हिसार में ऑटो और कार की टक्कर:13 लोग घायल, नागरिक अस्पताल में भर्ती, 3 महीने का बच्चा भी शामिल

हिसार में ऑटो और कार की टक्कर:13 लोग घायल, नागरिक अस्पताल में भर्ती, 3 महीने का बच्चा भी शामिल

हरियाणा के हिसार जिले में ढंडूर पुल के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक कार और ऑटो की टक्कर में 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अस्पताल स्टाफ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है। घायलों की हुई पहचान जानकारी के अनुसार घायलों में कार में सवार झुंझुनूं की रहने वाली माया उर्फ मेवा और उनकी बहन सुमित्रा शामिल हैं। ऑटो में सवार लोगों में खनौरी बॉर्डर के पास पीपलथला से सरोज, आशा, गुरप्रीत, राकेश, 3 महीने का अनमोल, महफिल, केलो देवी और सिमरन थे। इसके अलावा नचार खेड़ा के राजकुमार, डूमरखां के अमन और फुले के अमन भी घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीएमओ घटना की जानकारी मिलते ही नागरिक अस्पताल की सीएमओ मौके पर पहुंचीं। घायलों की संख्या अधिक होने के कारण अस्पताल में व्यवस्था प्रभावित हुई। डॉक्टरों को आपातकालीन कक्ष के बाहर भी घायलों का इलाज करना पड़ा। घायल केला देवी ने बताया कि वे राजस्थान के अमरपुरा में धोक लगाने के लिए परिवार के साथ ऑटो में गए थे। सोमवार सुबह 8 बजे वापस लौट रहे थे। झुंझनू जा रहा था परिवार ढंडूर पुल के पास ऑटो जब सड़क की दूसरी तरफ मुड़ रहा था, तभी कार से टक्कर हो गई। सभी घायलों का इलाज नागरिक अस्पताल में जारी है। गाडी में सवार घायल सुमित्रा ने बताया कि वह और उसकी बहन माया, देवर विनोद और बेटा गौतम जालंधर से अपने घर झुंझनू जा रहे थे। जब ढंडूर पुल के पास पहुंचे तो सामने की तरफ से रॉन्ग साइड की तरफ से ऑटो आ गया। जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई। हरियाणा के हिसार जिले में ढंडूर पुल के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक कार और ऑटो की टक्कर में 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अस्पताल स्टाफ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है। घायलों की हुई पहचान जानकारी के अनुसार घायलों में कार में सवार झुंझुनूं की रहने वाली माया उर्फ मेवा और उनकी बहन सुमित्रा शामिल हैं। ऑटो में सवार लोगों में खनौरी बॉर्डर के पास पीपलथला से सरोज, आशा, गुरप्रीत, राकेश, 3 महीने का अनमोल, महफिल, केलो देवी और सिमरन थे। इसके अलावा नचार खेड़ा के राजकुमार, डूमरखां के अमन और फुले के अमन भी घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीएमओ घटना की जानकारी मिलते ही नागरिक अस्पताल की सीएमओ मौके पर पहुंचीं। घायलों की संख्या अधिक होने के कारण अस्पताल में व्यवस्था प्रभावित हुई। डॉक्टरों को आपातकालीन कक्ष के बाहर भी घायलों का इलाज करना पड़ा। घायल केला देवी ने बताया कि वे राजस्थान के अमरपुरा में धोक लगाने के लिए परिवार के साथ ऑटो में गए थे। सोमवार सुबह 8 बजे वापस लौट रहे थे। झुंझनू जा रहा था परिवार ढंडूर पुल के पास ऑटो जब सड़क की दूसरी तरफ मुड़ रहा था, तभी कार से टक्कर हो गई। सभी घायलों का इलाज नागरिक अस्पताल में जारी है। गाडी में सवार घायल सुमित्रा ने बताया कि वह और उसकी बहन माया, देवर विनोद और बेटा गौतम जालंधर से अपने घर झुंझनू जा रहे थे। जब ढंडूर पुल के पास पहुंचे तो सामने की तरफ से रॉन्ग साइड की तरफ से ऑटो आ गया। जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर