होशियारपुर में तालाब से मिला ग्रामीण का शव:पशु चराने गए ग्रामीणों ने देखा, नहीं पता चल सके मौत के कारण

होशियारपुर में तालाब से मिला ग्रामीण का शव:पशु चराने गए ग्रामीणों ने देखा, नहीं पता चल सके मौत के कारण

होशियारपुर के गढ़दीवाला के नजदीकी गांव बाहगा स्थित तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इस संबंध में थाना गढ़दीवाला के प्रमुख इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़दीवाला से गांव बाहगा जाते समय खेतों में बने तालाब में मवेशी चरा रहे लोगों ने एक शव देखा है। सूचना बाबा दीप सिंह सेवादल सोसायटी के प्रबंधकों को दी गई, जिस पर गढ़दीवाला पुलिस ने बाबा दीप सिंह सेवादल सोसायटी के अध्यक्ष मनजोत सिंह तलवंडी के साथियों के सहयोग से मौके पर पहुंच कर उक्त व्यक्ति के शव को तालाब से बाहर निकाला। मृतक की पहचान संजीत राम पुत्र रघु राम गांव राणा गढ़दीवाला होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस प्रमुख इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवा दिया है आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक छत्तीसगढ़ का रहने वाला था और वह करीब 25 साल से गढ़दीवाला के पास राणा गांव में अपने परिवार के साथ रह रहा था। होशियारपुर के गढ़दीवाला के नजदीकी गांव बाहगा स्थित तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इस संबंध में थाना गढ़दीवाला के प्रमुख इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़दीवाला से गांव बाहगा जाते समय खेतों में बने तालाब में मवेशी चरा रहे लोगों ने एक शव देखा है। सूचना बाबा दीप सिंह सेवादल सोसायटी के प्रबंधकों को दी गई, जिस पर गढ़दीवाला पुलिस ने बाबा दीप सिंह सेवादल सोसायटी के अध्यक्ष मनजोत सिंह तलवंडी के साथियों के सहयोग से मौके पर पहुंच कर उक्त व्यक्ति के शव को तालाब से बाहर निकाला। मृतक की पहचान संजीत राम पुत्र रघु राम गांव राणा गढ़दीवाला होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस प्रमुख इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवा दिया है आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक छत्तीसगढ़ का रहने वाला था और वह करीब 25 साल से गढ़दीवाला के पास राणा गांव में अपने परिवार के साथ रह रहा था।   पंजाब | दैनिक भास्कर