हिसार में हाईवोल्टेज करंट से लाइनमैन झुलसा:एक्सईएन समेत कई के खिलाफ शिकायत, बोला-अधिकारियों ने नंगी केबल की मरम्मत करने को कहा

हिसार में हाईवोल्टेज करंट से लाइनमैन झुलसा:एक्सईएन समेत कई के खिलाफ शिकायत, बोला-अधिकारियों ने नंगी केबल की मरम्मत करने को कहा

हरियाणा के हिसार में सेक्टर 14 स्थित बिजली निगम शिकायत केंद्र में अधिकारियों की लापरवाही के कारण लाइनमैन 11000 वोल्ट के करंट से बुरी तरह झुलस गया। लाइनमैन को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लाइनमैन साहिल ने हादसे के लिए बिजली निगम के एसई, एक्सईएन, एसडीओ और संध्या कंपनी के अधिकारियों को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया है। साहिल ने पुलिस को बयान दिए हैं कि वह और दूसरे कर्मचारियों ने इस शिकायत केंद्र में रखे 11000 KV के वैक्यूम सर्किट ब्रेकर की नंगी केबल की मरम्मत व ज्वाइंट केबल को ठीक करने के लिए कई बार कहा। इतना ही नहीं हादसे से बचने के लिए कई बार अधिकारियों से प्रार्थना भी कर चुके हैं, मगर वह अनदेखी करते रहे, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में जान भी जा सकती थी। पुलिस ने इस मामले में धारा 125(a) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने अभी किसी को आरोपी नहीं बनाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर 14 में हुआ हादसा
सेक्टर 14 में बिजली की 11 हजार वोल्टेज पर काम करते वक्त करंट लगे मिल गेट निवासी साहिल घायल का हाथ बुरी तरह से झुलस गया। उसके साथी कर्मियों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मिल गेट निवासी साहिल ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार रात को वह सेक्टर 14 में काम कर रहा था। उसी समय 11 हजार वोल्टेज के तार के संपर्क में आने से उसका हाथ बूरी तरह से झुलस गया। आसपास के लोगों व स्टाफ ने उसका बचाव किया। इसके बाद रात को पुलिस ने साहिल के बयान लिए जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया। अपनी शिकायत में लाइनमैन में अफसरों को ठहराया दोषी 1. फोरमैन ने डबल ड्यूटी करने को कहा
शिकायत में लाइनमैन साहिल ने बताया वह कौशिक नगर मिर्जापुर रोड का रहने वाला है। मैंने नवंबर 2023 से संध्या कंपनी में बतौर ALM के पद पर ज्वाइन किया था। नवंबर 2024 में कंपनी ने मेरे को लाइन मैन के पद पर पदोन्नत करके ड्यूटी के दौरान प्रयोग करने के लिए मेरे को कंपनी ने मोबाइल सेट दिया था। 31 जनवरी को मेरी ड्यूटी कंपनी ने दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक सेक्टर 14 हिसार के शिकायत केंद्र पर लगाई थी और फोरमैन ने अगली डबल ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक करने के लिए कहा था। 2. पांव फिसलने से खाई में जा गिरा
रात को करीब 11:50 पर जब मैं सैक्टर 14 के शिकायत केंद्र ड्यूटी पर बैठा था तो साथ वाले कमरे में रखे 11000 KV के वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (VCB) पैनल से बार-बार बिजली स्पार्किंग की आवाज आ रही थी जब मैंने किसी अनहोनी की घटना होने के भय से उस कमरे में जाकर देखा तो 11000 KV के VCB पैनल के साथ बिजली विभाग ‌द्वारा बनाई गई गहरी खाई पर रखे टूटे पत्थरों में मेरा पांव फिसल गया। इससे 11000 KV VCB के खुले छोड़े गए ज्वाइंट केबल का करंट लगने से मैं खाई में गिर गया और बिजली करंट से मेरा बायां हाथ बुरी तरह झुलस गया। बिजली करंट का धमाका सुनकर साथी कर्मचारी नवीन ALM आया जिसने मुझे जख्मी व बेसुध हालात में इलाज के लिए सामान्य अस्पताल हिसार में करवाया। 3. बिजली व कंपनी के अधिकारियों ने लापरवाही बरती
लाइनमैन ने बताया कि मैंने व हमारे साथी कर्मचारियों ने इस शिकायत केंद्र में रखे 11000 KV के VCB की नंगी केबल की मरम्मत व ज्वाइंट केबल को ठीक करने के लिए और हादसे से बचने के लिए कई बार बिजली विभाग के SE व XEN डिवीजन नंबर एक व सिटी सब डिविजन के SDO और संध्या कंपनी के अधिकारियों से कई बार प्रार्थना करके कह चुके हैं। इन अधिकारियों को मौका भी दिखा चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों व कंपनी के अधिकारियों ने लापरवाही बरती। इस कारण यह घटना घटी है, मेरी जान भी जा सकती थी। मेरा निवेदन है कि उपरोक्त बिजली विभाग व संध्या कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मेरी जान जोखिम डाला है जिससे यह हादसा हुआ है इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए। हरियाणा के हिसार में सेक्टर 14 स्थित बिजली निगम शिकायत केंद्र में अधिकारियों की लापरवाही के कारण लाइनमैन 11000 वोल्ट के करंट से बुरी तरह झुलस गया। लाइनमैन को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लाइनमैन साहिल ने हादसे के लिए बिजली निगम के एसई, एक्सईएन, एसडीओ और संध्या कंपनी के अधिकारियों को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया है। साहिल ने पुलिस को बयान दिए हैं कि वह और दूसरे कर्मचारियों ने इस शिकायत केंद्र में रखे 11000 KV के वैक्यूम सर्किट ब्रेकर की नंगी केबल की मरम्मत व ज्वाइंट केबल को ठीक करने के लिए कई बार कहा। इतना ही नहीं हादसे से बचने के लिए कई बार अधिकारियों से प्रार्थना भी कर चुके हैं, मगर वह अनदेखी करते रहे, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में जान भी जा सकती थी। पुलिस ने इस मामले में धारा 125(a) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने अभी किसी को आरोपी नहीं बनाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर 14 में हुआ हादसा
सेक्टर 14 में बिजली की 11 हजार वोल्टेज पर काम करते वक्त करंट लगे मिल गेट निवासी साहिल घायल का हाथ बुरी तरह से झुलस गया। उसके साथी कर्मियों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मिल गेट निवासी साहिल ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार रात को वह सेक्टर 14 में काम कर रहा था। उसी समय 11 हजार वोल्टेज के तार के संपर्क में आने से उसका हाथ बूरी तरह से झुलस गया। आसपास के लोगों व स्टाफ ने उसका बचाव किया। इसके बाद रात को पुलिस ने साहिल के बयान लिए जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया। अपनी शिकायत में लाइनमैन में अफसरों को ठहराया दोषी 1. फोरमैन ने डबल ड्यूटी करने को कहा
शिकायत में लाइनमैन साहिल ने बताया वह कौशिक नगर मिर्जापुर रोड का रहने वाला है। मैंने नवंबर 2023 से संध्या कंपनी में बतौर ALM के पद पर ज्वाइन किया था। नवंबर 2024 में कंपनी ने मेरे को लाइन मैन के पद पर पदोन्नत करके ड्यूटी के दौरान प्रयोग करने के लिए मेरे को कंपनी ने मोबाइल सेट दिया था। 31 जनवरी को मेरी ड्यूटी कंपनी ने दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक सेक्टर 14 हिसार के शिकायत केंद्र पर लगाई थी और फोरमैन ने अगली डबल ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक करने के लिए कहा था। 2. पांव फिसलने से खाई में जा गिरा
रात को करीब 11:50 पर जब मैं सैक्टर 14 के शिकायत केंद्र ड्यूटी पर बैठा था तो साथ वाले कमरे में रखे 11000 KV के वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (VCB) पैनल से बार-बार बिजली स्पार्किंग की आवाज आ रही थी जब मैंने किसी अनहोनी की घटना होने के भय से उस कमरे में जाकर देखा तो 11000 KV के VCB पैनल के साथ बिजली विभाग ‌द्वारा बनाई गई गहरी खाई पर रखे टूटे पत्थरों में मेरा पांव फिसल गया। इससे 11000 KV VCB के खुले छोड़े गए ज्वाइंट केबल का करंट लगने से मैं खाई में गिर गया और बिजली करंट से मेरा बायां हाथ बुरी तरह झुलस गया। बिजली करंट का धमाका सुनकर साथी कर्मचारी नवीन ALM आया जिसने मुझे जख्मी व बेसुध हालात में इलाज के लिए सामान्य अस्पताल हिसार में करवाया। 3. बिजली व कंपनी के अधिकारियों ने लापरवाही बरती
लाइनमैन ने बताया कि मैंने व हमारे साथी कर्मचारियों ने इस शिकायत केंद्र में रखे 11000 KV के VCB की नंगी केबल की मरम्मत व ज्वाइंट केबल को ठीक करने के लिए और हादसे से बचने के लिए कई बार बिजली विभाग के SE व XEN डिवीजन नंबर एक व सिटी सब डिविजन के SDO और संध्या कंपनी के अधिकारियों से कई बार प्रार्थना करके कह चुके हैं। इन अधिकारियों को मौका भी दिखा चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों व कंपनी के अधिकारियों ने लापरवाही बरती। इस कारण यह घटना घटी है, मेरी जान भी जा सकती थी। मेरा निवेदन है कि उपरोक्त बिजली विभाग व संध्या कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मेरी जान जोखिम डाला है जिससे यह हादसा हुआ है इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर