हिसार में रामकुमार गौतम का पूर्व डिप्टी सीएम पर हमला:बोले-मुझे सीढ़ी बनाकर ऊपर चढ़ गया, रैली से मनोहर लाल का फोटो गायब

हिसार में रामकुमार गौतम का पूर्व डिप्टी सीएम पर हमला:बोले-मुझे सीढ़ी बनाकर ऊपर चढ़ गया, रैली से मनोहर लाल का फोटो गायब

हरियाणा के हिसार जिले की नारनौंद अनाज मंडी में मंगलवार को हुई एक जनसभा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने ही रामकुमार गौतम ने प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दुष्यंत चौटाला के बारे में बोलते हुए कहा कि खोपर मुझे सीढ़ी (पेड़ी) बनाकर खुद ऊपर चढ़ गया और मैं तो बिना बात का लांडा बूचा एमएलए बनकर रह गया। दुष्यंत देवीलाल के नक्शे कदम पर चलेगा मैंने सोचा था कि यह लड़का (दुष्यंत चौटाला) देवी लाल के नक्शे कदम पर चलेगा और देवीलाल का असली वारिस होगा। अगर वह मेरी मानता, तो मैं उसको देवीलाल के नक्शे कदम पर चलाता, लेकिन उसकी मनसा ठीक नहीं थी। उचाना में पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह की माता प्रेमलता ने उसको 48 हजार वोटों से हराया था। उसके बाद मैंने व मेरे आदमियों ने उसकी मदद कर उसको उचाना से जिताया, लेकिन मैं बिना बात का एमएलए बनकर रह गया। अभिमन्यु को जीता कर मेरा उलाहना उतार देना रामकुमार गौतम ने कहा कि हमारे समाज में जात-पात व भ्रष्टाचार देश के लिए कलंक है, इसको जड़ से खत्म करना चाहिए। मैं मानता हूं कि मैं नारनौंद में विकास के कार्य इतने नहीं करवा पाया, क्योंकि मेरे से पहले चौधरी वीरेंद्र सिंह 1977 व 1987 में मुख्यमंत्री के बराबर की ताकत लेकर मंत्री बना था। उसके बाद पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु एक ताकतवर मंत्री बना। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी एक ईमानदार व सबसे मिलनसार मुख्यमंत्री बताया। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुझे कहा कि इस बार नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु को जीता कर मेरा उलाहना उतार देना। दोनों बार चाबी का किया जिक्र नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के लोग मानते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले विधानसभा चुनाव में दो बार जनसभा को संबोधित किया। जहां पर मंच से उन्होंने दोनों बार चाबी का जिक्र किया था। जिसकी बदौलत थी, नारनौंद से 2019 का चुनाव कैप्टन अभिमन्यु हार गए थे। इसी बात को लेकर आज पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की चुनावी रैली से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फोटो गायब था। हरियाणा के हिसार जिले की नारनौंद अनाज मंडी में मंगलवार को हुई एक जनसभा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने ही रामकुमार गौतम ने प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दुष्यंत चौटाला के बारे में बोलते हुए कहा कि खोपर मुझे सीढ़ी (पेड़ी) बनाकर खुद ऊपर चढ़ गया और मैं तो बिना बात का लांडा बूचा एमएलए बनकर रह गया। दुष्यंत देवीलाल के नक्शे कदम पर चलेगा मैंने सोचा था कि यह लड़का (दुष्यंत चौटाला) देवी लाल के नक्शे कदम पर चलेगा और देवीलाल का असली वारिस होगा। अगर वह मेरी मानता, तो मैं उसको देवीलाल के नक्शे कदम पर चलाता, लेकिन उसकी मनसा ठीक नहीं थी। उचाना में पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह की माता प्रेमलता ने उसको 48 हजार वोटों से हराया था। उसके बाद मैंने व मेरे आदमियों ने उसकी मदद कर उसको उचाना से जिताया, लेकिन मैं बिना बात का एमएलए बनकर रह गया। अभिमन्यु को जीता कर मेरा उलाहना उतार देना रामकुमार गौतम ने कहा कि हमारे समाज में जात-पात व भ्रष्टाचार देश के लिए कलंक है, इसको जड़ से खत्म करना चाहिए। मैं मानता हूं कि मैं नारनौंद में विकास के कार्य इतने नहीं करवा पाया, क्योंकि मेरे से पहले चौधरी वीरेंद्र सिंह 1977 व 1987 में मुख्यमंत्री के बराबर की ताकत लेकर मंत्री बना था। उसके बाद पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु एक ताकतवर मंत्री बना। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी एक ईमानदार व सबसे मिलनसार मुख्यमंत्री बताया। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुझे कहा कि इस बार नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु को जीता कर मेरा उलाहना उतार देना। दोनों बार चाबी का किया जिक्र नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के लोग मानते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले विधानसभा चुनाव में दो बार जनसभा को संबोधित किया। जहां पर मंच से उन्होंने दोनों बार चाबी का जिक्र किया था। जिसकी बदौलत थी, नारनौंद से 2019 का चुनाव कैप्टन अभिमन्यु हार गए थे। इसी बात को लेकर आज पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की चुनावी रैली से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फोटो गायब था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर