भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना कंबोह की पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करते हुए काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जुगराज सिंह निवासी नौशहरा कलां के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 18 जून रात 9 बजे घर में खाना खाकर बातचीत कर रहे थे कि रिश्तेदार आ गए। जो उसने अपने बेटी को कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए भेजा, लेकिन वो वापस नहीं आई। जिसको लेकर वह बेटी को ढूंढने के लिए नौशहरा कलां के आस-पास आए तो युवक उसकी बेटी से जबरन दुष्कर्म कर रहा था, जिसे काबू किया गया। उन्हांेने बताया कि आरोपी उनकी बेटी पर काफी समय से गंदी नजर रखता था और उसे तंग-परेशान करता था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना कंबोह की पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करते हुए काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जुगराज सिंह निवासी नौशहरा कलां के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 18 जून रात 9 बजे घर में खाना खाकर बातचीत कर रहे थे कि रिश्तेदार आ गए। जो उसने अपने बेटी को कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए भेजा, लेकिन वो वापस नहीं आई। जिसको लेकर वह बेटी को ढूंढने के लिए नौशहरा कलां के आस-पास आए तो युवक उसकी बेटी से जबरन दुष्कर्म कर रहा था, जिसे काबू किया गया। उन्हांेने बताया कि आरोपी उनकी बेटी पर काफी समय से गंदी नजर रखता था और उसे तंग-परेशान करता था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लॉरेंस इंटरव्यू केस में पत्रकारों पर कार्रवाई नहीं:HC के FIR दर्ज करने के आदेश पर SC से राहत; पंजाब-राजस्थान सरकार को नोटिस
लॉरेंस इंटरव्यू केस में पत्रकारों पर कार्रवाई नहीं:HC के FIR दर्ज करने के आदेश पर SC से राहत; पंजाब-राजस्थान सरकार को नोटिस जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू लेने वाले पत्रकारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने ये आदेश दिया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा इंटरव्यू से संबंधित मामले में FIR दर्ज करने के निर्देश के खिलाफ दायर चुनौती पर सुनवाई कर रही थी। पत्रकार पर कार्रवाई न करने के आदेश के साथ पीठ ने पंजाब-राजस्थान सरकारों को नोटिस भी जारी किया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा शामिल थे। इसमें फैसला लिया गया कि पत्रकार के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा। दिसंबर 2024 में हाईकोर्ट ने बिश्नोई के इंटरव्यू के संबंध में FIR दर्ज करने और आईपीएस अधिकारी प्रबोध कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच कमेटी से जांच कराने का आदेश दिया था। नोटिस जारी करने के साथ दिया आदेश लॉरेंस 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक है। पिछले साल मार्च में एक निजी समाचार चैनल ने लॉरेस बिश्नोई के दो इंटरव्यू प्रसारित किए थे। आज मुख्य न्यायाधीश ने निजी चैनल और सीनियर पत्रकार द्वारा दायर रिट पर नोटिस जारी किया। साथ ही मौखिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि पत्रकार का उद्देश्य अपराधियों को बेनकाब करना था, लेकिन जेल परिसर के भीतर इंटरव्यू आयोजित करना जेल के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। चीफ जस्टिस ने कहा कि एक हद तक, शायद मुवक्किल ने इंटरव्यू की मांग करके जेल के कुछ नियमों का उल्लंघन किया हो। लेकिन यह तथ्य कि यह जेल में भी हो सकता है, एक बहुत गंभीर मामला है। पत्रकार का तर्क, बताया- जेल से गैंगस्टर कैसे बना रहा संपर्क इस पर याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने तर्क दिया कि पत्रकार ने खोजी पत्रकारिता के हिस्से के रूप में एक स्टिंग ऑपरेशन किया। जिसमें दिखाया गया कि कैसे लॉरेंस कनाडा में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में था और काले हिरण केस के मद्देनजर सलमान खान के खिलाफ हमले की साजिश रच रहा था। चीफ जस्टिस ने सवाल उठाया कि क्या इससे जेल प्रतिबंधों के उल्लंघन को उचित ठहराया जा सकता है और क्या इससे उच्च न्यायालय द्वारा जेलों में सुरक्षा खतरों पर उठाई गई चिंताओं को नकारा जा सकता है। समस्या और तथ्य यह है कि आप जेल तक एक्सेस हासिल कर लेते हैं और जेल से इंटरव्यू करते हैं, क्या आप ऐसा कर सकते हैं? क्या हम कह सकते हैं कि उच्च न्यायालय गलत है? कारावास के अपने कुछ प्रतिबंध हैं। खोजी पत्रकारिता का जिक्र करते हुए रोहतगी ने जवाब दिया कि अगर आप मैसेंजर को ही मार देंगे तो गलतियों को कौन उजागर करेगा? फिलहाल न्यायालय ने मामले में नोटिस जारी किया है और पंजाब और राजस्थान राज्यों के साथ-साथ केंद्र से भी जवाब मांगा। जेल में मोबाइल प्रयोग पर सुओ-मोटो लिया था हाई-कोर्ट ने जेल परिसर में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल से संबंधित मामले पर सुओ-मोटो लिया था। जिसके बाद कोर्ट ने आदेश पारित कर लॉरेंस के साथ-साथ इंटरव्यू करने वाले पत्रकार पर भी कार्रवाई को कहा था। कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई के टीवी इंटरव्यू की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था ताकि अधिकारियों की मिलीभगत का पता चल सके।
अमृतसर में तीन युवकों की मौत:दो की सड़क पर मिली लाश, तीसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों का आरोप- हत्या की गई
अमृतसर में तीन युवकों की मौत:दो की सड़क पर मिली लाश, तीसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों का आरोप- हत्या की गई अमृतसर में देर रात एक साथ तीन नौजवानों की मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस का कहना है कि उनका एक्सीडेंट हुआ है, जबकि परिवार वालों का कहना है कि तीनों का कत्ल हुआ है। फिलहाल तीनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। परिवार को शक है कि उनके बच्चों की हत्या की गई है। मृतक के परिवार वालों के मुताबिक, कल देर रात उन्हें सूचना मिली कि अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड बाईपास पर देर रात मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का आरोप- मिल रही थी धमकियां मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके युवकों की मौत किसी हादसे से नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई है और पिछले कई दिनों से युवकों को धमकियां भी मिल रही थीं, जिसे लेकर उन्हें संदेह है कि उनके युवकों की हत्या की गई है। उन्हें धमकी देने वाले लोगों ने मार डाला। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस मामले में जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए ताकि पता चल सके कि उनकी मौत की असलियत क्या है। परिवार का कहना है कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम सड़क जाम कर धरना देंगे। अंजान नंबर से मिली पुलिस को जानकारी पुलिस अधिकारी केवल सिंह कल रात उन्हें करीब 11.15 बजे अंजान नंबर से फोन आया कि पेपर मिल के पास एक एक्सीडेंट हुआ है और तीन युवकों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि जब वहां पहुंचे तो साहिल और जतिंदर सिंह की वहां लाश पड़ी थी। वहीं, वह तीसरे नौजवान तरलोचन सिंह को अस्पताल ले गए थे, जहां आज सुबह उसकी भी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी जो भी आरोपी होगा उन पर कार्रवाई अवश्य होगी।
पंजाब में तापमान 0.6 डिग्री बढ़ा:अमृतसर में 23 मिमी बारिश, आज से एक्टिव होगा मानसून, 12 को 5 जिलों में येलो अलर्ट
पंजाब में तापमान 0.6 डिग्री बढ़ा:अमृतसर में 23 मिमी बारिश, आज से एक्टिव होगा मानसून, 12 को 5 जिलों में येलो अलर्ट पंजाब में आज से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी मालवा से सटे जिलों में बारिश के आसार हैं। लेकिन यह बारिश कुछ जिलों तक ही सीमित रहेगी। अनुमान है कि 12 तारीख को अधिकतम जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, कल शाम अमृतसर में बारिश हुई, जबकि बाकी पंजाब सूखा रहा और राज्य के औसत तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई। मौसम विभाग ने आज पंजाब में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, नवांशहर, मानसा, बठिंडा, मुक्तसर, फरीदकोट और फाजिल्का में बारिश के आसार हैं। हालांकि बारिश की संभावना 25 से 50% ही है। जबकि 12 जुलाई को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अमृतसर में 23 मिमी बारिश बीते बुधवार शाम को पंजाब के अमृतसर में अचानक बारिश शुरू हो गई। कुछ देर तक हुई बारिश ने यहां के तापमान को पिछले दिन के मुकाबले करीब 1 डिग्री कम कर दिया। यहां 23 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं फिरोजपुर में भी 0.5 मिमी दर्ज की गई।