2400 करोड़ के नर्मदा-शिप्रा सिंचाई प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे CM मोहन यादव, इन जिलों को होगा फायदा

2400 करोड़ के नर्मदा-शिप्रा सिंचाई प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे CM मोहन यादव, इन जिलों को होगा फायदा

<p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार (20 मार्च) को 2400 करोड़ से अधिक के लागत से नर्मदा-शिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का उज्जैन जिले के तराना में लोकार्पण और भूमि पूजन करने वाले हैं. इस परियोजना का लाभ उज्जैन और शाजापुर जिले को भी मिलने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, इस प्रोजेक्ट से सिंचित क्षेत्रफल 30,000 हेक्टेयर के लिए 2489.65 करोड़ की राशि प्राप्त हुई थी. परियोजना से कुल 100 ग्रामों की 30218 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उज्जैन जिले की दो तहसील की तराना, घटिया विधानसभा क्षेत्र तराना के कुल 83 ग्रामों की 27490 हेक्टेयर भूमि और शाजापुर जिले की एक तहसील शाजापुर के कुल 17 ग्रामों की 2728 हेक्टेयर भूमि को फायदा मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मिलेगा ये फायदा</strong><br />परियोजना से उज्जैन जिले उद्योग एवं पेयजल हेतु 129.60 एम.एल.डी. जल, नागदा नगर में उद्योग एवं पेयजल हेतु 129.60 एम.एल. डी. जल और तराना, घट्टिया व गुराडीया गुर्जर में प्रत्येक को 21.60 एम.एल.डी. पेयजल हेतु प्रदाय होगा. परियोजना से शाजापुर जिले के गांव समूह के साथ शाजापुर नगर के पेयजल हेतु 43.20 एम.एल.डी. और मक्सी में पेयजल एवं उद्योग हेतु 43.20 एम.एल.डी. का जल प्रदाय होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये है कार्यक्रम&nbsp;</strong><br />तराना में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीधे भोपाल के लिए रवाना होंगे. भोपाल से वे दोपहर तीन बजे डिंडोरी में आयोजित वीरांगना अवंती बाई के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद फिर शाम छह बजे भोपाल पहुंचेंगे और शाम सात बजे विधानसभा में आयोजित फाग उत्सव में शामिल होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार (19 मार्च) उज्जैन में महाकाल भगवान ध्वज चल समारोह में शामिल हुए. गोपाल मंदिर पर भगवान महाकाल की झांकी की आरती भी की. इसके अलावा उन्होंने इंदौर में निकाली गई गेर में भी शिरकत की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”भगवान महाकाल के ध्वज चल समारोह में शामिल हुए CM मोहन यादव, जानें क्यों खास है ये परंपरा?” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-cm-mohan-yadav-participated-in-mahakal-dhwaj-chal-samaroh-in-ujjain-ann-2907725″ target=”_blank” rel=”noopener”>भगवान महाकाल के ध्वज चल समारोह में शामिल हुए CM मोहन यादव, जानें क्यों खास है ये परंपरा?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार (20 मार्च) को 2400 करोड़ से अधिक के लागत से नर्मदा-शिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का उज्जैन जिले के तराना में लोकार्पण और भूमि पूजन करने वाले हैं. इस परियोजना का लाभ उज्जैन और शाजापुर जिले को भी मिलने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, इस प्रोजेक्ट से सिंचित क्षेत्रफल 30,000 हेक्टेयर के लिए 2489.65 करोड़ की राशि प्राप्त हुई थी. परियोजना से कुल 100 ग्रामों की 30218 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उज्जैन जिले की दो तहसील की तराना, घटिया विधानसभा क्षेत्र तराना के कुल 83 ग्रामों की 27490 हेक्टेयर भूमि और शाजापुर जिले की एक तहसील शाजापुर के कुल 17 ग्रामों की 2728 हेक्टेयर भूमि को फायदा मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मिलेगा ये फायदा</strong><br />परियोजना से उज्जैन जिले उद्योग एवं पेयजल हेतु 129.60 एम.एल.डी. जल, नागदा नगर में उद्योग एवं पेयजल हेतु 129.60 एम.एल. डी. जल और तराना, घट्टिया व गुराडीया गुर्जर में प्रत्येक को 21.60 एम.एल.डी. पेयजल हेतु प्रदाय होगा. परियोजना से शाजापुर जिले के गांव समूह के साथ शाजापुर नगर के पेयजल हेतु 43.20 एम.एल.डी. और मक्सी में पेयजल एवं उद्योग हेतु 43.20 एम.एल.डी. का जल प्रदाय होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये है कार्यक्रम&nbsp;</strong><br />तराना में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीधे भोपाल के लिए रवाना होंगे. भोपाल से वे दोपहर तीन बजे डिंडोरी में आयोजित वीरांगना अवंती बाई के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद फिर शाम छह बजे भोपाल पहुंचेंगे और शाम सात बजे विधानसभा में आयोजित फाग उत्सव में शामिल होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार (19 मार्च) उज्जैन में महाकाल भगवान ध्वज चल समारोह में शामिल हुए. गोपाल मंदिर पर भगवान महाकाल की झांकी की आरती भी की. इसके अलावा उन्होंने इंदौर में निकाली गई गेर में भी शिरकत की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”भगवान महाकाल के ध्वज चल समारोह में शामिल हुए CM मोहन यादव, जानें क्यों खास है ये परंपरा?” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-cm-mohan-yadav-participated-in-mahakal-dhwaj-chal-samaroh-in-ujjain-ann-2907725″ target=”_blank” rel=”noopener”>भगवान महाकाल के ध्वज चल समारोह में शामिल हुए CM मोहन यादव, जानें क्यों खास है ये परंपरा?</a></strong></p>  मध्य प्रदेश यूपी लोक सेवा आयोग ने RO-ARO परीक्षा की तारीख का ऐलान किया, एक पाली में होगा पेपर