26 जनवरी से पटना का ट्रैफिक कंट्रोल महिला पुलिस के हवाले, गृह विभाग ने सौंपा जिम्मा

26 जनवरी से पटना का ट्रैफिक कंट्रोल महिला पुलिस के हवाले, गृह विभाग ने सौंपा जिम्मा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Patna Women police:</strong> देश इस बार 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. पटना का इस बार गणतंत्र दिवस काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस बार गणतंत्र दिवस के दिन पटना की सड़क महिला पुलिसकर्मियों के हवाले रहेगी. पुलिस मुख्यालय के ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब पटना में अधिकांश जगहों पर महिला पुलिस बल यातायात में रहेंगे. 54 यातायात चेक पोस्ट पर महिला पुलिस बल के जरिए संचालन किया जाएगा और इसकी लांचिंग 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कहा जाय तो 26 जनवरी के दिन पटना की सड़क का पूरा कमान महिला पुलिस कर्मियों के हाथ में रहेगा और उस दिन से यह कार्यक्रम रेग्युलर चलता रहेगा. यह 54 पुलिस चेक पोस्ट पटना में ही रहेंगे, जहां महिला पुलिस का कमान हो होगा. इसमे 60 महिला पुलिस पदाधिकारी और 250 महिला पुलिस बल एवं होमगार्ड कर्मी तैनात रहेंगे. पटना शहर में यातायात संचालन एवं विनियमन प्रथम पाली में पूर्णता 100% महिला पुलिस द्वारा यातायात संचालन किया जाएगा. यानी कहा जाय तो 26 जनवरी से लगातार दिन में महिला पुलिस की कमान यातयात में रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान मैं होने वाले परेड में इस बार पहला मौका होगा जब 2025 की गणतंत्र दिवस में महिला पुलिस इकाई की टीम सम्मिलित होगी और महिला पुलिस तिरंगे के सामने परेड करेंगी. झंडे को सलामी देंगी. यातायात को लेकर बताया गया है कि 8 ट्रैफिक गस्ती गाड़ियों का महिला पुलिस बल के जरिए संचालन किया जाएगा, जिसे डॉल्फिन नाम दिया गया है. सभी डॉल्फिन गाड़ियों में चालक से लेकर सिपाही तक और पदाधिकारी सभी महिला होगी. कुल मिलाकर गृह विभाग ने महिलाओं को सशक्त करने और आगे बढ़ाने के लिए यातायात में आगे करके बड़ा संदेश दिया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna Women police:</strong> देश इस बार 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. पटना का इस बार गणतंत्र दिवस काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस बार गणतंत्र दिवस के दिन पटना की सड़क महिला पुलिसकर्मियों के हवाले रहेगी. पुलिस मुख्यालय के ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब पटना में अधिकांश जगहों पर महिला पुलिस बल यातायात में रहेंगे. 54 यातायात चेक पोस्ट पर महिला पुलिस बल के जरिए संचालन किया जाएगा और इसकी लांचिंग 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कहा जाय तो 26 जनवरी के दिन पटना की सड़क का पूरा कमान महिला पुलिस कर्मियों के हाथ में रहेगा और उस दिन से यह कार्यक्रम रेग्युलर चलता रहेगा. यह 54 पुलिस चेक पोस्ट पटना में ही रहेंगे, जहां महिला पुलिस का कमान हो होगा. इसमे 60 महिला पुलिस पदाधिकारी और 250 महिला पुलिस बल एवं होमगार्ड कर्मी तैनात रहेंगे. पटना शहर में यातायात संचालन एवं विनियमन प्रथम पाली में पूर्णता 100% महिला पुलिस द्वारा यातायात संचालन किया जाएगा. यानी कहा जाय तो 26 जनवरी से लगातार दिन में महिला पुलिस की कमान यातयात में रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान मैं होने वाले परेड में इस बार पहला मौका होगा जब 2025 की गणतंत्र दिवस में महिला पुलिस इकाई की टीम सम्मिलित होगी और महिला पुलिस तिरंगे के सामने परेड करेंगी. झंडे को सलामी देंगी. यातायात को लेकर बताया गया है कि 8 ट्रैफिक गस्ती गाड़ियों का महिला पुलिस बल के जरिए संचालन किया जाएगा, जिसे डॉल्फिन नाम दिया गया है. सभी डॉल्फिन गाड़ियों में चालक से लेकर सिपाही तक और पदाधिकारी सभी महिला होगी. कुल मिलाकर गृह विभाग ने महिलाओं को सशक्त करने और आगे बढ़ाने के लिए यातायात में आगे करके बड़ा संदेश दिया है.</p>  बिहार राजस्थान में संस्कृत विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, ऑनलाइन पाठ्यक्रम के लिए होगी ये शुरुआत