हिमाचल में बारिश के बाद मौसम सुहावना:परसो दस्तक दे सकता है मानसून; प्री-मानसून रेन से तबाही, 28 जून को भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल में बारिश के बाद मौसम सुहावना:परसो दस्तक दे सकता है मानसून; प्री-मानसून रेन से तबाही, 28 जून को भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल में मानसून की एंट्री से पहले मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के बाद प्रदेश के ज्यादातर शहरों के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो प्रदेश के मैदानी इलाकों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में आज भी हल्की बारिश के आसार है। खासकर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिला के ऊपरी इलाकों में आंधी के साथ साथ आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुसार, कल यानी 26 जून को मौसम प्रदेशभर में साफ रहेगा। 27 जून से मानसून दस्तक दे सकती है। 27 जून को मानसून की एंट्री के बाद 28 जून के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले प्री-मानसून की एंट्री हो चुकी है। हालांकि प्री-मानसून की बारिश प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में ही हुई है। खासकर बीते 24 घंटे के दौरान लाहौल स्पीति के उदयपुर और सोलन जिला के गंभरपुल में बादल फटने से खूब तबाही देखी गई। गंभरपुल में तो एक ढाबा मलबे में बह गया, जबकि तीन दुकानों व एक घर में मलबा भरने से भारी नुकसान हुआ है। दो गाड़ियां भी मलबे की चपेट में आई है। हिमाचल में मानसून अक्सर 22 से 25 जून के बीच दस्तक देता है। मगर इस बार दो दिन की देरी से आ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 27 जून को मानसून की एंट्री संभावित है और 28 जून से ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 28 से 30 जून तक येलो अलर्ट डॉ. पॉल ने बताया कि 28 से 30 जून तक प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार मानसून में नॉर्मल रहने के आसार है। उन्होंने बताया कि मानसून की एंट्री से पहले कुछेक स्थानों पर आज व कल तापमान में हल्का उछाल आएगा। अभी ऊना का तापमान सर्वाधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस और नारकंडा का सबसे कम 21.4 डिग्री चल रहा है। प्रदेश के प्रमुख शहरों का पारा जून में अब तक नॉर्मल से 57% कम बारिश हिमाचल में अब तक जून महीने में नॉर्मल से 57 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जून के पहले 24 दिन में 66.7 मिलीमीटर नॉर्मल रैन होती है, लेकिन इस बार 28.6 मिलीमीटर ही बादल बरसे है। हमीरपुर में नॉर्मल से 78 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं ऊना व कांगड़ा में 75-75 प्रतिशत, मंडी में 71 प्रतिशत, बिलासपुर में 45 प्रतिशत, चंबा में 55 प्रतिशत, किन्नौर में -69 प्रतिशत, कुल्लू में -51 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में -24 प्रतिशत, शिमला में 55 प्रतिशत, सिरमौर में 66 प्रतिशत और सोलन जिला में नॉर्मल से 43 प्रतिशत बादल बरसे है। हिमाचल में मानसून की एंट्री से पहले मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के बाद प्रदेश के ज्यादातर शहरों के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो प्रदेश के मैदानी इलाकों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में आज भी हल्की बारिश के आसार है। खासकर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिला के ऊपरी इलाकों में आंधी के साथ साथ आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुसार, कल यानी 26 जून को मौसम प्रदेशभर में साफ रहेगा। 27 जून से मानसून दस्तक दे सकती है। 27 जून को मानसून की एंट्री के बाद 28 जून के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले प्री-मानसून की एंट्री हो चुकी है। हालांकि प्री-मानसून की बारिश प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में ही हुई है। खासकर बीते 24 घंटे के दौरान लाहौल स्पीति के उदयपुर और सोलन जिला के गंभरपुल में बादल फटने से खूब तबाही देखी गई। गंभरपुल में तो एक ढाबा मलबे में बह गया, जबकि तीन दुकानों व एक घर में मलबा भरने से भारी नुकसान हुआ है। दो गाड़ियां भी मलबे की चपेट में आई है। हिमाचल में मानसून अक्सर 22 से 25 जून के बीच दस्तक देता है। मगर इस बार दो दिन की देरी से आ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 27 जून को मानसून की एंट्री संभावित है और 28 जून से ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 28 से 30 जून तक येलो अलर्ट डॉ. पॉल ने बताया कि 28 से 30 जून तक प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार मानसून में नॉर्मल रहने के आसार है। उन्होंने बताया कि मानसून की एंट्री से पहले कुछेक स्थानों पर आज व कल तापमान में हल्का उछाल आएगा। अभी ऊना का तापमान सर्वाधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस और नारकंडा का सबसे कम 21.4 डिग्री चल रहा है। प्रदेश के प्रमुख शहरों का पारा जून में अब तक नॉर्मल से 57% कम बारिश हिमाचल में अब तक जून महीने में नॉर्मल से 57 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जून के पहले 24 दिन में 66.7 मिलीमीटर नॉर्मल रैन होती है, लेकिन इस बार 28.6 मिलीमीटर ही बादल बरसे है। हमीरपुर में नॉर्मल से 78 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं ऊना व कांगड़ा में 75-75 प्रतिशत, मंडी में 71 प्रतिशत, बिलासपुर में 45 प्रतिशत, चंबा में 55 प्रतिशत, किन्नौर में -69 प्रतिशत, कुल्लू में -51 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में -24 प्रतिशत, शिमला में 55 प्रतिशत, सिरमौर में 66 प्रतिशत और सोलन जिला में नॉर्मल से 43 प्रतिशत बादल बरसे है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर