हिसार में कार सवार हमलावरों ने की फायरिंग:चार दिन पहले हुई कहासुनी, बचाव में आए युवक को मारा पिस्तौल का बट

हिसार में कार सवार हमलावरों ने की फायरिंग:चार दिन पहले हुई कहासुनी, बचाव में आए युवक को मारा पिस्तौल का बट

हरियाणा के हिसार जिले में टेलरिंग दुकान पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग करने वाले युवक कार में सवार होकर आए थे। वहीं बचाव करने बीच में आए टेलर के चचेरे भाई पर भी फायरिंग की, लेकिन गोली ना चलने पर युवकों ने पिस्तौल का बट मार कर घायल कर दिया। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। बाल-बाल बचा युवक जानकारी के अनुसार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल दीपक ने बताया कि गुलाब उसका चचेरा भाई है, गांव नंगथला में घर में ही टेलरिंग की दुकान कर रखी है। जिसमें उसका भाई गुलाब और नंदलाल काम कर रहे थे। दुकान के पास ही वह अपने निर्माणाधीन मकान में काम पर लगे हुए थे, घायल ने बताया कि तभी उसके भाई की दुकान के पास एक गाड़ी आकर रुकी। जिसमें 7 से 8 युवक सवार थे। एक युवक जिसने हाथ में पिस्तौल लिए हुए था, जिसने उसके भाई गुलाब पर फायरिंग कर दी, गनीमत रही कि वह बच गया। अग्रोहा पुलिस ने जांच की शुरू जब दूसरा आरोपी फायर करने लगा, तो उसने हाथ पकड़ लिया, जब गोली नहीं चली, तो आरोपियों ने उस पर पिस्तौल के बट से हमला कर दिया। शोर होने पर युवक गाड़ी में सवार होकर वहां से फरार हो गए। दीपक ने बताया कि चार दिन पहले गांव में कृष्ण लीला चल रही थी। इसी दौरान आरोपियों की गुलाब और नंदलाल के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी बात की रंजिश को लेकर आरोपियों ने उसके चचेरे भाई गुलाब और नंदलाल पर फायरिंग कर दी। अग्रोहा पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हरियाणा के हिसार जिले में टेलरिंग दुकान पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग करने वाले युवक कार में सवार होकर आए थे। वहीं बचाव करने बीच में आए टेलर के चचेरे भाई पर भी फायरिंग की, लेकिन गोली ना चलने पर युवकों ने पिस्तौल का बट मार कर घायल कर दिया। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। बाल-बाल बचा युवक जानकारी के अनुसार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल दीपक ने बताया कि गुलाब उसका चचेरा भाई है, गांव नंगथला में घर में ही टेलरिंग की दुकान कर रखी है। जिसमें उसका भाई गुलाब और नंदलाल काम कर रहे थे। दुकान के पास ही वह अपने निर्माणाधीन मकान में काम पर लगे हुए थे, घायल ने बताया कि तभी उसके भाई की दुकान के पास एक गाड़ी आकर रुकी। जिसमें 7 से 8 युवक सवार थे। एक युवक जिसने हाथ में पिस्तौल लिए हुए था, जिसने उसके भाई गुलाब पर फायरिंग कर दी, गनीमत रही कि वह बच गया। अग्रोहा पुलिस ने जांच की शुरू जब दूसरा आरोपी फायर करने लगा, तो उसने हाथ पकड़ लिया, जब गोली नहीं चली, तो आरोपियों ने उस पर पिस्तौल के बट से हमला कर दिया। शोर होने पर युवक गाड़ी में सवार होकर वहां से फरार हो गए। दीपक ने बताया कि चार दिन पहले गांव में कृष्ण लीला चल रही थी। इसी दौरान आरोपियों की गुलाब और नंदलाल के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी बात की रंजिश को लेकर आरोपियों ने उसके चचेरे भाई गुलाब और नंदलाल पर फायरिंग कर दी। अग्रोहा पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर