<p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Assembly Election 2024:</strong> झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला सामने आया है, जिसके तहत झारखंड में कांग्रेस 29 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जेएमएम- 41<br />कांग्रेस- 29<br />आरजेडी- 6<br />लेफ्ट- 4<br />अन्य- 1</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Assembly Election 2024:</strong> झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला सामने आया है, जिसके तहत झारखंड में कांग्रेस 29 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जेएमएम- 41<br />कांग्रेस- 29<br />आरजेडी- 6<br />लेफ्ट- 4<br />अन्य- 1</p> झारखंड ‘तुम कहां जाओगे दुनिया में अंधेरा करके’, जीशान सिद्दीकी ने शेयर की पिता की पसंदीदा शायरी
Related Posts
Himachal: राज्यपाल से मिला NPS कर्मचारी संघ, केंद्र से नौ हजार करोड़ दिलवाने की मांग
Himachal: राज्यपाल से मिला NPS कर्मचारी संघ, केंद्र से नौ हजार करोड़ दिलवाने की मांग <p style=”text-align: justify;”><strong>New Pension Scheme:</strong> हिमाचल प्रदेश के न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की. महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के करीब 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों का नौ हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रकम पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के बाद कर्मचारियों और राज्य सरकार को वापस मिलना है. उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को ज्ञापन भी सौंपा. न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने राज्यपाल से कर्मचारियों की धनराशि केंद्र सरकार से वापस दिलवाने का आग्रह किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आश्वासन दिया है. उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> को पत्र लिखने की बात कही. ऐसे में अब न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी को एक बार फिर उम्मीद जगी है. इससे पहले न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ने उपायुक्त के माध्यम से भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सांसदों को भी ज्ञापन देगा न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के महासचिव भरत शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के पास हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों का नौ हजार करोड़ रुपये है. धनराशि कर्मचारियों को वापस मिलनी है. ऐसे में मांग है कि कर्मचारियों के हिस्से का शेयर जल्द से जल्द वापस दिया जाए. राज्यपाल से मुलाकात कर मुद्दे को उठाया गया है. आने वाले वक्त में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के माध्यम से भी ज्ञापन सौंपे जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी कर्मचारियों की मांग है कि जल्द से जल्द धनराशि दी जाये. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”हिमाचल के किन्नौर में जल विद्युत परियोजना के दूसरे चरण को केंद्र से मिली मंजूरी, क्या बोले सीएम सुक्खू?” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-450-mw-project-2nd-phase-approval-from-central-government-in-kinnaur-ann-2750175″ target=”_self”>हिमाचल के किन्नौर में जल विद्युत परियोजना के दूसरे चरण को केंद्र से मिली मंजूरी, क्या बोले सीएम सुक्खू?</a></strong></p>
पंजाब में आज से DC ऑफिसों में हड़ताल:हजारों लोग होंगे परेशान, 5 दिन लगातार ठप रहेगा काम
पंजाब में आज से DC ऑफिसों में हड़ताल:हजारों लोग होंगे परेशान, 5 दिन लगातार ठप रहेगा काम पंजाब के जालंधर डीसी ऑफिस सहित कई जिलों में आज यानी बुधवार से कलम कलम छोड़ो हड़ताल कर दी गई है। हड़ताल पर गए कर्मचारियों द्वारा अब सोमवार से दोबारा काम शुरू किया जाएगा। तीन दिन की हड़ताल है और शनिवार और रविवार को वैसे छुट्टी रहती है। आज इसे लेकर प्रदर्शन भी किया जाएगा। कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तेजिंदर सिंह नंगल ने कहा- सरकार हमारी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। यही कारण है कि डीसी कार्यालय कर्मचारी यूनियन पंजाब के सभी राज्य और जिला नेताओं के साथ विचार के बाद हड़ताल बुलाने का ऐलान किया गया है। संगठन ने 15 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया। कार्यालय समूह एसडीएम सभी तहसीलों और उप-तहसीलों में कार्य नहीं होगा। इस संघर्ष के बाद भी अगर सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो संगठन संघर्ष को और तेज कर 18 जनवरी को अगली कार्रवाई की घोषणा करेगा। कर्मचारियों की इन हड़तालों से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामान करना पड़ सकता है। इन मांगो को लेकर होगी हड़ताल कर्मचारियों द्वारा सरकार से मांग की जा रही थी कि डीसी कार्यालयों में वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति के अवसर बहुत कम हैं। नौकरी में आने के बाद वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत होने में लगभग 27-28 वर्ष का समय लगता है। इसलिए वरिष्ठ सहायकों के लिए पदोन्नति कोटा बढ़ाकर 100% किया जाना चाहिए। एसडीएम कार्यालयों में अधीक्षक ग्रेड-2 राजस्व एवं अभिलेख का पद वरिष्ठ सहायक से क्रमोन्नत किया गया है। इसलिए एसडीएम संबंधित नियमों में संशोधन कर सकते हैं या पत्र जारी कर सकते हैं। कार्यालयों में अधीक्षक ग्रेड-2, राजस्व एवं अभिलेख को वरिष्ठ सहायक से ही पदोन्नत किया जाए। डीसी कार्यालय, एसडीएम जहां भी कार्यालयों, तहसील और उप-तहसील कार्यालयों में पद सृजित नहीं हुए हैं, वहां पद सृजित किए जाएं। डीसी कार्यालय, एसडीएम कार्यालयों, तहसील और उप-तहसील कार्यालयों के कर्मचारियों को 5 प्रतिशत प्रशासनिक भत्ता दिया जाए। वहीं, कई अन्य ऐसी मांगे हैं, जिन्हें वह सरकार से पूरा करवाना चाहते हैं।
ओम बिरला की कांग्रेस सांसद को टिप्पणी पर बोले आदित्य ठाकरे- ‘इतनी घिनौनी…’
ओम बिरला की कांग्रेस सांसद को टिप्पणी पर बोले आदित्य ठाकरे- ‘इतनी घिनौनी…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Aaditya Thackeray on Om Birla:</strong> कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की आलोचना की है, क्योंकि पार्टी सांसद शशि थरूर ने जब निचले सदन में शपथ लेते समय ‘जय संविधान’ का नारा लगाया था तो उन्होंने आपत्ति जताई थी. गुरुवार को शशि थरूर ने संविधान की एक प्रति हाथ में लेकर अंग्रेजी में शपथ ली. शपथ समाप्त करते हुए और अध्यक्ष से हाथ मिलाते हुए उन्होंने कहा, “जय हिंद, जय संविधान.” इसपर अब उद्धव ठाकरे गुट के विधायक आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आदित्य ठाकरे ने ‘X’ पर कहा, “क्या संसद में शपथ लेने के बाद ‘जय संविधान’ कहना अपराध है? हम वही दोहराते हैं जो हम अब तक कहते आए हैं. बीजेपी अपना संविधान बदलना चाहती है! “जय हिन्द! जय संविधान!” इतनी घिनौनी प्रतिक्रिया देने की क्या जरूरत है? क्योंकि ‘जय संविधान’ भारत के सभी लोगों की आवाज है? वह महान व्यक्ति डाॅ. क्योंकि बाबा साहेब अम्बेडकर ने लिखा है?”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>संसदेत शपथ घेतल्यानंतर ‘जय संविधान’ म्हणणे गुन्हा आहे का? <br /><br />आम्ही जे आजवर म्हणत आलो आहोत तेच पुन्हा म्हणतो, भाजपला आपली राज्यघटना बदलायची आहे!<br /><br />“जय हिन्द! जय संविधान!” म्हटल्यावर घृणास्पद प्रतिक्रिया देण्याची गरजच काय? <br /><br />’जय संविधान’ हा भारतातील सर्व लोकांचा आवाज आहे म्हणून? की… <a href=”https://t.co/ILFOxIiInN”>pic.twitter.com/ILFOxIiInN</a></p>
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) <a href=”https://twitter.com/AUThackeray/status/1806346775282008132?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 27, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?</strong><br />शपथ लेने के बाद शशि थरूर जब गैलरी की ओर बढ़ रहे थे. ओम बिरला ने कहा, “आप संविधान की ही शपथ ले रहे हैं.” गैलरी में बैठे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बिरला की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा, “जय संविधान कहने में क्या बुराई है? आपको इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.” इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने जवाब दिया, “मुझे इस बारे में आपके सुझावों की आवश्यकता नहीं है कि किस बात पर आपत्ति होनी चाहिए और किस पर नहीं. सलाह मत दिया करो चलो बैठो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”बीजेपी या शिवसेना, उद्धव ठाकरे किसका बिगाड़ेंगे नंबर गेम? MLC चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/uddhav-thackeray-will-field-shiv-sena-ubt-candidates-in-maharashtra-legislative-council-elections-2725166″ target=”_blank” rel=”noopener”>बीजेपी या शिवसेना, उद्धव ठाकरे किसका बिगाड़ेंगे नंबर गेम? MLC चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा</a></strong></p>