हरियाणा के हिसार में सेक्टर 14 निवासी ज्वैलर सुनील सोनी ने मंगलवार रात पारिजात चौक से एक युवती को लिफ्ट दी। कार जब सेक्टर 14 स्थित गोबिंद पैलेस के पास पहुंची तो युवती के परिचितों ने कार रुकवा ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान ज्वैलर ने कार के अंदर ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। बताया जा रहा है कि युवती भी नशे में थी। गोली कार की खिड़की को पार कर गई। आसपास के लोगों की मदद से ज्वैलर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी सुनील कुमार, सिटी थाना पुलिस, सीआईए, सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाइसेंसी 32 बोर की पिस्टल और कार को कब्जे में ले लिया है। सिटी थाना पुलिस ने बुधवार तड़के करीब तीन बजे युवती की शिकायत पर सेक्टर 14 निवासी सुनील वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती पंजाब के खन्ना जिले की रहने वाली है। युवती की सहेली ज्वेलर की कॉलर पकड़कर खिंचती हुई… पुलिस को दी शिकायत में युवती ने क्या कहा… 1.युवती ने खुद को पंजाब के खन्ना निवासी बताया युवती ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पंजाब के खन्ना में रहती है और चंडीगढ़ में पढ़ रही है। मेरी दोस्ती हिसार में सैलून में काम करने वाली महिला के साथ हो गई थी और उस के साथ मेरा आना जाना हो गया। वह पति के साथ हिसार के सेक्टर 14 में रहती है। 2.सहेली की बेटी के लिए कड़े बनवाए थे युवती ने बताया कि सहेली ने करीब एक महीना पहले एक लड़की को जन्म दिया। मैं उसकी मदद के लिए हिसार में आई थी। मैं और मेरी धर्म बहन ने सुनील वर्मा के आनंद ज्वेलर से सोना और चांदी के कई बार जेवर मंगवाए थे। मैं सहेली के साथ दो तीन बार सुनील की दुकान पर गई थी। मेरी इस दौरान सुनील से बातचीत होने लगी। मैने सुनील से सहेली की लड़की के लिए चांदी के कड़े बनवाए थे। 3.ज्वेलर ने परिजात चौक पर लिफ्ट दी युवती ने बताया कि मंगलवार को सुनील उसे परिजात चौक हिसार में मिल गया और वह उसकी गाड़ी में बैठ गई। सुनील ने शराब पी रखी थी। फिर मेरी सहेली और उसका धर्म भाई सेक्टर 14 में सुनील की गाड़ी के पास आए तो सुनील ने दहशत फैलाने के लिए अपने हाथ में लिए रिवाल्वर से गाड़ी में गोली चला दी। पुलिस ने गाड़ी और रिवाल्वर और कारतूस कब्जे में लिए इस घटना के बाद पुलिस क्राइम सीन मौके पर पहुंची, जिसने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को गाड़ी की अगली साइड में एक रिवाल्वर पड़ा मिला। इसे खोल कर चेक किया तो इसमें 5 जिंदा व एक खोल कारतूस खाली मिला। बरामद रिवाल्वर 32 बोर की है। पुलिस ने सभी चीजों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया, ज्वेलर की बिश्नोई मार्केट में है दुकान
पुलिस के अनुसार सेक्टर 14 के रहने वाले सुनील सोनी की बिश्नोई मार्केट में आनंद ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सुनील सोनी रात को करीब 10 बजे अपनी दुकान से घर आ रहा था। रास्ते में पारिजात चौक पर एक युवती ने उनसे लिफ्ट मांगी थी, वो युवती के साथ कार में सेक्टर 14 में गोविंद पैलेस के पास पहुंचे तो उसी समय युवती ने परिजनों ने कार रूकवा लिया। पुलिस के मुताबिक, युवती के परिजनों का कहना था कि वो अपनी बेटी की तलाश में कई देर से लगे हुए थे। जब युवती के स्वजन कार के पास पहुंचे तो सुनील सोनी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग कर दी। ज्वेलर की गाड़ी की जांच करती पुलिस… ज्वेलर के परिजन बोले- फंसाया जा रहा है वहीं सिटी थाना में पहुंचे ज्वेलर सुनील वर्मा के परिजनों का कहना है कि सुनील को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उसने डर के मारे गोली चलाई है। क्योंकि उस वक्त सुनील के पास ज्वेलरी का सामान भी था। उसे डर था की कहीं कोई ज्वेलरी न छीन ले। वहीं सिटी थाना प्रभारी तेजनपाल का कहना है कि” सेक्टर 14 में फायरिंग मामले की प्राथमिक जांच में सामने आया कि ज्वेलर ने युवती को लिफ्ट दी थी। जब युवती के स्वजन ने गाड़ी रूकवाई तो ज्वेलर से फायरिंग कर दी। मामले की अभी हर एंगल पर जांच की जा रही है। हरियाणा के हिसार में सेक्टर 14 निवासी ज्वैलर सुनील सोनी ने मंगलवार रात पारिजात चौक से एक युवती को लिफ्ट दी। कार जब सेक्टर 14 स्थित गोबिंद पैलेस के पास पहुंची तो युवती के परिचितों ने कार रुकवा ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान ज्वैलर ने कार के अंदर ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। बताया जा रहा है कि युवती भी नशे में थी। गोली कार की खिड़की को पार कर गई। आसपास के लोगों की मदद से ज्वैलर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी सुनील कुमार, सिटी थाना पुलिस, सीआईए, सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाइसेंसी 32 बोर की पिस्टल और कार को कब्जे में ले लिया है। सिटी थाना पुलिस ने बुधवार तड़के करीब तीन बजे युवती की शिकायत पर सेक्टर 14 निवासी सुनील वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती पंजाब के खन्ना जिले की रहने वाली है। युवती की सहेली ज्वेलर की कॉलर पकड़कर खिंचती हुई… पुलिस को दी शिकायत में युवती ने क्या कहा… 1.युवती ने खुद को पंजाब के खन्ना निवासी बताया युवती ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पंजाब के खन्ना में रहती है और चंडीगढ़ में पढ़ रही है। मेरी दोस्ती हिसार में सैलून में काम करने वाली महिला के साथ हो गई थी और उस के साथ मेरा आना जाना हो गया। वह पति के साथ हिसार के सेक्टर 14 में रहती है। 2.सहेली की बेटी के लिए कड़े बनवाए थे युवती ने बताया कि सहेली ने करीब एक महीना पहले एक लड़की को जन्म दिया। मैं उसकी मदद के लिए हिसार में आई थी। मैं और मेरी धर्म बहन ने सुनील वर्मा के आनंद ज्वेलर से सोना और चांदी के कई बार जेवर मंगवाए थे। मैं सहेली के साथ दो तीन बार सुनील की दुकान पर गई थी। मेरी इस दौरान सुनील से बातचीत होने लगी। मैने सुनील से सहेली की लड़की के लिए चांदी के कड़े बनवाए थे। 3.ज्वेलर ने परिजात चौक पर लिफ्ट दी युवती ने बताया कि मंगलवार को सुनील उसे परिजात चौक हिसार में मिल गया और वह उसकी गाड़ी में बैठ गई। सुनील ने शराब पी रखी थी। फिर मेरी सहेली और उसका धर्म भाई सेक्टर 14 में सुनील की गाड़ी के पास आए तो सुनील ने दहशत फैलाने के लिए अपने हाथ में लिए रिवाल्वर से गाड़ी में गोली चला दी। पुलिस ने गाड़ी और रिवाल्वर और कारतूस कब्जे में लिए इस घटना के बाद पुलिस क्राइम सीन मौके पर पहुंची, जिसने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को गाड़ी की अगली साइड में एक रिवाल्वर पड़ा मिला। इसे खोल कर चेक किया तो इसमें 5 जिंदा व एक खोल कारतूस खाली मिला। बरामद रिवाल्वर 32 बोर की है। पुलिस ने सभी चीजों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया, ज्वेलर की बिश्नोई मार्केट में है दुकान
पुलिस के अनुसार सेक्टर 14 के रहने वाले सुनील सोनी की बिश्नोई मार्केट में आनंद ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सुनील सोनी रात को करीब 10 बजे अपनी दुकान से घर आ रहा था। रास्ते में पारिजात चौक पर एक युवती ने उनसे लिफ्ट मांगी थी, वो युवती के साथ कार में सेक्टर 14 में गोविंद पैलेस के पास पहुंचे तो उसी समय युवती ने परिजनों ने कार रूकवा लिया। पुलिस के मुताबिक, युवती के परिजनों का कहना था कि वो अपनी बेटी की तलाश में कई देर से लगे हुए थे। जब युवती के स्वजन कार के पास पहुंचे तो सुनील सोनी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग कर दी। ज्वेलर की गाड़ी की जांच करती पुलिस… ज्वेलर के परिजन बोले- फंसाया जा रहा है वहीं सिटी थाना में पहुंचे ज्वेलर सुनील वर्मा के परिजनों का कहना है कि सुनील को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उसने डर के मारे गोली चलाई है। क्योंकि उस वक्त सुनील के पास ज्वेलरी का सामान भी था। उसे डर था की कहीं कोई ज्वेलरी न छीन ले। वहीं सिटी थाना प्रभारी तेजनपाल का कहना है कि” सेक्टर 14 में फायरिंग मामले की प्राथमिक जांच में सामने आया कि ज्वेलर ने युवती को लिफ्ट दी थी। जब युवती के स्वजन ने गाड़ी रूकवाई तो ज्वेलर से फायरिंग कर दी। मामले की अभी हर एंगल पर जांच की जा रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर