हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद टूरिस्ट पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे टूरिस्ट प्लेसों पर रौनक लौट आई है। वीकेंड पर टूरिस्टों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। प्रदेश के 3 जिलों कुल्लू, लाहौल स्पीति और शिमला में इस सीजन के टॉप 10 टूरिस्ट पॉइंट हैं। जहां टूरिस्टों को होटलों में 20-40 फीसदी तक की छूट मिल रही है। इस समय टूरिस्टों की सबसे पसंदीदा जगह कुल्लू और लाहौल स्पीति के पर्यटन स्थल हैं। बर्फबारी के बाद सबसे ज्यादा टूरिस्ट कुल्लू के सोलंग नाला और अंजनी महादेव पहुंच रहे हैं। सोलंग नाला में बर्फ में अठखेलियां करने के अलावा टूरिस्ट यहां पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ उठा रहे हैं। लाहौल स्पीति में घूमने की जगहें
लाहौल स्पीति के कोकसर, रोहतांग टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल, पागल नाला, जिस्पा और सिस्सू में भी टूरिस्ट बर्फ देखने के लिए पहुंच रहे हैं। रोहतांग टनल की वजह से यहां आवाजाही आसान हो गई है। शिमला के कुफरी, महासू पीक और नारकंडा में भी टूरिस्ट बर्फ देख सकते हैं। हालांकि यहां कम बर्फ गिरी है, लेकिन अगले तीन से चार दिनों तक टूरिस्ट इन इलाकों में हल्की बर्फबारी देख सकेंगे। 8 और 9 दिसंबर को हुई बर्फबारी के बाद कुछ टूरिस्ट इन जगहों का रुख कर रहे हैं। शिमला में आइस स्केटिंग का मजा ले सकेंगे टूरिस्ट
शिमला पहुंचने वाले टूरिस्ट यहां आइस स्केटिंग का भी मजा ले सकेंगे। शिमला के लक्कड़ बाजार के पास आइस स्केटिंग रिंक में 2 दिन पहले ही स्केटिंग शुरू हुई है। देशभर से शिमला आने वाले टूरिस्ट यहां आइस स्केटिंग का मजा लेना नहीं भूलते। इसके लिए उन्हें अपने साथ स्केट्स लाने की जरूरत नहीं है। आइस स्केटिंग क्लब स्केट्स उपलब्ध कराता है। शिमला में 124 साल का स्केटिंग का इतिहास
शिमला में ब्रिटिश काल से आइस स्केटिंग रिंक बना हुआ है। यहां पर 1920 से आइस स्केटिंग हो रही है। इस रिंक में सुबह और शाम स्केटिंग होती है। ये रिंक एशिया का पहला ऐसा बड़ा रिंक है, जहां प्राकृतिक विधि से बर्फ को जमाया जाता है। शाम के वक्त रिंक में पानी डाला जाता है जो कि सुबह तक जम जाता है और इस पर स्केटिंग करवाई जाती है। मौसम ठंडा रहा तो अगले करीब 3 महीने तक यहां स्थानीय लोग और टूरिस्ट स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए 300 रुपए फीस देनी होगी। स्केटिंग के लिए स्केट आइस स्केटिंग क्लब मुहैया कराएगा। टूरिस्टों को 20-40 फीसदी तक छूट मिल रही
प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अब टूरिस्टों को होटलों में छूट मिल सकती है। शिमला और कसौली के होटलों में 25 से 35 फीसदी और मनाली में 20 से 40 फीसदी तक छूट मिल रही है। मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि प्राइम लोकेशन पर जहां ज्यादा टूरिस्ट आ रहे हैं, वहां होटलों में छूट कम है, जबकि सुनसान जगहों पर जहां कम टूरिस्ट आ रहे हैं, वहां यह छूट 40 से 45 फीसदी तक है। मनाली में जो कमरा पहले 5 हजार का था वह अब 3500 से 4 हजार के बीच में मिल रहा है। वहीं शिमला में 5 हजार वाला कमरा 3 हजार से 4 हजार के बीच दिया जा रहा है। इन नेशनल हाईवे से कुल्लू-शिमला पहुंच सकते हैं टूरिस्ट
कुल्लू और लाहौल स्पीति के टूरिस्ट प्लेसों पर पहुंचने को देशभर के टूरिस्ट चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह शिमला के टूरिस्ट प्लेसों में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे से पहुंच सकते हैं। प्रदेश के इन सभी टूरिस्ट प्लेसों पर ठहरने के लिए काफी संख्या में होटल और होम स्टे बने हुए हैं। 5 दिन तक मौसम रहेगा सुहाना
टूरिस्टों के लिए राहत की बात यह है कि अगले 5 दिन तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। इससे पहाड़ों पर मौसम सुहाना रहेगा और टूरिस्टों को कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बर्फ और जमे हुए पानी के बीच मस्ती करते टूरिस्टों की तस्वीरें… हिमाचल में मौसम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हिमाचल के 16 शहरों का तापमान माइनस में, ऊंचे पहाड़ों से मैदानी इलाकों की तरफ चल रही कोल्ड वेव हिमाचल प्रदेश में सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। प्रदेश के 16 शहरों में रात का तापमान माइनस में चला गया है। इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक साथ 16 शहरों का तापमान माइनस में गया है। 10 दिसंबर को 13 शहरों का पारा माइनस में गया था। पूरी खबर पढ़ें… हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद टूरिस्ट पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे टूरिस्ट प्लेसों पर रौनक लौट आई है। वीकेंड पर टूरिस्टों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। प्रदेश के 3 जिलों कुल्लू, लाहौल स्पीति और शिमला में इस सीजन के टॉप 10 टूरिस्ट पॉइंट हैं। जहां टूरिस्टों को होटलों में 20-40 फीसदी तक की छूट मिल रही है। इस समय टूरिस्टों की सबसे पसंदीदा जगह कुल्लू और लाहौल स्पीति के पर्यटन स्थल हैं। बर्फबारी के बाद सबसे ज्यादा टूरिस्ट कुल्लू के सोलंग नाला और अंजनी महादेव पहुंच रहे हैं। सोलंग नाला में बर्फ में अठखेलियां करने के अलावा टूरिस्ट यहां पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ उठा रहे हैं। लाहौल स्पीति में घूमने की जगहें
लाहौल स्पीति के कोकसर, रोहतांग टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल, पागल नाला, जिस्पा और सिस्सू में भी टूरिस्ट बर्फ देखने के लिए पहुंच रहे हैं। रोहतांग टनल की वजह से यहां आवाजाही आसान हो गई है। शिमला के कुफरी, महासू पीक और नारकंडा में भी टूरिस्ट बर्फ देख सकते हैं। हालांकि यहां कम बर्फ गिरी है, लेकिन अगले तीन से चार दिनों तक टूरिस्ट इन इलाकों में हल्की बर्फबारी देख सकेंगे। 8 और 9 दिसंबर को हुई बर्फबारी के बाद कुछ टूरिस्ट इन जगहों का रुख कर रहे हैं। शिमला में आइस स्केटिंग का मजा ले सकेंगे टूरिस्ट
शिमला पहुंचने वाले टूरिस्ट यहां आइस स्केटिंग का भी मजा ले सकेंगे। शिमला के लक्कड़ बाजार के पास आइस स्केटिंग रिंक में 2 दिन पहले ही स्केटिंग शुरू हुई है। देशभर से शिमला आने वाले टूरिस्ट यहां आइस स्केटिंग का मजा लेना नहीं भूलते। इसके लिए उन्हें अपने साथ स्केट्स लाने की जरूरत नहीं है। आइस स्केटिंग क्लब स्केट्स उपलब्ध कराता है। शिमला में 124 साल का स्केटिंग का इतिहास
शिमला में ब्रिटिश काल से आइस स्केटिंग रिंक बना हुआ है। यहां पर 1920 से आइस स्केटिंग हो रही है। इस रिंक में सुबह और शाम स्केटिंग होती है। ये रिंक एशिया का पहला ऐसा बड़ा रिंक है, जहां प्राकृतिक विधि से बर्फ को जमाया जाता है। शाम के वक्त रिंक में पानी डाला जाता है जो कि सुबह तक जम जाता है और इस पर स्केटिंग करवाई जाती है। मौसम ठंडा रहा तो अगले करीब 3 महीने तक यहां स्थानीय लोग और टूरिस्ट स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए 300 रुपए फीस देनी होगी। स्केटिंग के लिए स्केट आइस स्केटिंग क्लब मुहैया कराएगा। टूरिस्टों को 20-40 फीसदी तक छूट मिल रही
प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अब टूरिस्टों को होटलों में छूट मिल सकती है। शिमला और कसौली के होटलों में 25 से 35 फीसदी और मनाली में 20 से 40 फीसदी तक छूट मिल रही है। मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि प्राइम लोकेशन पर जहां ज्यादा टूरिस्ट आ रहे हैं, वहां होटलों में छूट कम है, जबकि सुनसान जगहों पर जहां कम टूरिस्ट आ रहे हैं, वहां यह छूट 40 से 45 फीसदी तक है। मनाली में जो कमरा पहले 5 हजार का था वह अब 3500 से 4 हजार के बीच में मिल रहा है। वहीं शिमला में 5 हजार वाला कमरा 3 हजार से 4 हजार के बीच दिया जा रहा है। इन नेशनल हाईवे से कुल्लू-शिमला पहुंच सकते हैं टूरिस्ट
कुल्लू और लाहौल स्पीति के टूरिस्ट प्लेसों पर पहुंचने को देशभर के टूरिस्ट चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह शिमला के टूरिस्ट प्लेसों में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे से पहुंच सकते हैं। प्रदेश के इन सभी टूरिस्ट प्लेसों पर ठहरने के लिए काफी संख्या में होटल और होम स्टे बने हुए हैं। 5 दिन तक मौसम रहेगा सुहाना
टूरिस्टों के लिए राहत की बात यह है कि अगले 5 दिन तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। इससे पहाड़ों पर मौसम सुहाना रहेगा और टूरिस्टों को कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बर्फ और जमे हुए पानी के बीच मस्ती करते टूरिस्टों की तस्वीरें… हिमाचल में मौसम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हिमाचल के 16 शहरों का तापमान माइनस में, ऊंचे पहाड़ों से मैदानी इलाकों की तरफ चल रही कोल्ड वेव हिमाचल प्रदेश में सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। प्रदेश के 16 शहरों में रात का तापमान माइनस में चला गया है। इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक साथ 16 शहरों का तापमान माइनस में गया है। 10 दिसंबर को 13 शहरों का पारा माइनस में गया था। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब | दैनिक भास्कर