हिमाचल में हीट-वेव का येलो अलर्ट:ऊना का पारा 45 डिग्री पहुंचा; 9 शहरों का तापमान 40 पार; एक जून को बारिश के आसार

हिमाचल में हीट-वेव का येलो अलर्ट:ऊना का पारा 45 डिग्री पहुंचा; 9 शहरों का तापमान 40 पार; एक जून को बारिश के आसार

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ भी अब गर्मी से पसीना-पसीना होने लगे हैं। राज्य के 9 शहरों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। इससे खासकर मैदानी इलाकों में हाल बेहाल हो गए है। आज भी चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले को छोड़कर अन्य सभी 9 जिलों में हीट का येलो अलर्ट है। ऊना का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। यही हाल हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सिरमौर और सोलन जिला के निचले इलाकों में भी है। प्रदेश के कई शहरों का तापमान तो नॉर्मल से 7 डिग्री तक ज्यादा हो गया है। हमीरपुर के तापमान में नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 6.8 डिग्री का उछाल आया है। इसी तरह मंडी में 6.7 डिग्री, शिमला 4.6 डिग्री, सुंदरनगर 5.6 डिग्री, भुंतर 5.4 डिग्री, कल्पा 4.1 डिग्री, ऊना 5.9 डिग्री और नाहन का तापमान नॉर्मल से 5 डिग्री अधिक हो गया है। एक जून को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार थोड़ी राहत की बात यह है कि आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो रहा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, WD सक्रिय होने से आज अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। अगले कल यानी 30 व 31 मई को अधिक ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश हो सकती है। हिमाचल में एक जून को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। ऐसे में बारिश होने पर ही तपते पहाड़ों पर ठंडक लौट सकती है। मौसम विभाग की एडवाइजरी मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी को देखते हुए स्थानीय लोगों सहित पहाड़ों पर घूमने आ रहे पर्यटकों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी है। हीट स्ट्रोक / लू लगने से बचाव के लिए सावधानी बरतें क्या करें: क्या न करें गर्मी लगने पर प्राथमिक चिकित्सा के उपाय हिमाचल प्रदेश के पहाड़ भी अब गर्मी से पसीना-पसीना होने लगे हैं। राज्य के 9 शहरों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। इससे खासकर मैदानी इलाकों में हाल बेहाल हो गए है। आज भी चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले को छोड़कर अन्य सभी 9 जिलों में हीट का येलो अलर्ट है। ऊना का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। यही हाल हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सिरमौर और सोलन जिला के निचले इलाकों में भी है। प्रदेश के कई शहरों का तापमान तो नॉर्मल से 7 डिग्री तक ज्यादा हो गया है। हमीरपुर के तापमान में नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 6.8 डिग्री का उछाल आया है। इसी तरह मंडी में 6.7 डिग्री, शिमला 4.6 डिग्री, सुंदरनगर 5.6 डिग्री, भुंतर 5.4 डिग्री, कल्पा 4.1 डिग्री, ऊना 5.9 डिग्री और नाहन का तापमान नॉर्मल से 5 डिग्री अधिक हो गया है। एक जून को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार थोड़ी राहत की बात यह है कि आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो रहा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, WD सक्रिय होने से आज अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। अगले कल यानी 30 व 31 मई को अधिक ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश हो सकती है। हिमाचल में एक जून को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। ऐसे में बारिश होने पर ही तपते पहाड़ों पर ठंडक लौट सकती है। मौसम विभाग की एडवाइजरी मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी को देखते हुए स्थानीय लोगों सहित पहाड़ों पर घूमने आ रहे पर्यटकों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी है। हीट स्ट्रोक / लू लगने से बचाव के लिए सावधानी बरतें क्या करें: क्या न करें गर्मी लगने पर प्राथमिक चिकित्सा के उपाय   हिमाचल | दैनिक भास्कर