हिमाचल की व्यास नदी में गिरा टैंपो:आधी रात को आई तेज धमाके की आवाज, चालक हुआ लापता-तलाश में जुटी पुलिस

हिमाचल की व्यास नदी में गिरा टैंपो:आधी रात को आई तेज धमाके की आवाज, चालक हुआ लापता-तलाश में जुटी पुलिस

क़ुल्लू से करीब तीन किलोमीटर दूर चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर स्थित वैष्णो माता मंदिर के पास एक टैंपों गहरी व्यास नदी में गिर गया। जिसके बाद टैंपो चालक लापता बताया जा रहा है। चालक सुरक्षित है या फिर नदी में बह गया है, इसे लेकर पुलिस जानकारी जुटा रही है। हादसा बीती रात को 12 बजे के बाद हुआ। पुलिस के अनुसार, वैष्णो माता मंदिर के पास में रेस्टोरेंट चलाने वाले नवीन कुमार ने बताया कि बीती रात करीब सवा बारह बजे एक टैंपो के नदी में गिरने की जोरदार आवाज आई। जब नजदीक जाकर देखा तो कुल्लू की तरफ से आया एक टैंपो अचानक अपनी लाइन को छोड़कर व्यास नदी की ओर मुड़ा और नदी में जा गिरा। मौके पर जाकर देखा तो टेम्पों नदी में सीधा हुआ था और चालक टैंपो में मौजूद था। वह टैपो के डाले की तरफ निकला और कुछ देर के बाद से मौके से लापता हो गया। पुलिस के अनुसार लापता चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि, यह हादसा चालक की लापरवाही और तेज़ रफ़्तार के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। क़ुल्लू से करीब तीन किलोमीटर दूर चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर स्थित वैष्णो माता मंदिर के पास एक टैंपों गहरी व्यास नदी में गिर गया। जिसके बाद टैंपो चालक लापता बताया जा रहा है। चालक सुरक्षित है या फिर नदी में बह गया है, इसे लेकर पुलिस जानकारी जुटा रही है। हादसा बीती रात को 12 बजे के बाद हुआ। पुलिस के अनुसार, वैष्णो माता मंदिर के पास में रेस्टोरेंट चलाने वाले नवीन कुमार ने बताया कि बीती रात करीब सवा बारह बजे एक टैंपो के नदी में गिरने की जोरदार आवाज आई। जब नजदीक जाकर देखा तो कुल्लू की तरफ से आया एक टैंपो अचानक अपनी लाइन को छोड़कर व्यास नदी की ओर मुड़ा और नदी में जा गिरा। मौके पर जाकर देखा तो टेम्पों नदी में सीधा हुआ था और चालक टैंपो में मौजूद था। वह टैपो के डाले की तरफ निकला और कुछ देर के बाद से मौके से लापता हो गया। पुलिस के अनुसार लापता चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि, यह हादसा चालक की लापरवाही और तेज़ रफ़्तार के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर