हिमाचल में 12 साल बाद जून में कम बारिश:सिर्फ 46.2MM बादल बरसे; मानसून पड़ा धीमा, ऑरेंज अलर्ट में खिली रही धूप

हिमाचल में 12 साल बाद जून में कम बारिश:सिर्फ 46.2MM बादल बरसे; मानसून पड़ा धीमा, ऑरेंज अलर्ट में खिली रही धूप

हिमाचल प्रदेश में जून में 12 साल बाद सबसे कम बारिश हुई है। प्रदेश में इस बार एक से 30 जून के बीच नॉर्मल से 54 प्रतिशत कम बादल बरसे है। इससे पहले साल 2012 में नॉर्मल की तुलना में 71 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में जून में 101.1 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 46.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। बीते साल जून में 121.3 मिलीमीटर मेघ बरसे थे। जून में आज तक रिकॉर्ड 241 मिलीमीटर बारिश 2013 में हुई थी। मगर इस बार प्रदेश में मानसून एंट्री के साथ ही धीमा पड़ गया है। यहां देखे 2010 से 2024 तक कितनी MM बारिश हुई.. एक सप्ताह में ऑरेंज अलर्ट के बावजूद अच्छी बारिश नहीं 25 जून से 2 जुलाई तक बीते एक सप्ताह में निरंतर ऑरेंज अलर्ट के बावजूद अच्छी बारिश नहीं हुई। किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति में तो 10 MM से भी कम बारिश हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान भी केवल धर्मशाला में 40 मिलीमीटर (MM), नाहन में 16 MM और शिमला व सुंदरनगर में भी मात्र 0.2 MM बारिश हुई है, जबकि बीते कल भी पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया था। जून महीने में 54% कम बरसात IMD के अनुसार, पूरे जून महीने में एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो। कांगड़ा और चंबा जिला में तो नॉर्मल से 67-67 प्रतिशत कम बादल बरसे है। बिलासपुर जिला में 57 प्रतिशत कम, हमीरपुर में 65 प्रतिशत, किन्नौर में 61, कुल्लू में 50, लाहौल स्पीति में 48, मंडी में 57, शिमला में 27, सिरमौर में 54, सोलन में 35 और ऊना जिला में नॉर्मल से 47 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 5 और 6 जुलाई को ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो प्रदेश में 8 जुलाई तक निरंतर मौसम खराब बना रहेगा। आज और कल कुछेक स्थानों पर ही बारिश का पूर्वानुमान है। मगर 5 और 6 जुलाई को ज्यादातर भागों में बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान नॉर्मल से 1.5 डिग्री नीचे लुढ़का राहत की बात यह है कि मानसून की एंट्री के बाद प्रदेशवासियों ने भीषण गर्मी से राहत की सांस ली है। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान नॉर्मल से 1.5 डिग्री नीचे लुढ़क गया है। कुल्लू के भुंतर का सर्वाधिक 36.4 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। वहीं शिमला का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री, सुंदरनगर 32.5 डिग्री, कल्पा 24.9 डिग्री, धर्मशाला 28.5 डिग्री, ऊना 35.6 डिग्री, नाहन 27 डिग्री, हमीरपुर 32.5 डिग्री, बिलासपुर 33.9 डिग्री, मनाली 28.2 डिग्री, नारकंडा 19 और चंबा 36.3 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। तीन वजह से धीमा पड़ा मानसून: डॉ. पाल मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि मानसून धीमा पड़ गया है। हवा का दबाव नहीं बनने, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने और बीते मई में चक्रवाती तूफान रेमल के असर के कारण अच्छी बारिश नहीं हो पा रही। दो दिन बाद अच्छी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में जून में 12 साल बाद सबसे कम बारिश हुई है। प्रदेश में इस बार एक से 30 जून के बीच नॉर्मल से 54 प्रतिशत कम बादल बरसे है। इससे पहले साल 2012 में नॉर्मल की तुलना में 71 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में जून में 101.1 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 46.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। बीते साल जून में 121.3 मिलीमीटर मेघ बरसे थे। जून में आज तक रिकॉर्ड 241 मिलीमीटर बारिश 2013 में हुई थी। मगर इस बार प्रदेश में मानसून एंट्री के साथ ही धीमा पड़ गया है। यहां देखे 2010 से 2024 तक कितनी MM बारिश हुई.. एक सप्ताह में ऑरेंज अलर्ट के बावजूद अच्छी बारिश नहीं 25 जून से 2 जुलाई तक बीते एक सप्ताह में निरंतर ऑरेंज अलर्ट के बावजूद अच्छी बारिश नहीं हुई। किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति में तो 10 MM से भी कम बारिश हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान भी केवल धर्मशाला में 40 मिलीमीटर (MM), नाहन में 16 MM और शिमला व सुंदरनगर में भी मात्र 0.2 MM बारिश हुई है, जबकि बीते कल भी पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया था। जून महीने में 54% कम बरसात IMD के अनुसार, पूरे जून महीने में एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो। कांगड़ा और चंबा जिला में तो नॉर्मल से 67-67 प्रतिशत कम बादल बरसे है। बिलासपुर जिला में 57 प्रतिशत कम, हमीरपुर में 65 प्रतिशत, किन्नौर में 61, कुल्लू में 50, लाहौल स्पीति में 48, मंडी में 57, शिमला में 27, सिरमौर में 54, सोलन में 35 और ऊना जिला में नॉर्मल से 47 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 5 और 6 जुलाई को ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो प्रदेश में 8 जुलाई तक निरंतर मौसम खराब बना रहेगा। आज और कल कुछेक स्थानों पर ही बारिश का पूर्वानुमान है। मगर 5 और 6 जुलाई को ज्यादातर भागों में बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान नॉर्मल से 1.5 डिग्री नीचे लुढ़का राहत की बात यह है कि मानसून की एंट्री के बाद प्रदेशवासियों ने भीषण गर्मी से राहत की सांस ली है। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान नॉर्मल से 1.5 डिग्री नीचे लुढ़क गया है। कुल्लू के भुंतर का सर्वाधिक 36.4 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। वहीं शिमला का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री, सुंदरनगर 32.5 डिग्री, कल्पा 24.9 डिग्री, धर्मशाला 28.5 डिग्री, ऊना 35.6 डिग्री, नाहन 27 डिग्री, हमीरपुर 32.5 डिग्री, बिलासपुर 33.9 डिग्री, मनाली 28.2 डिग्री, नारकंडा 19 और चंबा 36.3 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। तीन वजह से धीमा पड़ा मानसून: डॉ. पाल मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि मानसून धीमा पड़ गया है। हवा का दबाव नहीं बनने, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने और बीते मई में चक्रवाती तूफान रेमल के असर के कारण अच्छी बारिश नहीं हो पा रही। दो दिन बाद अच्छी बारिश की संभावना है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर