हिमाचल का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद:पैतृक गांव लाया जा रहा पार्थिव शरीर, अक्टूबर में तय थी शादी, तैयारियां धरी की धरी रही

हिमाचल का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद:पैतृक गांव लाया जा रहा पार्थिव शरीर, अक्टूबर में तय थी शादी, तैयारियां धरी की धरी रही

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का एक जवान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ऑपरेशन रक्षक के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया। सिरमौर के राजगढ़ की हाब्बन पंचायत के उपरला पालू गांव के शहीद लांस नायक प्रवीण शर्मा (28) की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव लाई जा रही है और उनके पैतृक गांव में दोपहर बाद अंतिम संस्कार होगा। प्रवीण शर्मा की शहादत से समूचे क्षेत्र में मातम पसरा है। घर पर प्रवीण की शादी की तैयारियां चल रही थी, इसी साल अक्टूबर महीने में घर पर शहनाई बजने वाली थी। शहीद के परिजन बेटे के सिर पर सेहरा बांधने की तैयारी कर रहे थे। घर पर जोर-शोर से शादी की तैयारियां चल रही थी। मगर क़ुदरत को कुछ और ही मंजूर था। इससे घर पर खुशियां आने से पहले ही मातम का माहौल है। सूचना के अनुसार, शहीद की पार्थिव देह चंडीगढ़ तक हेलिकॉप्टर से लाई जा रही है। वहां से सड़क मार्ग से राजगढ़ पहुंचाया जाएगा। मृतक के घर पर बीती शाम से ही लोग जुटने शुरू हो गए हैं। माता-पिता और दादी को पीछे छोड़ गए प्रवीण प्रवीण शर्मा अपने पीछे माता-पिता और दादी को छोड़ गए हैं। प्रवीण की 2 विवाहित बहने पूजा और आरती भी भाई की शादी की तैयारियों में जुटी थी। प्रवीण के पिता राजेश शर्मा एक किसान है, जो गांव में एक छोटी सी दुकान भी चलाते हैं। माता रेखा शर्मा गृहिणी हैं। अक्सर शादी की बात को टाल देते थे प्रवीण परिजनों के अनुसार, प्रवीण जब भी छुट्टी पर घर आते तो परिवार उन्हें शादी के लिए कहता। मगर प्रवीण किसी न किसी बहाने से शादी की बात को टाल देते। इस बार प्रवीण जुलाई में घर आए तो परिजनों ने रिश्ता पक्का कर दिया। ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहादत प्राप्त की: प्रवीण सिरमौर जिला के सैनिक कल्याण बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (सेवानिवृत) मेजर दीपक धवन ने बताया कि सेना मुख्यालय से जानकारी मिली कि राजगढ़ के भारतीय सेना में कार्यरत फर्स्ट पैरा स्पेशल फोर्स के लांस नायक प्रवीण शर्मा ने ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहादत प्राप्त की है। स्पेशल फोर्स की एक यूनिट प्रवीण शर्मा के घर पहुंच चुकी है। प्रवीण शर्मा का अंतिम संस्कार राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का एक जवान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ऑपरेशन रक्षक के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया। सिरमौर के राजगढ़ की हाब्बन पंचायत के उपरला पालू गांव के शहीद लांस नायक प्रवीण शर्मा (28) की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव लाई जा रही है और उनके पैतृक गांव में दोपहर बाद अंतिम संस्कार होगा। प्रवीण शर्मा की शहादत से समूचे क्षेत्र में मातम पसरा है। घर पर प्रवीण की शादी की तैयारियां चल रही थी, इसी साल अक्टूबर महीने में घर पर शहनाई बजने वाली थी। शहीद के परिजन बेटे के सिर पर सेहरा बांधने की तैयारी कर रहे थे। घर पर जोर-शोर से शादी की तैयारियां चल रही थी। मगर क़ुदरत को कुछ और ही मंजूर था। इससे घर पर खुशियां आने से पहले ही मातम का माहौल है। सूचना के अनुसार, शहीद की पार्थिव देह चंडीगढ़ तक हेलिकॉप्टर से लाई जा रही है। वहां से सड़क मार्ग से राजगढ़ पहुंचाया जाएगा। मृतक के घर पर बीती शाम से ही लोग जुटने शुरू हो गए हैं। माता-पिता और दादी को पीछे छोड़ गए प्रवीण प्रवीण शर्मा अपने पीछे माता-पिता और दादी को छोड़ गए हैं। प्रवीण की 2 विवाहित बहने पूजा और आरती भी भाई की शादी की तैयारियों में जुटी थी। प्रवीण के पिता राजेश शर्मा एक किसान है, जो गांव में एक छोटी सी दुकान भी चलाते हैं। माता रेखा शर्मा गृहिणी हैं। अक्सर शादी की बात को टाल देते थे प्रवीण परिजनों के अनुसार, प्रवीण जब भी छुट्टी पर घर आते तो परिवार उन्हें शादी के लिए कहता। मगर प्रवीण किसी न किसी बहाने से शादी की बात को टाल देते। इस बार प्रवीण जुलाई में घर आए तो परिजनों ने रिश्ता पक्का कर दिया। ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहादत प्राप्त की: प्रवीण सिरमौर जिला के सैनिक कल्याण बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (सेवानिवृत) मेजर दीपक धवन ने बताया कि सेना मुख्यालय से जानकारी मिली कि राजगढ़ के भारतीय सेना में कार्यरत फर्स्ट पैरा स्पेशल फोर्स के लांस नायक प्रवीण शर्मा ने ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहादत प्राप्त की है। स्पेशल फोर्स की एक यूनिट प्रवीण शर्मा के घर पहुंच चुकी है। प्रवीण शर्मा का अंतिम संस्कार राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर