हिमाचल में नए साल पर सुहावना रहेगा मौसम:5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट; 3-4 जनवरी को फिर अच्छी बर्फबारी

हिमाचल में नए साल पर सुहावना रहेगा मौसम:5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट; 3-4 जनवरी को फिर अच्छी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया है। पहाड़ों पर अगले 4 दिन तक धूप खिलेगी। नए साल की पूर्व संध्या पर भी मौसम साफ रहेगा। मगर इस दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों में शीतलहर लोगों को परेशान करेगी। मौसम विभाग (IMD) केंद्र शिमला ने अगले 72 घंटे यानी 3 दिन तक 5 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और मंडी जिला में कोल्ड-वेव का ऑरेंज अलर्ट तथा कुल्लू, कांगड़ा व शिमला जिला में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में रात और सुबह के समय कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। इसे देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। 2 जनवरी की रात वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर एक्टिव होगा IMD की माने तो नए साल में 2 जनवरी की रात वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से मौसम फिर से करवट बदलेगा। इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है। 3 जनवरी को मध्यम ऊंचाई तथा 4 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर भागों में अच्छी बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। सूखे से राहत की सांस प्रदेश में 26 दिसंबर तक सूखे जैसे हालात थे। पोस्ट मानसून सीजन (1 अक्टूबर से 26 दिसंबर) तक नॉर्मल से 96 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। मगर 27 व 28 दिसंबर की अच्छी बारिश-बर्फबारी के बाद अब पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से केवल 37 प्रतिशत कम ही बारिश रह गई है। इन दो दिनों में अच्छी बारिश हुई है। इससे किसानों-बागवानों के साथ साथ पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया है। पहाड़ों पर अगले 4 दिन तक धूप खिलेगी। नए साल की पूर्व संध्या पर भी मौसम साफ रहेगा। मगर इस दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों में शीतलहर लोगों को परेशान करेगी। मौसम विभाग (IMD) केंद्र शिमला ने अगले 72 घंटे यानी 3 दिन तक 5 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और मंडी जिला में कोल्ड-वेव का ऑरेंज अलर्ट तथा कुल्लू, कांगड़ा व शिमला जिला में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में रात और सुबह के समय कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। इसे देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। 2 जनवरी की रात वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर एक्टिव होगा IMD की माने तो नए साल में 2 जनवरी की रात वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से मौसम फिर से करवट बदलेगा। इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है। 3 जनवरी को मध्यम ऊंचाई तथा 4 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर भागों में अच्छी बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। सूखे से राहत की सांस प्रदेश में 26 दिसंबर तक सूखे जैसे हालात थे। पोस्ट मानसून सीजन (1 अक्टूबर से 26 दिसंबर) तक नॉर्मल से 96 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। मगर 27 व 28 दिसंबर की अच्छी बारिश-बर्फबारी के बाद अब पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से केवल 37 प्रतिशत कम ही बारिश रह गई है। इन दो दिनों में अच्छी बारिश हुई है। इससे किसानों-बागवानों के साथ साथ पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर