाजा कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के नेताओं का इस मीटिंग से दूरी बनाना राजीव भवन में भी चर्चा का कारण बना रहा। कल पर्यवेक्षक के साथ मीटिंग विदित चौधरी और चेतन चौहान अगले कल लोकसभा, जिला और ब्लाक स्तर पर कार्यकारिणी के चयन को तैनात पर्यवेक्षकों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान उन्हें नया संगठन बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। प्रदेश में पहली बार इस तरह नई कार्यकारिणी बनाई जा रही।   हिमाचल | दैनिक भास्कर