हिमाचल में आज-कल बारिश का अलर्ट:मानसून की बारिश अभी सामान्य से 28% कम; ज्यादातर इलाकों में 4 दिन से नहीं बरसे बादल

हिमाचल में आज-कल बारिश का अलर्ट:मानसून की बारिश अभी सामान्य से 28% कम; ज्यादातर इलाकों में 4 दिन से नहीं बरसे बादल

हिमाचल प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुमान है। 14 तारीख से अगले तीन दिन तक मानसून की गति धीमी रहेगी। पिछले चार दिनों से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है। बारिश न होने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। इस बार प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ा है। इस सीजन में अब तक सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश हुई है। प्रदेश में मानसून सिरमौर जिले से प्रवेश करता है। लेकिन सिरमौर में ही अच्छी बारिश नहीं हुई। सिरमौर में सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश हुई है। एक जून से 12 जुलाई तक प्रदेश में औसत बारिश 177.7 मिमी होती है। लेकिन इस बार 128.1 मिमी बारिश हुई है। इकलौते शिमला जिला में नॉर्मल से 1% ज्यादा बादल बरसे शिमला एकमात्र ऐसा जिला है, जहां सामान्य से 1 फीसदी अधिक बारिश हुई है। शिमला में 177.2 मिमी बारिश हुई, जबकि यहां औसत बारिश 176.2 मिमी होती है। अन्य सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। बीते 24 घंटे में नाहन में सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान सोलन जिला के कसौली में सबसे ज्यादा 38 मिलीमीटर, नाहन में 13.2 मिमी, धर्मशाला 9.6 मिमी और पालमपुर में 2.2 मिमी बारिश हुई है। इन वजहों से कमजोर हुआ मानसून मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार हवा का दबाव न बनने और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय न होने की वजह से अच्छी बारिश नहीं हो रही है। मई महीने में भी रेमल नाम के चक्रवाती तूफान की वजह से अच्छी बारिश नहीं हो रही है। तापमान में उछाल, 7 शहरों का पारा 35 डिग्री पार प्रदेश में बारिश नहीं होने से तापमान में भी उछाल आया है। कुछ शहरों का पारा नॉर्मल से 6 डिग्री तक ज्यादा हो गया है। इससे 7 शहरों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है। डलहौजी के तापमान में 6 डिग्री का उछाल डलहौजी का पारा नॉर्मल से 6 डिग्री अधिक के उछाल के साथ 29.7 डिग्री पहुंच गया है। शिमला का तापमान नॉर्मल से 2.9 डिग्री अधिक के साथ 25.9 डिग्री, मंडी का 3.8 डिग्री अधिक के साथ 35 डिग्री, भुंतर का पारा नॉर्मल से 3.8 डिग्री ज्यादा के उछाल के साथ 35.6 डिग्री, बिलासपुर का पारा 3.4 डिग्री ज्यादा के साथ 36.4 डिग्री, कांगड़ा का 3.7 डिग्री उछाल के बाद 34.7 डिग्री और ऊना का पारा 4.2 डिग्री ज्यादा के साथ 38 डिग्री पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुमान है। 14 तारीख से अगले तीन दिन तक मानसून की गति धीमी रहेगी। पिछले चार दिनों से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है। बारिश न होने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। इस बार प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ा है। इस सीजन में अब तक सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश हुई है। प्रदेश में मानसून सिरमौर जिले से प्रवेश करता है। लेकिन सिरमौर में ही अच्छी बारिश नहीं हुई। सिरमौर में सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश हुई है। एक जून से 12 जुलाई तक प्रदेश में औसत बारिश 177.7 मिमी होती है। लेकिन इस बार 128.1 मिमी बारिश हुई है। इकलौते शिमला जिला में नॉर्मल से 1% ज्यादा बादल बरसे शिमला एकमात्र ऐसा जिला है, जहां सामान्य से 1 फीसदी अधिक बारिश हुई है। शिमला में 177.2 मिमी बारिश हुई, जबकि यहां औसत बारिश 176.2 मिमी होती है। अन्य सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। बीते 24 घंटे में नाहन में सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान सोलन जिला के कसौली में सबसे ज्यादा 38 मिलीमीटर, नाहन में 13.2 मिमी, धर्मशाला 9.6 मिमी और पालमपुर में 2.2 मिमी बारिश हुई है। इन वजहों से कमजोर हुआ मानसून मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार हवा का दबाव न बनने और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय न होने की वजह से अच्छी बारिश नहीं हो रही है। मई महीने में भी रेमल नाम के चक्रवाती तूफान की वजह से अच्छी बारिश नहीं हो रही है। तापमान में उछाल, 7 शहरों का पारा 35 डिग्री पार प्रदेश में बारिश नहीं होने से तापमान में भी उछाल आया है। कुछ शहरों का पारा नॉर्मल से 6 डिग्री तक ज्यादा हो गया है। इससे 7 शहरों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है। डलहौजी के तापमान में 6 डिग्री का उछाल डलहौजी का पारा नॉर्मल से 6 डिग्री अधिक के उछाल के साथ 29.7 डिग्री पहुंच गया है। शिमला का तापमान नॉर्मल से 2.9 डिग्री अधिक के साथ 25.9 डिग्री, मंडी का 3.8 डिग्री अधिक के साथ 35 डिग्री, भुंतर का पारा नॉर्मल से 3.8 डिग्री ज्यादा के उछाल के साथ 35.6 डिग्री, बिलासपुर का पारा 3.4 डिग्री ज्यादा के साथ 36.4 डिग्री, कांगड़ा का 3.7 डिग्री उछाल के बाद 34.7 डिग्री और ऊना का पारा 4.2 डिग्री ज्यादा के साथ 38 डिग्री पहुंच गया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर