हरियाणा के हिसार में लाइफ कहे जाने वाले दिल्ली रोड पर जिंदल पुल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया है। बीएंडआर ने पुलिस को पुल बंद करने के दौरान रूट डायवर्ट करने के लिए पत्र लिखा था मगर ट्रैफिक पुलिस के अधूरे इंतजामों के कारण पब्लिक परेशान हो रही है। प्रशासन की ओर से सेक्टर 9-11 मोड पर नाका लगाकर चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाए गए हैं मगर यह नाकाफी साबित हो रहे हैं, जबकि प्रशासन को जिंदल चौक पर यह साइन बोर्ड लगाने चाहिए थे ताकि वाहन चालक पहले ही रूट डायवर्ट कर लें। मगर इंतजाम अधूरे हैं। बीएंडआर ने जिंदल पुल रिपेयरिंग के लिए पुल को शनिवार सुबह बंद कर दिया था। ऐसे में सूर्य नगर व सेक्टर 1-4 की तरफ से रूट डायवर्ट किया गया है। सुबह 6 बजे जिंदल पुल के दोनों तरफ बेरिकेडिंग कर इसे ब्लॉक कर दिया गया। जिंदल पुलिस के 50 मीटर आगे साइन बोर्ड लगाया गया और पुल पर जेबीसी अड़ाकर बंद किया गया है मगर फिर भी लोग जेसीबी के साइड से रास्ता बनाकर निकल रहे हैं। सेक्टर 9-11 मोड़ पर मुन्ना स्वीट्स के पास नाके लगाए… जिंदल पुल की रिपेयर की जाएगी
बीएंडआर के अनुसार जिंदल पुल पर मिलिंग का काम और फिर डीबीएम की लेयर डाली जाएगी। पुल पर पुरानी सड़क की परत को उतार कर नई सड़क बनाई जाएगी। बीएंडआर के एसई अजीत सिंह ने बताया कि जिंदल आरओबी की लंबाई करीब 1 किलोमीटर है। पहले जिंदल आरओबी पर काम होगा। इसके बाद अगले सप्ताह में डाबड़ा चौक आरओबी की रोड निर्माण का काम होगा। जिंदल पुल से ठीक पहले चेतावनी बोर्ड लगाया गया है… पुल से हर रोज एक लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं
जिंदल पुल शहर को हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे से जोड़ता है। इस पुल पर बड़े वाहनों से लेकर छोटे वाहन तक निकलते हैं। हिसार कैंट से हिसार शहर आने के लिए इसका इस्तेमाल लोग करते हैं। वहीं शहर स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया और जिंदल फैक्ट्री में आने वाले ट्रक इसी पुल का इस्तेमाल करते हैं। करीब रोजाना 1 लाख वाहन इस पुल से गुजरते हैं। पिछले काफी दिनों से जिंदल पुल की सड़क की हालात खस्ता थी। काफी ज्यादा गड्ढे होने के कारण इसको नया बनाने की लगातार मांग उठ रही थी। बीएंडआर की तरफ से पुल की सड़क के गड्ढों को भरा गया लेकिन कोई भी उसका फायदा नहीं हुआ। ट्रैफिक पुलिस डायवर्ट रूट के पास नहीं वहीं ट्रैफिक पुलिस की ओर से 2 जगह पर रूट डायवर्ट किए गए हैं और 4 जगहों पर नाके लगाए गए हैं मगर जहां से रूट डायवर्ट किया गया है वहां ट्रैफिक पुलिस मौजूद नहीं है। मुन्ना स्वीट्स वाले रोड को वन वे कर दिया गया है। वहीं सेक्टर 9-11 इंडस्ट्रीयल एरिया की तरफ से आने वाले वाहनों को यू टर्न लेकर जिंदल चौक की तरफ जाना पड़ रहा है। हिसार कैंट से आने वाले लोगों को भी शहर के अंदर आकर यू टर्न लेना पड़ रहा है। शहर की एंट्री पर कोई बड़ा साइन बोर्ड या ट्रैफिक पुलिस को तैनात नहीं किया गया। कैंट से आने वाले वाहन रायपुर होकर सूर्यनगर आरओबी के जरिए शहर में आ सकते हैं। इसके कारण जिंदल चौक पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। यहां कई बड़े अस्पताल हैं। 2 फोटो से देखिए पब्लिक कितनी परेशान हैं… जिंदल पुल के पास जाकर लोगों को यू-टर्न लेना पड़ रहा है… जिंदल पुल पर जेसीबी की साइड से लोग वाहन निकाल रहे हैं… हरियाणा के हिसार में लाइफ कहे जाने वाले दिल्ली रोड पर जिंदल पुल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया है। बीएंडआर ने पुलिस को पुल बंद करने के दौरान रूट डायवर्ट करने के लिए पत्र लिखा था मगर ट्रैफिक पुलिस के अधूरे इंतजामों के कारण पब्लिक परेशान हो रही है। प्रशासन की ओर से सेक्टर 9-11 मोड पर नाका लगाकर चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाए गए हैं मगर यह नाकाफी साबित हो रहे हैं, जबकि प्रशासन को जिंदल चौक पर यह साइन बोर्ड लगाने चाहिए थे ताकि वाहन चालक पहले ही रूट डायवर्ट कर लें। मगर इंतजाम अधूरे हैं। बीएंडआर ने जिंदल पुल रिपेयरिंग के लिए पुल को शनिवार सुबह बंद कर दिया था। ऐसे में सूर्य नगर व सेक्टर 1-4 की तरफ से रूट डायवर्ट किया गया है। सुबह 6 बजे जिंदल पुल के दोनों तरफ बेरिकेडिंग कर इसे ब्लॉक कर दिया गया। जिंदल पुलिस के 50 मीटर आगे साइन बोर्ड लगाया गया और पुल पर जेबीसी अड़ाकर बंद किया गया है मगर फिर भी लोग जेसीबी के साइड से रास्ता बनाकर निकल रहे हैं। सेक्टर 9-11 मोड़ पर मुन्ना स्वीट्स के पास नाके लगाए… जिंदल पुल की रिपेयर की जाएगी
बीएंडआर के अनुसार जिंदल पुल पर मिलिंग का काम और फिर डीबीएम की लेयर डाली जाएगी। पुल पर पुरानी सड़क की परत को उतार कर नई सड़क बनाई जाएगी। बीएंडआर के एसई अजीत सिंह ने बताया कि जिंदल आरओबी की लंबाई करीब 1 किलोमीटर है। पहले जिंदल आरओबी पर काम होगा। इसके बाद अगले सप्ताह में डाबड़ा चौक आरओबी की रोड निर्माण का काम होगा। जिंदल पुल से ठीक पहले चेतावनी बोर्ड लगाया गया है… पुल से हर रोज एक लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं
जिंदल पुल शहर को हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे से जोड़ता है। इस पुल पर बड़े वाहनों से लेकर छोटे वाहन तक निकलते हैं। हिसार कैंट से हिसार शहर आने के लिए इसका इस्तेमाल लोग करते हैं। वहीं शहर स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया और जिंदल फैक्ट्री में आने वाले ट्रक इसी पुल का इस्तेमाल करते हैं। करीब रोजाना 1 लाख वाहन इस पुल से गुजरते हैं। पिछले काफी दिनों से जिंदल पुल की सड़क की हालात खस्ता थी। काफी ज्यादा गड्ढे होने के कारण इसको नया बनाने की लगातार मांग उठ रही थी। बीएंडआर की तरफ से पुल की सड़क के गड्ढों को भरा गया लेकिन कोई भी उसका फायदा नहीं हुआ। ट्रैफिक पुलिस डायवर्ट रूट के पास नहीं वहीं ट्रैफिक पुलिस की ओर से 2 जगह पर रूट डायवर्ट किए गए हैं और 4 जगहों पर नाके लगाए गए हैं मगर जहां से रूट डायवर्ट किया गया है वहां ट्रैफिक पुलिस मौजूद नहीं है। मुन्ना स्वीट्स वाले रोड को वन वे कर दिया गया है। वहीं सेक्टर 9-11 इंडस्ट्रीयल एरिया की तरफ से आने वाले वाहनों को यू टर्न लेकर जिंदल चौक की तरफ जाना पड़ रहा है। हिसार कैंट से आने वाले लोगों को भी शहर के अंदर आकर यू टर्न लेना पड़ रहा है। शहर की एंट्री पर कोई बड़ा साइन बोर्ड या ट्रैफिक पुलिस को तैनात नहीं किया गया। कैंट से आने वाले वाहन रायपुर होकर सूर्यनगर आरओबी के जरिए शहर में आ सकते हैं। इसके कारण जिंदल चौक पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। यहां कई बड़े अस्पताल हैं। 2 फोटो से देखिए पब्लिक कितनी परेशान हैं… जिंदल पुल के पास जाकर लोगों को यू-टर्न लेना पड़ रहा है… जिंदल पुल पर जेसीबी की साइड से लोग वाहन निकाल रहे हैं… हरियाणा | दैनिक भास्कर
