हिमाचल की 4 सीटों पर मतगणना:कंगना रनोट, विक्रमादित्य और अनुराग ठाकुर पर सबकी नजर; एग्जिट पोल में भाजपा को 3 और कांग्रेस 1 सीट

हिमाचल की 4 सीटों पर मतगणना:कंगना रनोट, विक्रमादित्य और अनुराग ठाकुर पर सबकी नजर; एग्जिट पोल में भाजपा को 3 और कांग्रेस 1 सीट

हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। सबसे पहले सर्विस और पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। इनकी गणना पूरी होते ही सुबह 9 बजे से रुझान आने शुरू होंगे। दोपहर 12 बजे के बाद हार-जीत को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। शिमला संसदीय सीट का परिणाम दोपहर 12.30 तक आने की उम्मीद है। मतगणना के लिए प्रदेशभर में 74 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें करीब 4000 कर्मचारी तैनाती किए गए हैं। मतगणना में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई है। पहली लेयर में सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्स, दूसरी लेयर में प्रदेश की हथियारबंद पुलिस फोर्स और तीसरी लेयर में जिला पुलिस तैनात की गई है। यहां सबकी नजर मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनोट, कांग्रेस के विक्रमादित्य और हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर लगी हुई हैं। मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक राज्य में भाजपा 3 और कांग्रेस 1 सीट जीत सकती है। हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए 74 काउंटिंग सेंटर बनाए गए है। प्रत्येक सीट पर कम से कम आठ राउंड और अधिकतम 15 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी। इन 4 चार जगह पोस्टल व सर्विस वोट की गिनती
कांगड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोटर की गिनती पीजी कॉलेज धर्मशाला की लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी। मंडी सीट की सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोट की गणना इंडोर ऑडिटोरियम हाल संस्कृत सदन मंडी, हमीरपुर के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (छात्र) हमीरपुर और शिमला लोकसभा सीट पर सभी 17 विधानसभा हलकों के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर के ऑडिटोरियम हॉल में की जाएगी। हिमाचल में आज ड्राइ-डे
हिमाचल में आज दिनभर शराब के ठेके, शराब परोसने वाले बीयर बार व होटल बंद रखने होंगे। निर्वाचन विभाग ने इसे लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट को सख्त एडवाइजरी जारी की है। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 41924 ने पोस्टल बैलेट से दिया वोट
प्रदेश में 41,924 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से वोट दिया है। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 29,879, दिव्यांग मतदाता 10,634 शामिल हैं। इन्होंने अपने घर से ही मतदान किया है। इसी तरह वोटिंग वाले दिन आवश्यक सेवाओं पर तैनात 1411 मतदाताओं ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) पर मतदान किया। हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। सबसे पहले सर्विस और पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। इनकी गणना पूरी होते ही सुबह 9 बजे से रुझान आने शुरू होंगे। दोपहर 12 बजे के बाद हार-जीत को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। शिमला संसदीय सीट का परिणाम दोपहर 12.30 तक आने की उम्मीद है। मतगणना के लिए प्रदेशभर में 74 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें करीब 4000 कर्मचारी तैनाती किए गए हैं। मतगणना में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई है। पहली लेयर में सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्स, दूसरी लेयर में प्रदेश की हथियारबंद पुलिस फोर्स और तीसरी लेयर में जिला पुलिस तैनात की गई है। यहां सबकी नजर मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनोट, कांग्रेस के विक्रमादित्य और हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर लगी हुई हैं। मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक राज्य में भाजपा 3 और कांग्रेस 1 सीट जीत सकती है। हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए 74 काउंटिंग सेंटर बनाए गए है। प्रत्येक सीट पर कम से कम आठ राउंड और अधिकतम 15 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी। इन 4 चार जगह पोस्टल व सर्विस वोट की गिनती
कांगड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोटर की गिनती पीजी कॉलेज धर्मशाला की लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी। मंडी सीट की सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोट की गणना इंडोर ऑडिटोरियम हाल संस्कृत सदन मंडी, हमीरपुर के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (छात्र) हमीरपुर और शिमला लोकसभा सीट पर सभी 17 विधानसभा हलकों के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर के ऑडिटोरियम हॉल में की जाएगी। हिमाचल में आज ड्राइ-डे
हिमाचल में आज दिनभर शराब के ठेके, शराब परोसने वाले बीयर बार व होटल बंद रखने होंगे। निर्वाचन विभाग ने इसे लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट को सख्त एडवाइजरी जारी की है। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 41924 ने पोस्टल बैलेट से दिया वोट
प्रदेश में 41,924 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से वोट दिया है। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 29,879, दिव्यांग मतदाता 10,634 शामिल हैं। इन्होंने अपने घर से ही मतदान किया है। इसी तरह वोटिंग वाले दिन आवश्यक सेवाओं पर तैनात 1411 मतदाताओं ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) पर मतदान किया।   हिमाचल | दैनिक भास्कर