भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना कंबोह की पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करते हुए काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जुगराज सिंह निवासी नौशहरा कलां के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 18 जून रात 9 बजे घर में खाना खाकर बातचीत कर रहे थे कि रिश्तेदार आ गए। जो उसने अपने बेटी को कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए भेजा, लेकिन वो वापस नहीं आई। जिसको लेकर वह बेटी को ढूंढने के लिए नौशहरा कलां के आस-पास आए तो युवक उसकी बेटी से जबरन दुष्कर्म कर रहा था, जिसे काबू किया गया। उन्हांेने बताया कि आरोपी उनकी बेटी पर काफी समय से गंदी नजर रखता था और उसे तंग-परेशान करता था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना कंबोह की पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करते हुए काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जुगराज सिंह निवासी नौशहरा कलां के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 18 जून रात 9 बजे घर में खाना खाकर बातचीत कर रहे थे कि रिश्तेदार आ गए। जो उसने अपने बेटी को कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए भेजा, लेकिन वो वापस नहीं आई। जिसको लेकर वह बेटी को ढूंढने के लिए नौशहरा कलां के आस-पास आए तो युवक उसकी बेटी से जबरन दुष्कर्म कर रहा था, जिसे काबू किया गया। उन्हांेने बताया कि आरोपी उनकी बेटी पर काफी समय से गंदी नजर रखता था और उसे तंग-परेशान करता था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पटियाला के युवक की कनाडा में मौत:ट्राले से टकराई कार; सिर पर लगी चोट, 6 दिन जिंदगी के लिए लड़ता रहा
पटियाला के युवक की कनाडा में मौत:ट्राले से टकराई कार; सिर पर लगी चोट, 6 दिन जिंदगी के लिए लड़ता रहा कनाडा में पंजाबी युवक की एक्सीडेंट के कारण 6 दिन अस्पताल में इलाज के बाद मौत हो गई। मृतक युवक स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। युवक को 4 महीने पहले ही वर्क परमिट मिला था। कार में सवार होकर काम पर जाने के लिए निकले युवक का ट्राले से एक्सीडेंट हो गया। मृतक की पहचान पटियाला के समाना के रहने वाले कंवरपाल सिंह के तौर पर हुई है। कनाडा में मृतक कंवरपाल के चचेरे भाई जगदीप सिंह ने बताया कि वे दो साल पहले कनाडा आए थे। हाल ही में उन्हें वर्क परमिट मिला। 20 अगस्त 2024 को कनाडा के गुएल्फ़ में वह एक बड़ी कार दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। एक्सीडेंट से उनके मस्तिष्क पर चोट आई और उनके फेफड़े पंक्चर हो गए। उनके एक पैर की हड्डी भी टूट गई। 6 दिन वे अस्पताल में जिंदगी मौत के साथ लड़ते हरे और 26 अगस्त 2024 को उनका निधन हो गया। 2022 में गया था कनाडा मृतक कंवरपाल सिंह के पिता गुरजीत सिंह ने बताया कि वे 25 अगस्त 2022 को स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। उसकी पढ़ाई पूरी हो गई थी और वे अपनी डिग्री के बाद जॉब करना शुरू हुआ था। बीते दिन उन्हें कनाडा से फोन आ गया कि कंवरपाल की मौत हो गई है। जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। कनाडा में दोस्त जुटा रहे फंड कंवरपाल का शव भारत आ सके। इसके लिए कनाडा में उसके दोस्त व चचेरा भाई जगदीप सिंह फंड जुटा रहा है। जगदीप सिंह ने बताया कि कंवरपाल सिंह के शव को भारत भेजने के लिए 40 हजार डॉलर का फंड चाहिए। वे अभी तक तकरीबन 27 हजार डॉलर जुटा चुका है। जगदीप ने बताया कि कंवरपाल का परिवार आर्थिक रूप से स्थिर नहीं है। कंवरपाल उनका इकलौता बेटा था और मुख्य कमाने वाला भी वही था। कंवरपाल का परिवार उनके अंतिम दर्शन कर सके, इसके लिए वे धन जुटा रहे हैं।

पंजाब-चंडीगढ़ में कल से बढ़ेंगे वेरका दूध के दाम:एक लीटर के लिए दो रुपए अतिरिक्त देने होंगे, लोगों की जेब पर पड़ेगा बोझ
पंजाब-चंडीगढ़ में कल से बढ़ेंगे वेरका दूध के दाम:एक लीटर के लिए दो रुपए अतिरिक्त देने होंगे, लोगों की जेब पर पड़ेगा बोझ पंजाब-चंडीगढ़ और साथ लगते राज्यों में कल यानी 30 अप्रैल से वेरका का दूध महंगा हो जाएगा। वेरका ने अपने दूध के दामों में प्रति लीटर दो रुपए तक की बढ़ोतरी की है। इससे लोगों की जेब पर बोझ पड़ेगा। हालांकि, कुछ समय पहले भी बढ़ोतरी की गई थी। कंपनी ने इसके पीछे इनपुट कॉस्ट का हवाला दिया है। बढ़े रेट का असर सिर्फ पंजाब ही नहीं, बल्कि चंडीगढ़, दिल्ली और एनसीआर में भी नए रेट लागू होंगे। इस तरह के दाम तय किए गए हैं- फुल क्रीम दूध (FCM) आधा लीटर अब 35 रुपए का मिलेगा। वेरका स्टैण्डर्ड मिल्क (STD) आधा लीटर 32 रुपए में बिकेगा। वेरका टोंड मिल्क (TM) आधा लीटर 28 रुपए की जगह 29 रुपए में बिकेगा। वेरका डबल टोंड मिल्क (DTM) 26 रुपए में बिकेगा। काउ मिल्क आधा लीटर 30 रुपए में बिकेगा। आदेश की कॉपी

कपूरथला में मेडिकल स्टोर पर लूट:बिना नंबर की बाइक से आए लुटेरे, पीड़ित पर तेजधार दातर से हमला, सीसीटीवी में कैद
कपूरथला में मेडिकल स्टोर पर लूट:बिना नंबर की बाइक से आए लुटेरे, पीड़ित पर तेजधार दातर से हमला, सीसीटीवी में कैद कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी में एक मेडिकल स्टोर में घुस कर दुकानदार पर तेजधार दातर से हमला कर दिया। आरोपियों ने स्टोर पर सामान तोड़ दिया और 12 हजार रुपए लूट कर ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित मनीश कुमार निवासी चौक चेलिया ने पुलिस को बताया कि 31 जुलाई की शाम करीब पांच बजे वह अपने वर्करों के साथ मेडिकल स्टोर पर मौजूद था। तभी एक बिना नंबरी बाइक पर मुंह बांधे दो युवक आए। जो हाथों में तेजधार दातर पकड़े हुए थे। उन्होंने आते ही मनीश के ऊपर तेजधार दातर से वार किया। बचाव के लिए मनीश अपनी कुर्सी से उठ कर साइड हो गया। जिस कारण दातर काउंटर पर लगा। फिर उन्होंने दूसरा वार किया जोकि काउंटर पर पड़े सामान पर लगा। जिस कारण काउंटर पर पड़ा सामान टूट गया। इसके बाद बदमाशों ने जबरी उसके काउंटर के गल्ले से 12 हजार रुपए की नगदी निकाल ली और फरार हो गए। घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों की गतिविधि घ सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने तौर पर दोनों लुटेरों की पड़ताल की तो पता चला कि मुंह बांधे युवकों में से एक युवक का नाम जसवीर सिंह निवासी गांव रोली महितपुर जालंधर व दूसरे युवक का नाम चमकौर सिंह उर्फ कोरा वासी गांव धुंगड़ा जालंधर है। जिन्होंने मनीश के मेडिकल स्टोर पर आकर हमला किया और 12 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।