भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना कंबोह की पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करते हुए काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जुगराज सिंह निवासी नौशहरा कलां के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 18 जून रात 9 बजे घर में खाना खाकर बातचीत कर रहे थे कि रिश्तेदार आ गए। जो उसने अपने बेटी को कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए भेजा, लेकिन वो वापस नहीं आई। जिसको लेकर वह बेटी को ढूंढने के लिए नौशहरा कलां के आस-पास आए तो युवक उसकी बेटी से जबरन दुष्कर्म कर रहा था, जिसे काबू किया गया। उन्हांेने बताया कि आरोपी उनकी बेटी पर काफी समय से गंदी नजर रखता था और उसे तंग-परेशान करता था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना कंबोह की पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करते हुए काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जुगराज सिंह निवासी नौशहरा कलां के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 18 जून रात 9 बजे घर में खाना खाकर बातचीत कर रहे थे कि रिश्तेदार आ गए। जो उसने अपने बेटी को कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए भेजा, लेकिन वो वापस नहीं आई। जिसको लेकर वह बेटी को ढूंढने के लिए नौशहरा कलां के आस-पास आए तो युवक उसकी बेटी से जबरन दुष्कर्म कर रहा था, जिसे काबू किया गया। उन्हांेने बताया कि आरोपी उनकी बेटी पर काफी समय से गंदी नजर रखता था और उसे तंग-परेशान करता था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में मंदिर की पार्किंग के बाहर हंगामा:पड़ोसी युवक ने सेवादार के मारी मुक्के,पार्किंग स्थल पर किया पथराव;सेवादारों ने लगाया धरना
लुधियाना में मंदिर की पार्किंग के बाहर हंगामा:पड़ोसी युवक ने सेवादार के मारी मुक्के,पार्किंग स्थल पर किया पथराव;सेवादारों ने लगाया धरना पंजाब के लुधियाना में बीती रात श्री दंडी स्वामी मंदिर की पार्किंग के बाहर एक युवक ने जमकर हंगामा किया। हंगामा करने वाला युवक पार्किंग स्थल का पड़ोसी है। उस युवक ने पार्किंग के मुख्य गेट के बाहर अपनी कार पार्क की। पार्किंग पर डयूटी दे रहे बुजुर्ग सेवादार ने उसे गाड़ी हटाकर अन्य जगह पर लगाने के लिए कहा क्योंकि वहां जाम लग रहा था। गुस्से में आए युवक ने पार्किंग सेवादार के चेहरे पर मुक्के और ईंट मारी जिससे उसका होंठ फट गया। सेवादारों ने किया रोष प्रदर्शन मंदिर प्रबंधकों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जब मारपीट करने वाले युवक को नहीं पकड़ा तो सेवादारों ने रात 9 बजे सड़क जाम कर दी। जानकारी देते हुए सेवादार राजिंद्र कुमार ने कहा कि युवक मंदिर पार्किंग के बाहर जबरन अपनी कार पार्क कर रहा था। उसे कार साइड करने के लिए कहा क्योंकि सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। गुस्से में आकर युवक ने उन पर हमला कर दिया। रजिंद्र मुताबिक सिविल अस्पताल उन्हें लोग लेकर गए जहां उन्होंने अपना मैडिकल करवाया। 5 थानों की पुलिस ने संभाली स्थिति रात करीब 9 बजे सभी सेवादार मंदिर के बाहर जुट गये। जिन्होंने मंदिर के साथ लगते रोड पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर एडीसीपी शुभम अग्रवाल सहित 5 थानों की पुलिस मौके पर पुहंची। एडीसीपी अग्रवाल ने सेवादारों को आश्वासन दिया कि पुलिस उक्त युवक पर मामला दर्ज कर रही है। जिसके बाद मंदिर के मुख्य सेवादारों ने घायल रजिंदर के साथ मिलकर बयान लिखवाये गये।
सुपर नटवरलाल पर दर्ज चोरी का केस हुआ बंद:चंडीगढ़ अदालत का फैसला, पांच महीने पहले हुई मौत, फर्जी जज भी बना था
सुपर नटवरलाल पर दर्ज चोरी का केस हुआ बंद:चंडीगढ़ अदालत का फैसला, पांच महीने पहले हुई मौत, फर्जी जज भी बना था 40 दिन का नकली जज बनकर 2700 अपराधियों को जमानत देने वाले हरियाणा भिवानी जिले के धनीराम मित्तल पर 20 साल पहले चंडीगढ़ में दर्ज चाेरी के मामले को जिला अदालत ने बंद कर दिया है। क्योंकि धनीराम की करीब पांच महीने पहले 18 अप्रैल 2024 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिस समय उसकी मौत हुई, उस समय वह 86 साल का था। वह देशभर ‘सुपर नटवरलाल’ और चोरों के उस्ताद था। धनीराम को ‘इंडियन चार्ल्स शोभराज’ के नाम से भी जाना जाता था। धनीराम आदतन एक ऐसा चोर था, जिसने अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव पर भी वारदातें करनी नहीं छोड़ी। 2004 में चंडीगढ़ में दर्ज हुआ थ केस धनी राम पर चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाना में 2004 में केस दर्ज हुआ था। आरोप था कि उसने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की पार्किंग से अशोक कुमार नाम के व्यक्ति की कार चुराई थी। तीन साल के बाद पुलिस ने कार को बरामद कर लिया था। तभी धनी राम का नाम सामने आया था। इसके बाद उस पर चोरी और ठगी का मामला चल रहा था। हालांकि बाद मे उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। लेकिन वह बीमार रहता था। साथ ही उम्र ज्यादा हो गई थी। ऐसे में उसे जमानत मिल गई थी। 40 दिनों तक जज बनकर बैठा रहा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 1970 से 1975 के बीच की बात है धनीराम ने एक अखबार में हरियाणा के झज्जर में एडिशनल जज के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश की खबर पढ़ी। इसके बाद उसने कोर्ट परिसर जाकर जानकारी ली और एक चिट्ठी टाइप कर सीलबंद लिफाफे में वहां रख दिया। उसने इस चिट्ठी पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की फर्जी स्टैंप लगाई, हूबहू साइन किए और विभागीय जांच वाले जज के नाम से इसे पोस्ट कर दिया। इस लेटर में उस जज को 2 महीने की छुट्टी भेजने का आदेश था। इस फर्जी चिट्ठी और उस जज ने सही समझ लिया और छुट्टी पर चले गए। इसके अगले दिन झज्जर की उसी कोर्ट में हरियाणा हाईकोर्ट के नाम से एक और सीलबंद लिफाफा आया, जिसमें उस जज के 2 महीने छुट्टी पर रहने के दौरान उनका काम देखने के लिए नए जज की नियुक्ति का आदेश था। इसके बाद धनीराम खुद ही जज बनकर कोर्ट पहुंच गया। सभी कोर्ट स्टाफ ने उन्हें सच में जज मान लिया। वह 40 दिन तक मामलों की सुनवाई करता रहा और हजारों केस का निपटारा कर दिया। धनीराम ने इस दौरान 2700 से ज्यादा आरोपियों को जमानत भी दे दी। बताया ये भी जाता है कि धनीराम मित्तल ने फर्जी जज बनकर अपने खिलाफ केस की खुद ही सुनवाई की और खुद को बरी भी कर दिया। इससे पहले कि अधिकारी समझ पाते कि क्या हो रहा है, मित्तल पहले ही भाग चुका था। इसके बाद जिन अपराधियों को उसने रिहा किया या जमानत दी थी, उन्हें फिर से खोजा गया और जेल में डाल दिया गया।
पंजाब विधानसभा उपचुनाव में नामांकन का आखिरी दिन:डेरा बाबा नानक से जतिंदर, चब्बेवाल से सोहन सिंह भरेंगे नामांकन; SAD नहीं लड़ेगा चुनाव
पंजाब विधानसभा उपचुनाव में नामांकन का आखिरी दिन:डेरा बाबा नानक से जतिंदर, चब्बेवाल से सोहन सिंह भरेंगे नामांकन; SAD नहीं लड़ेगा चुनाव पंजाब में विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। राज्य में 13 नवंबर को 4 विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला में उप-चुनाव होने जा रहे हैं। आज यानी शुक्रवार को पंजाब के कई बड़े नेता नामांकन दाखिल करेंगे। आज दोहपर के बाद नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। अब 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी कमेटी दस्तावेजों की जांच करेगी। पिछले 5 दिनों की बात करें तो चुनाव आयोग के पास 27 के करीब हलफनामे पहुंचे हैं। आज आखिरी दिन डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल सीटों पर बड़े नेता नामांकन दाखिल करेंगे। इन पूरे चुनावों में अकाली दल की तरफ से चुनाव ना लड़ने का फैसला किया गया है। अब देखना होगा कि अकाली दल के कोर वोटर किस की तरफ झुकते हैं। हालांकि अकाली दल ने अभी तक ये साफ नहीं किया कि चुनावों से दूर रहते हुए किस पार्टी का साथ दिया जाएगा। पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री रहे सुखजिंदर रंधावा की पत्नी डॉ. रजिंदर कौर शुक्रवार डेरा बाबा नानक सीट से नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं, आज भाजपा की तरफ से चब्बेवाल से घोषित उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल भी शुक्रवार ही नामांकन दाखिल करेंगे। गुरुवार कई नेताओं ने भरा नामांकन पंजाब के कई बड़े नेताओं ने गुरुवार इन उपचुनावों के लिए नामांकन दाखिल किया। बरनाला से भाजपा उम्मीदवार केवल ढिल्लों और कांग्रेस उम्मीदवार काला ढिल्लों ने नामांकन भरा। नामांकन से पहले दोनों ने रोड शो निकाला है। पंजाब की हॉट सीट बन चुकी गिद्दड़बाहा में पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल ने बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग ने नामांकन दाखिल किया है। इनके अलावा चब्बेवाला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. ईशाक, डेरा बाबा नानक से रवि करण सिंह काहलों, गिद्दड़बाहा से हरचरण सिंह बराड़ व आप उम्मीदवार हरदीप सिंह ने नामांकन भरा। अकाली दल ने चुनावों से किया किनारा पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने राज्य की चार सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में कैंडिडेट्स नहीं उतारने का फैसला किया है। यह फैसला आज चंडीगढ़ में हुई पार्टी की कार्यसमिति और जिला प्रधानों की बैठक में लिया गया। पंजाब में वर्ष 1992 के बाद यह पहला मौका है जब अकाली दल ने राज्य में होने जा रहा कोई इलेक्शन नहीं लड़ने का फैसला किया है। पार्टी के इस फैसले की वजह पंथक संकट है।