<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद विधानसभा सीट से मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उनकी गिनती प्रदेश के सबसे अमीर राजनेताओं में होती है. कैप्टन के पास 500 करोड़ से ज्यादा की जायदाद है. वे पहली बार नारनौंद हल्के से ही विधायक चुने गए थे. 2019 में जेजेपी के राम कुमार गौतम से चुनाव हारने के बाद वे फिर एक बार नारनौंद सीट से ही मैदान में उतरे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>500 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं कैप्टन</strong><br />कैप्टन अभिमन्यु के पास 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है जिसमें आधा हिस्सा शेयर और बॉन्ड का भी है. बीजेपी नेता के पास 250 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 79.03 करोड़ रुपये के शेयर हैं. इसके अलावा उनके बच्चों के नाम 72.35 करोड़ के शेयर हैं. नामांकन में दिए हलफनामे के अनुसार उनपर करीब 33 करोड़ का कर्जा भी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं उनकी सालाना कमाई 3.45 करोड़ के करीब है. उनकी पत्नी एकता की सलाना आय 1.94 करोड़ रुपये है. इसके अलावा कैप्टन के पास 1.11 लाख कैश और उनकी पत्नी के पास 1.58 लाख कैश और उनके बच्चों के पास 2 लाख रुपये कैश है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी के बैंक अकाउंट में 19.55 लाख, पत्नी के बैंक अकाउंट में 18.71 लाख और बच्चों के अकाउंट में 3.86 लाख रुपये जमा हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कई कंपनियों के संस्थापक हैं अभिमन्यु</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं कैप्टन अभिमन्यु कई कंपनियों के संस्थापक, मालिक, निदेशक और अध्यक्ष भी हैं. उनके पास 2.51 अरब के शेयर और बॉन्ड है और उनकी पत्नी के पास 79.03 करोड़ के शेयर और बॉन्ड है. इसके अलावा उनके बच्चों के नाम 72.35 करोड़ के शेयर है. बीजेपी नेता के पास 21.53 लाख, उनकी पत्नी एकता के पास 2.26 करोड़ और उनके बच्चों के पास 10.47 करोड़ की ज्वेलरी है. कैप्टन अभिमन्यु की कुल चस संपत्ति 2.80 अरब और उनकी पत्नी की 88.87 करोड़ व बच्चों की 74.47 करोड़ की संपत्ति है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि कैप्टन अभिमन्यु ने अपना पहला चुनाव 2004 में रोहतक सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. वहीं 2019 के चुनाव में भी जेजेपी के राम कुमार गौतम ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. गौतम को 73, 435 और कैप्टन अभिमन्यु को 61,406 वोट मिले थे. राम कुमार गौतम अब कुछ दिन पहले ही जेजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Haryana Election 2024: ‘मैं खुद बाद में शपथ लूंगा, पहले 25 हजार…’, CM नायब सैनी का युवाओं से बड़ा वादा” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/cm-nayab-singh-saini-claimed-first-i-will-let-25-thousand-youth-jobs-and-joining-and-then-i-will-take-oath-haryana-election-2024-2780734″ target=”_blank” rel=”noopener”>Haryana Election 2024: ‘मैं खुद बाद में शपथ लूंगा, पहले 25 हजार…’, CM नायब सैनी का युवाओं से बड़ा वादा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद विधानसभा सीट से मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उनकी गिनती प्रदेश के सबसे अमीर राजनेताओं में होती है. कैप्टन के पास 500 करोड़ से ज्यादा की जायदाद है. वे पहली बार नारनौंद हल्के से ही विधायक चुने गए थे. 2019 में जेजेपी के राम कुमार गौतम से चुनाव हारने के बाद वे फिर एक बार नारनौंद सीट से ही मैदान में उतरे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>500 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं कैप्टन</strong><br />कैप्टन अभिमन्यु के पास 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है जिसमें आधा हिस्सा शेयर और बॉन्ड का भी है. बीजेपी नेता के पास 250 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 79.03 करोड़ रुपये के शेयर हैं. इसके अलावा उनके बच्चों के नाम 72.35 करोड़ के शेयर हैं. नामांकन में दिए हलफनामे के अनुसार उनपर करीब 33 करोड़ का कर्जा भी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं उनकी सालाना कमाई 3.45 करोड़ के करीब है. उनकी पत्नी एकता की सलाना आय 1.94 करोड़ रुपये है. इसके अलावा कैप्टन के पास 1.11 लाख कैश और उनकी पत्नी के पास 1.58 लाख कैश और उनके बच्चों के पास 2 लाख रुपये कैश है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी के बैंक अकाउंट में 19.55 लाख, पत्नी के बैंक अकाउंट में 18.71 लाख और बच्चों के अकाउंट में 3.86 लाख रुपये जमा हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कई कंपनियों के संस्थापक हैं अभिमन्यु</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं कैप्टन अभिमन्यु कई कंपनियों के संस्थापक, मालिक, निदेशक और अध्यक्ष भी हैं. उनके पास 2.51 अरब के शेयर और बॉन्ड है और उनकी पत्नी के पास 79.03 करोड़ के शेयर और बॉन्ड है. इसके अलावा उनके बच्चों के नाम 72.35 करोड़ के शेयर है. बीजेपी नेता के पास 21.53 लाख, उनकी पत्नी एकता के पास 2.26 करोड़ और उनके बच्चों के पास 10.47 करोड़ की ज्वेलरी है. कैप्टन अभिमन्यु की कुल चस संपत्ति 2.80 अरब और उनकी पत्नी की 88.87 करोड़ व बच्चों की 74.47 करोड़ की संपत्ति है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि कैप्टन अभिमन्यु ने अपना पहला चुनाव 2004 में रोहतक सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. वहीं 2019 के चुनाव में भी जेजेपी के राम कुमार गौतम ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. गौतम को 73, 435 और कैप्टन अभिमन्यु को 61,406 वोट मिले थे. राम कुमार गौतम अब कुछ दिन पहले ही जेजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Haryana Election 2024: ‘मैं खुद बाद में शपथ लूंगा, पहले 25 हजार…’, CM नायब सैनी का युवाओं से बड़ा वादा” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/cm-nayab-singh-saini-claimed-first-i-will-let-25-thousand-youth-jobs-and-joining-and-then-i-will-take-oath-haryana-election-2024-2780734″ target=”_blank” rel=”noopener”>Haryana Election 2024: ‘मैं खुद बाद में शपथ लूंगा, पहले 25 हजार…’, CM नायब सैनी का युवाओं से बड़ा वादा</a></strong></p> हरियाणा अतीक अहमद के बेटे समेत 10 लोगों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी, गैंग चार्ट तैयार, इनपर होगा एक्शन