होशियारपुर में रिटायर पशु चिकित्सा निरीक्षक से लूट:लुटेरों ने पहले ​​​​​​​​​​​​​​टक्कर मारी, फिर की वारदात; मां से मिलने जा रहा था पीड़ित

होशियारपुर में रिटायर पशु चिकित्सा निरीक्षक से लूट:लुटेरों ने पहले ​​​​​​​​​​​​​​टक्कर मारी, फिर की वारदात; मां से मिलने जा रहा था पीड़ित

होशियारपुर में दो लुटेरों ने रिटायर पशु चिकित्सा निरीक्षक को पहले टक्कर मारी और फिर कैश व मोबाइल समेत कुल 36 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत टांडा थाना में दर्ज करवाई गई। जोडा गांव का निवासी सुरिंदर सिंह ने बताया की लुटेरों द्वारा घटना को उस समय अंजाम दिया गया। जब वह गांव बडाला पक्का जा रहा था। बाइक पर सवार होकर लुटेरों ने मेरी एक्टिवा को टक्कर मार नीचे गिरा दिया और मारपीट कर पैसों की मांग करने लगे। मां से मिले गया था पीटते हुए उनके द्वारा मेरी जेब से पर्स मोबाइल सहित कुल 36,600 रूपए की नकदी छीन ली। जाते जाते वह मेरी एक्टिवा की चाबी भी साथ ले गए। मेरी मिनते करने के बाद वह एक्टिवा की चाबी थोड़ी दूर जाकर फेंक गए। जिसके बाद में अपने घर पहुंचा। परिजनों के साथ थाने में घटना की शिकायत दर्ज करवाई। सुरिंदर सिंह ने कहा कि मैं रोज की तरह अपनी मां से मिलने जाता था। रास्ते में मुझे अकेला पाकर लूट के साथ मारपीट की। होशियारपुर में दो लुटेरों ने रिटायर पशु चिकित्सा निरीक्षक को पहले टक्कर मारी और फिर कैश व मोबाइल समेत कुल 36 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत टांडा थाना में दर्ज करवाई गई। जोडा गांव का निवासी सुरिंदर सिंह ने बताया की लुटेरों द्वारा घटना को उस समय अंजाम दिया गया। जब वह गांव बडाला पक्का जा रहा था। बाइक पर सवार होकर लुटेरों ने मेरी एक्टिवा को टक्कर मार नीचे गिरा दिया और मारपीट कर पैसों की मांग करने लगे। मां से मिले गया था पीटते हुए उनके द्वारा मेरी जेब से पर्स मोबाइल सहित कुल 36,600 रूपए की नकदी छीन ली। जाते जाते वह मेरी एक्टिवा की चाबी भी साथ ले गए। मेरी मिनते करने के बाद वह एक्टिवा की चाबी थोड़ी दूर जाकर फेंक गए। जिसके बाद में अपने घर पहुंचा। परिजनों के साथ थाने में घटना की शिकायत दर्ज करवाई। सुरिंदर सिंह ने कहा कि मैं रोज की तरह अपनी मां से मिलने जाता था। रास्ते में मुझे अकेला पाकर लूट के साथ मारपीट की।   पंजाब | दैनिक भास्कर