हिमाचल में गोमांस पर बवाल:आरोपियों ने गाय के पैर छूकर माफी मांगी; हिंदू संगठन बोले- हमारी भावनाओं से खिलवाड़, पुलिस बोली- सबूत नहीं मिले

हिमाचल में गोमांस पर बवाल:आरोपियों ने गाय के पैर छूकर माफी मांगी; हिंदू संगठन बोले- हमारी भावनाओं से खिलवाड़, पुलिस बोली- सबूत नहीं मिले

हिमाचल में शिमला की मस्जिद विवाद के बीच शहर के ओल्ड बस स्टैंड के साथ एक होटल में गोमांस लाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सदर थाना पुलिस को एक होटल में काम करने वाले कर्मचारी ने शिकायत दी है कि उसके होटल में मुस्लिम समुदाय के लोग गोमांस लेकर आते हैं, और खाते हैं। इस शिकायत पर पुलिस होटल पहुंची और मामले की जांच की। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने होटल में बीफ न होने की बात कही है। साथ ही थाने में एक शिकायत दर्ज कर होटल के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, जिन 2 मुस्लिम युवकों पर आरोप है, वे फरार हैं। आरोपी युवकों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे गाय के पैर छूकर माफी मांग रहे हैं। होटल में नहीं मिला गाय का मांस
सदर थाना प्रभारी धरम नेगी के अनुसार, उन्हें 2 दिन पहले एक होटल के कर्मचारी ने थाने आकर शिकायत दी कि उसके होटल में बीफ आता है। उसने बताया था कि होटल में काम करने के लिए जम्मू-कश्मीर से कुछ युवक आए हैं। वे अक्सर होटल में गोमांस लाते हैं, और पकाकर खाते हैं। इसकी जानकारी हिंदू जागरण मंच के सदस्यों को भी हुई। मामला बिगड़ने से पहले पुलिस होटल पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अन्य होटल कर्मियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने होटल में गोमांस होने की बात स्वीकार नहीं की। साथ ही जिन युवकों पर होटल में गोमांस लाने का आरोप है, वे फरार है। थाना प्रभारी का कहना है कि होटल के कर्मियों ने बताया था कि आरोपी युवक अचार लेकर आते थे। गोमांस नहीं था। हालांकि, पुलिस को होटल से आरोपी युवकों का लाया अचार भी बरामद नहीं हुआ है। धरम नेगी ने कहा कि शहर का माहौल इस समय तनावपूर्ण है। ऐसी स्थिति में माहौल ज्यादा खराब करने के लिए यह केवल अफवाह फैलाई गई थी। 2 वीडियो सामने आए
दूसरी तरफ इस मामले से जुड़े 2 वीडियो सामने आए हैं। एक CCTV फुटेज है, जिसमें होटल में काम करने वाले मुस्लिम युवक थैलियों में कुछ लेकर आए हैं। उन थैलियों में गोमांस बताया जा रहा है। यह CCTV 2 अक्टूबर की दोपहर का है। वहीं, दूसरा वीडियो एक गाय का है, जिसमें आरोपी मुस्लिम युवक गाय के पैर छूकर माफी मांग रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो की दैनिक भास्कर पुष्टि नहीं करता। इस वीडियो में 2 युवकों से गाय के पैर छुआए गए और उनसे यह बोलने के लिए कहा गया कि भविष्य में गोमांस कभी नहीं खाएंगे। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक की होटल में काम करते और गोमांस लाकर खाते थे। जब हिंदू संगठनों ने इन्हें पकड़ लिया तो गाय के पैर छूकर माफी मंगवाई। इसके बाद इन्हें छोड़ दिया। तब से ही ये दोनों युवक फरार हैं। हिंदू जागरण मंच के नेता ने उठाए सवाल
इधर, हिंदू जागरण मंच के नेता कमल गौतम ने कहा है कि इन दिनों नवरात्र चल रहे है। इन पवित्र दिनों में शिमला के होटलों में विशेष समुदाय के लोग गोमांस लाकर हिंदू समुदाय की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। होटल में ही रहने वाले हिंदू कर्मचारी ने इसका विरोध किया। तब इसका खुलासा हुआ। हिमाचल में शिमला की मस्जिद विवाद के बीच शहर के ओल्ड बस स्टैंड के साथ एक होटल में गोमांस लाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सदर थाना पुलिस को एक होटल में काम करने वाले कर्मचारी ने शिकायत दी है कि उसके होटल में मुस्लिम समुदाय के लोग गोमांस लेकर आते हैं, और खाते हैं। इस शिकायत पर पुलिस होटल पहुंची और मामले की जांच की। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने होटल में बीफ न होने की बात कही है। साथ ही थाने में एक शिकायत दर्ज कर होटल के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, जिन 2 मुस्लिम युवकों पर आरोप है, वे फरार हैं। आरोपी युवकों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे गाय के पैर छूकर माफी मांग रहे हैं। होटल में नहीं मिला गाय का मांस
सदर थाना प्रभारी धरम नेगी के अनुसार, उन्हें 2 दिन पहले एक होटल के कर्मचारी ने थाने आकर शिकायत दी कि उसके होटल में बीफ आता है। उसने बताया था कि होटल में काम करने के लिए जम्मू-कश्मीर से कुछ युवक आए हैं। वे अक्सर होटल में गोमांस लाते हैं, और पकाकर खाते हैं। इसकी जानकारी हिंदू जागरण मंच के सदस्यों को भी हुई। मामला बिगड़ने से पहले पुलिस होटल पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अन्य होटल कर्मियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने होटल में गोमांस होने की बात स्वीकार नहीं की। साथ ही जिन युवकों पर होटल में गोमांस लाने का आरोप है, वे फरार है। थाना प्रभारी का कहना है कि होटल के कर्मियों ने बताया था कि आरोपी युवक अचार लेकर आते थे। गोमांस नहीं था। हालांकि, पुलिस को होटल से आरोपी युवकों का लाया अचार भी बरामद नहीं हुआ है। धरम नेगी ने कहा कि शहर का माहौल इस समय तनावपूर्ण है। ऐसी स्थिति में माहौल ज्यादा खराब करने के लिए यह केवल अफवाह फैलाई गई थी। 2 वीडियो सामने आए
दूसरी तरफ इस मामले से जुड़े 2 वीडियो सामने आए हैं। एक CCTV फुटेज है, जिसमें होटल में काम करने वाले मुस्लिम युवक थैलियों में कुछ लेकर आए हैं। उन थैलियों में गोमांस बताया जा रहा है। यह CCTV 2 अक्टूबर की दोपहर का है। वहीं, दूसरा वीडियो एक गाय का है, जिसमें आरोपी मुस्लिम युवक गाय के पैर छूकर माफी मांग रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो की दैनिक भास्कर पुष्टि नहीं करता। इस वीडियो में 2 युवकों से गाय के पैर छुआए गए और उनसे यह बोलने के लिए कहा गया कि भविष्य में गोमांस कभी नहीं खाएंगे। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक की होटल में काम करते और गोमांस लाकर खाते थे। जब हिंदू संगठनों ने इन्हें पकड़ लिया तो गाय के पैर छूकर माफी मंगवाई। इसके बाद इन्हें छोड़ दिया। तब से ही ये दोनों युवक फरार हैं। हिंदू जागरण मंच के नेता ने उठाए सवाल
इधर, हिंदू जागरण मंच के नेता कमल गौतम ने कहा है कि इन दिनों नवरात्र चल रहे है। इन पवित्र दिनों में शिमला के होटलों में विशेष समुदाय के लोग गोमांस लाकर हिंदू समुदाय की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। होटल में ही रहने वाले हिंदू कर्मचारी ने इसका विरोध किया। तब इसका खुलासा हुआ।   हिमाचल | दैनिक भास्कर