हिसार में कैंटर की टक्कर से दो घायल:कार से 3 लोग जा थे पंजाब, ड्राइवर मौके से फरार

हिसार में कैंटर की टक्कर से दो घायल:कार से 3 लोग जा थे पंजाब, ड्राइवर मौके से फरार

हिसार के अग्रोहा में फरीदाबाद से मलोट जा रहे तीन युवकों की खड़ी कार को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 28 फरवरी की शाम करीब 5:30 बजे की है। पंजाब के मलोट निवासी इन्कु कुमार (27) अपने भाई शिवम और दोस्त आशीष के साथ कार (HR39E0280) में सफर कर रहे थे। अग्रोहा मोड़ पर मन्नत होटल के सामने उन्होंने कार रोकी। शिवम पेशाब के लिए उतरा था। इन्कु और आशीष कार में बैठे थे। इसी दौरान एक आयशर कैंटर (HR46D3477) ने लापरवाही से गलत दिशा में आकर खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में बैठे इन्कु और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ASI रामजीलाल ने पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 125(a) और 281 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। हिसार के अग्रोहा में फरीदाबाद से मलोट जा रहे तीन युवकों की खड़ी कार को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 28 फरवरी की शाम करीब 5:30 बजे की है। पंजाब के मलोट निवासी इन्कु कुमार (27) अपने भाई शिवम और दोस्त आशीष के साथ कार (HR39E0280) में सफर कर रहे थे। अग्रोहा मोड़ पर मन्नत होटल के सामने उन्होंने कार रोकी। शिवम पेशाब के लिए उतरा था। इन्कु और आशीष कार में बैठे थे। इसी दौरान एक आयशर कैंटर (HR46D3477) ने लापरवाही से गलत दिशा में आकर खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में बैठे इन्कु और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ASI रामजीलाल ने पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 125(a) और 281 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर