हरियाणा-दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास और फायरिंग कर फिरौती मांगने वाला राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की रिमांड पर चल रहा हैं। रिमांड के दौरान वह अनगिनत की गई वारदातों के मामले में कई राज उगलने में लगा हैं। हालांकि काला खैरमपुरिया द्वारा किए जा रहे खुलासों को एसटीएफ भी बारीकी से जांच रही हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, काला खैरमपुरिया ने दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग आउटलेट पर की गई अमन जून नामक शख्स की हत्या के मामले में भी खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में उसने उस लड़की के नाम को भी उजागर किया, जो वारदात के वक्त अमन जून के साथ आउटलेट पर मौजूद थी। इस लड़की का नाम मीनू बताया गया है, जो काला खैरमपुरिया के संपर्क में थी। झज्जर के रहने वाले अमन जून की 18 जून को राजौरी गार्डन में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पोस्ट डालकर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली थी। जिसमें उसने काला खैरमपुरिया को भी टैग किया था। हत्या से पहले बर्गर किंग पर अमन जून के साथ एक लड़की भी पहुंची थी। हालांकि फायरिंग के बाद से ही वो फरार है। उसका नाम सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच भी पूरी तरह एक्टिव हैं। क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी काला खैरमपुरिया के हरियाणा में रिमांड खत्म होने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी की हुई हैं। अमन जून की हत्या में वो ही तीन शूटर शामिल थे, जिनका 4 दिन पहले दिल्ली पुलिस और एसटीएफ ने सोनीपत में एनकाउंटर कर दिया था। हत्या की वजह प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, रंजिश सामने आई थी। इसका जिक्र खुद हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पोस्ट में भी किया था। उसने लिखा था कि ये हत्या शक्ति दादा की हत्या का बदला है। बवाना के भाई की हत्या का बदला लिया दरअसल, झज्जर जिले का रहने वाला शक्ति दादा दिल्ली के नामी गैंगस्टर नीरज बवाना की सगी मौसी का लड़का था। उसकी करीब डेढ़ साल पहले झज्जर में ही गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को गैंगवार के चलते अंजाम दिया गया था। जिसमें नीरज बवाना गैंग को शक था कि अमन जून ने शक्ति दादा की मुखबिरी की थी। नीरज बवाना फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और वह विदेश में बैठे हिमांशु भाऊ और काला खैरमपुरिया के जरिए हरियाणा ही नहीं, बल्कि दिल्ली में भी एक के बाद एक वारदातें करा रहा था। पुलिस इन तीनों गैंगों के गठजोड़ को लेकर भी काला खैरमपुरिया से पूछताछ कर रही है। गुरुग्राम के एड्रेस पर फर्जी पासपोर्ट बनवा भागा था काला बता दें कि, हिसार जिले के रहने वाले राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया पर 15 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, लूट आदि मामले शामिल है। 2023 में राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में डिफेंस कॉलोनी के राहुल नाम का इस्तेमाल किया और फिर फर्जी पासपोर्ट के जरिए पहले UAE, आर्मेनिया और फिर थाईलैंड भाग गया। फर्जी पासपोर्ट का एड्रेस का पता चलते ही 3 जुलाई को गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और फिर पासपोर्ट के नंबर का पता लगाकर उसकी ट्रैवलिंग रूट की हिस्ट्री खंगाली। इस दौरान पुलिस को पता चला कि वो अभी थाईलैंड में है, इसके बाद पुलिस ने गृह मंत्रालय के जरिए उसका रेड कार्नर नोटिस जारी करा पासपोर्ट रद्द कराया। बाद में उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल काला खैरमपुरिया को हिसार एसटीएफ ने 6 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। उसने हिसार में इनेलो नेता रामभगत गुप्ता के बेटे के शोरूम पर फायरिंग कराकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इसके अलावा भी उसके खिलाफ कई केस दर्ज है। हिसार एसटीएफ के बाद गुरुग्राम एसटीएफ ने भी उसे रिमांड पर लेने की तैयारी की हुई है। हरियाणा-दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास और फायरिंग कर फिरौती मांगने वाला राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की रिमांड पर चल रहा हैं। रिमांड के दौरान वह अनगिनत की गई वारदातों के मामले में कई राज उगलने में लगा हैं। हालांकि काला खैरमपुरिया द्वारा किए जा रहे खुलासों को एसटीएफ भी बारीकी से जांच रही हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, काला खैरमपुरिया ने दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग आउटलेट पर की गई अमन जून नामक शख्स की हत्या के मामले में भी खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में उसने उस लड़की के नाम को भी उजागर किया, जो वारदात के वक्त अमन जून के साथ आउटलेट पर मौजूद थी। इस लड़की का नाम मीनू बताया गया है, जो काला खैरमपुरिया के संपर्क में थी। झज्जर के रहने वाले अमन जून की 18 जून को राजौरी गार्डन में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पोस्ट डालकर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली थी। जिसमें उसने काला खैरमपुरिया को भी टैग किया था। हत्या से पहले बर्गर किंग पर अमन जून के साथ एक लड़की भी पहुंची थी। हालांकि फायरिंग के बाद से ही वो फरार है। उसका नाम सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच भी पूरी तरह एक्टिव हैं। क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी काला खैरमपुरिया के हरियाणा में रिमांड खत्म होने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी की हुई हैं। अमन जून की हत्या में वो ही तीन शूटर शामिल थे, जिनका 4 दिन पहले दिल्ली पुलिस और एसटीएफ ने सोनीपत में एनकाउंटर कर दिया था। हत्या की वजह प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, रंजिश सामने आई थी। इसका जिक्र खुद हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पोस्ट में भी किया था। उसने लिखा था कि ये हत्या शक्ति दादा की हत्या का बदला है। बवाना के भाई की हत्या का बदला लिया दरअसल, झज्जर जिले का रहने वाला शक्ति दादा दिल्ली के नामी गैंगस्टर नीरज बवाना की सगी मौसी का लड़का था। उसकी करीब डेढ़ साल पहले झज्जर में ही गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को गैंगवार के चलते अंजाम दिया गया था। जिसमें नीरज बवाना गैंग को शक था कि अमन जून ने शक्ति दादा की मुखबिरी की थी। नीरज बवाना फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और वह विदेश में बैठे हिमांशु भाऊ और काला खैरमपुरिया के जरिए हरियाणा ही नहीं, बल्कि दिल्ली में भी एक के बाद एक वारदातें करा रहा था। पुलिस इन तीनों गैंगों के गठजोड़ को लेकर भी काला खैरमपुरिया से पूछताछ कर रही है। गुरुग्राम के एड्रेस पर फर्जी पासपोर्ट बनवा भागा था काला बता दें कि, हिसार जिले के रहने वाले राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया पर 15 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, लूट आदि मामले शामिल है। 2023 में राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में डिफेंस कॉलोनी के राहुल नाम का इस्तेमाल किया और फिर फर्जी पासपोर्ट के जरिए पहले UAE, आर्मेनिया और फिर थाईलैंड भाग गया। फर्जी पासपोर्ट का एड्रेस का पता चलते ही 3 जुलाई को गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और फिर पासपोर्ट के नंबर का पता लगाकर उसकी ट्रैवलिंग रूट की हिस्ट्री खंगाली। इस दौरान पुलिस को पता चला कि वो अभी थाईलैंड में है, इसके बाद पुलिस ने गृह मंत्रालय के जरिए उसका रेड कार्नर नोटिस जारी करा पासपोर्ट रद्द कराया। बाद में उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल काला खैरमपुरिया को हिसार एसटीएफ ने 6 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। उसने हिसार में इनेलो नेता रामभगत गुप्ता के बेटे के शोरूम पर फायरिंग कराकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इसके अलावा भी उसके खिलाफ कई केस दर्ज है। हिसार एसटीएफ के बाद गुरुग्राम एसटीएफ ने भी उसे रिमांड पर लेने की तैयारी की हुई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
झज्जर में बारिश ने बढ़ाई ठंड:तापमान में होगी भारी गिरावट, किसानों को फसलों में होगा फायदा
झज्जर में बारिश ने बढ़ाई ठंड:तापमान में होगी भारी गिरावट, किसानों को फसलों में होगा फायदा हरियाणा के कई जिलों के साथ झज्जर में भी मध्य रात्रि के बाद बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ करीब 3 घंटे तक बदरा बरसते रहे। तेज बारिश के कारण मौसम में परिवर्तन के साथ फसलों को भी काफी फायदा होगा। तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है तो वहीं 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल रही हैं। बारिश के कारण फिलहाल मौसम हल्के कोहरे के साथ साफ दिखाई दे रहा है। झज्जर में तेज हवाओं के साथ रात में आई बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद होने वाली है। इस मौसम में किसानों की सरसों की फसल के साथ गेंहूं की फसल में काफी फायदा इस बारिश से होगा। मौसम विभाग के अनुसार आज तापमान में गिरावट होगी और दिन भर बादल छाए रहने की आशंका भी है। पहले दिन छाया रहा घना कोहरा
बारिश रात में हुई लेकिन बुधवार को दिन भर झज्जर में घने कोहरे की चादर बनी रही और ठंड भी ज्यादा रही। सायं 4 बजे के बाद बारिश के आकार दिखने लगे थे लेकिन कुछ बूंदें 8 बजे के करीब आने के बाद देर रात बारिश ने तेज रफ्तार के साथ झज्जर में बरसना शुरू कर दिया और अल सुबह 4 बजे तक बरसात होती रही। अलसुबह से क्षेत्र में कोहरे की चादर दिखाई दे रही है हालांकी विजिबिलीटी जयादा कम नहीं है। तापमान में गिरावट के साथ बढ़ी लोगों की ठिठुरन
बारिश के साथ लोगों की ठिठुरन भी बढ़ने वाली है। देर रात आई बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। जहां मकर संक्रांति के बाद ठंड कम होना शुरू होती है वही इस बार हुई बारिश के कारण ठंड कम होने की बजाय तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और लोगों की ठिठुरन बढ़ेगी।
करनाल में रिश्तों को तार-तार करने वाली दर्दनाक घटना:जीजा ने की नाबालिग साली का रेप कर की हत्या, मर्डर के बाद शव फेंका रेलवे ट्रैक पर
करनाल में रिश्तों को तार-तार करने वाली दर्दनाक घटना:जीजा ने की नाबालिग साली का रेप कर की हत्या, मर्डर के बाद शव फेंका रेलवे ट्रैक पर हरियाणा के करनाल में एक दर्दनाक घटना ने रिश्तों को तार-तार कर दिया। जीजा ने नाबालिग साली से पहले रेप कर उसकी पहले चाकू से वॉर कर फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। आरोपी जीजा ने रविवार शाम 6 बजे ही गन्ने के खेत में नाबालिग की हत्या कर दी थी और रात को शव घोघगड़ीपुर फाटक के पास फेंक दिया था। सोमवार दोपहर को नाबालिग का शव पुलिस ने बरामद किया। उस समय नाबालिग की दाहिनी टांग नहीं थी।आरोपी नाबालिग की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर इसलिए फेंका ताकि ये हत्या ना लगकर एक ट्रेन हादसा लगे। GRP पुलिस ने मंगलवार शाम को ही नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं आरोपी को जीजा को भी गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। परिवार इतना गरीब की दाह संस्कार के भी नहीं थे पैसे वहीं नाबालिग का परिवार इतना गरीब है कि वे बच्ची का दाह संस्कार भी नहीं कर सके, ऐसे में मृतका की बड़ी बहन ने अपना आशियाना नामक संस्था से अपनी छोटी बहन का दाह संस्कार करवाया। मृतका की बड़ी बहन ने आरोपी जीजा पर प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। UP के आगरा का रहने वाला परिवार नाबालिग की बड़ी बहन ने बताया कि हम मूल रूप से UP आगरा के रहने वाले है। उनके माता पिता की काफी साल पहले मौत हो चुकी है। पिछले दो साल से हम तीनों बहने करनाल के सिटी थाना क्षेत्र में अपने चाचा के घर रह रहे थे। नाबालिग उसकी सबसे छोटी बहन थी। जो उनके एरिया में ही पड़ने वाले सरकारी स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा थी। दो माह पहले बहन ने की आरोपी से शादी मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी दूसरी बहन ने करीब 2 माह पहले ही बिहार के रहने वाले आरोपी गणेश जो मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। उससे मंदिर में जाकर लव मैरिज कर ली थी। शादी के बाद उसकी दूसरी बहन वे आरोपी जीजा गणेश उनके घर के पड़ोस में रह रहा था। इसलिए दिया वारदात को अंजाम पुलिस जांच में अबतक सामने आया कि आरोपी गणेश से पत्नी बीती 22 जुलाई से घर से लापता है। इसलिए आरोपी गणेश को यह शक था कि उसकी 10 वर्षीय साली यह जानती है कि उसकी बहन कहां गई है और जानबूझकर वह बता नहीं रही है। इससे अलग आरोपी का एक अन्य महिला के साथ भी संबंध था। आरोपी को यह भी शक था कि कहीं उसकी साली ने उसके संबंधों के बारे में अपनी बहन को बता दिया हो और इसी कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इस गुस्से में आरोप गणेश रविवार दोपहर को अपनी साली को यह कहकर लेकर गया था कि चलो तेरी बहन को ढूंढते हैं। गन्ने के खेत में की हत्या पुलिस पूछताछ में आरोपी गणेश ने बताया कि वह अपनी साली को लेकर एक किराने की दुकान पर लेकर गया। जहां से एक कोल्ड ड्रिंक खरीदी और फिर उसे घोघड़ीपुर फाटक के समीप एकांत में गन्ने के खेत में लेकर गया। वहां आरोपी ने शाम करीब 6 बजे वारदात को अंजाम दिया। पूरी रात आरोपी शव के पास था। सुबह रेलवे ट्रैक पर शव फेंक कर आरोपी घर आया था। CCTV खंगाले तो हुआ मामले का खुलासा सोमवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो फुटेज में आरोपी जीजा बच्ची को साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद मंगलवार देर शाम को आरोपी को पुलिस ने करनाल से ही गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को किया जाएगा अदालत में पेश GRP थाना के SHO ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक बच्ची की पहचान हो गई है और आरोपी जीजा ने ही बच्ची की हत्या की है। हत्या के बाद शव को ट्रैक पर फेंक दिया था। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आज आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद किया जा सके।
जींद BJP कैंडिडेट मिड्ढा के ड्राइवर से मिले 50 लाख:नोएडा से कार में लाए कैश; सोनीपत में SST ने तलाशी में पकड़ा
जींद BJP कैंडिडेट मिड्ढा के ड्राइवर से मिले 50 लाख:नोएडा से कार में लाए कैश; सोनीपत में SST ने तलाशी में पकड़ा हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 50 लाख रुपए कैश बरामद किया है। कार में दाे युवक सवार थे, जिनमें से एक जींद के भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा का ड्राइवर हैप्पी है और दूसरा उनका करीबी सुरेंद्र कालू है। दोनों नोएडा से कैश लेकर आ रहे थे। पुलिस के सामने दावा यही किया गया है कि ये 50 लाख रुपए प्लाट की रजिस्ट्री के लिए हैं। आचार संहिता लगने के बाद 50 हजार रुपए से ज्यादा की राशि बिना प्रूफ के ले जाने पर पाबंदी है। पुलिस ने कार से नोटों की 20 गड्डी (बंडल) बरामद की हैं और प्रत्येक गड्डी में 500 रुपए के 500 नोट थे। फिलहाल जांच टीम ने ये रुपए ट्रेजरी में जमा करवा दिए हैं। सोनीपत में ये पहला मौका है जब आचार संहिता लागू होने के बाद एक साथ इतना कैश पकड़ा गया है। शंका है कि इस राशि का प्रयोग चुनाव में होना था। मामले में आगे की जांच इनकम टैक्स विभाग द्वारा की जाएगी। गोहाना बाई पास पर कार को रोका जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है और जगह जगह नाकाबंदी की गई है। पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने गोहाना रोड बाईपास से एक कार की चेकिंग की तो इसमें से नोटों से भरा हुआ बैग निकला। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलबाग सिंह व सिटी थाना के एएसआई बिजेंद्र ने बैग की तलाशी ली तो इसमें से नोटों की 20 गडि्डयां मिली। 500-500 के नोट हुए बरामद इसके बाद नोटों की गडि्डयों को कार के बोनट पर रखवा का इनकी गिनती की गई तो हर गड्डी में 500 रुपए के 500 नोट बंधे हुए मिले। इस प्रकार कुल 50 लाख रुपए बरामद हुए हैं। कार जींद नंबर की है और इसमें सवार युवक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के नोएडा से ये कैश लेकर आया है। युवक ने कहा कि उसे प्लाट की रजिस्ट्री करवानी है। इतना बड़ा कैश कहां से निकाला या लिया है, वह इससे जुड़े कोई सबूत नहीं पेश कर सका। इसके बाद पुलिस टीम ने पूरी रकम को जब्त कर लिया। तलाशी के लिए युवक ने की टालमटोल पुलिस ASI बिजेंद्र के मुताबिक वे गोहाना बाइपास चौक पर वाहनों की जांच कर रहे थे। एक कार को रोका तो इसमें सवार युवक तलाशी के नाम पर उनको टालने लगा। उनको शक हुआ और डयूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया गया। कार में से नोटों से भरा बैग बरामद हुआ है। एसएसटी ने नकदी का कब्जे में लेकर ट्रेजरी में जमा करा दिया है। मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है। जींद के निर्वतमान विधायक व कैंडिडेट के करीबी हैं इस बीच पता चला है कि कार मे कैश लेकर आ रहे दोनों युवक जींद के रहने वाले हैं। इनमें से एक युवक भाजपा के जींद के कैंडिडेट कृष्ण मिड्ढा का पर्सनल ड्राइवर है। वहीं इसके साथ कार में सवार दूसरा युवक जींद का सुरेंद्र कालू है। ये भी भाजपा प्रत्याशी का खास है। अब चर्चा शुरू हो गई है कि पकड़े गए 50 लाख रुपए जींद में चुनाव में प्रयोग होने थे। हालांकि इस मामले में अभी भाजपा कैंडिडेट कृष्ण मिड्ढा का पक्ष सामने नहीं आया है।