मीरापुर सीट की नवीन मंडी स्थल पर मतगणना चल रही है। 17वें राउंड की गिनती के बाद रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल सपा प्रत्याशी से 19785 वोट से आगे चल रही है। वहीं आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन सपा प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं। मतगणना के लिए 8 टेबल लगाई गई हैं। कुल 24 राउंड में मतगणना होनी है। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मचारी की तैनाती की गई है। 328 ईवीएम की मतगणना होगी। एडीजी जोन ध्रुव कांत ठाकुर मतगणना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया है। रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने कहा- 100 % जीत हमारी होगी। जीत जनता की होगी। मीरापुर सीट की नवीन मंडी स्थल पर मतगणना चल रही है। 17वें राउंड की गिनती के बाद रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल सपा प्रत्याशी से 19785 वोट से आगे चल रही है। वहीं आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन सपा प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं। मतगणना के लिए 8 टेबल लगाई गई हैं। कुल 24 राउंड में मतगणना होनी है। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मचारी की तैनाती की गई है। 328 ईवीएम की मतगणना होगी। एडीजी जोन ध्रुव कांत ठाकुर मतगणना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया है। रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने कहा- 100 % जीत हमारी होगी। जीत जनता की होगी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Greater Noida: गोबर से बायो CNG बनाने का खाका तैयार, आमदानी से होगा गोशालाओं का रखरखाव
Greater Noida: गोबर से बायो CNG बनाने का खाका तैयार, आमदानी से होगा गोशालाओं का रखरखाव <p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida News Today:</strong> ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपनी दो गोशालाओं में गोवंशों के गोबर से फ्यूल बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. इस योजना के तहत जलपुरा और पौवारी गोशाला में बायो सीएनजी प्लांट लगेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>गोबर को प्रोसेस करने से प्राप्त बायो सीएनजी फ्यूल को बेचने से प्राप्त रकम को इन गोशालाओं के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा. इससे गोवंशों की देखभाल में भी आसानी होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जल्द शुरू होगा प्लांट का काम</strong><br />ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने जलपुरा और पौवारी गोशालाओं को स्व वित्त पोषित बनाने के उद्देश्य से गोबर गैस प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं. प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने सबसे पहले जलपुरा गोषाला के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल निकाला, जिसके जरिये एक कंपनी एस 3 फ्यूल का चयन किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>फिलहाल कंपनी को अवार्ड लेटर भी जारी कर दिया गया है. कंपनी जल्द ही प्लांट लगाने पर काम शुरू कर सकती है. प्लांट को बनाने में लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा. जलपुरा गोशाला के पास ही यह प्लांट लगेगा. इसे बनाने में करीब 17 करोड़ रुपये खर्च होने का आंकलन है, जिसे कंपनी खुद वहन करेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>50 टन गोबर किया जाएगा प्रोसेस</strong><br />इस प्लांट में रोजाना 50 टन के हिसाब से गोबर को प्रोसेस किया जाएगा. अगर इस गोशाला से प्रतिदिन 50 टन गोबर प्राप्त नहीं होता है तो आसपास के गांवों से गोबर और घरेलू कचरा भी प्राप्त कर प्रोसेस किया जाएगा. इससे आसपास के गांवों की सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कंपनी प्लांट को खुद के पैसे से बनाकर 15 साल तक चलाएगी. इन 15 सालों में प्राधिकरण को लगभग 6.48 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी. जलपुरा के साथ ही अब प्राधिकरण ने पौवारी गोशाला के लिए भी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल निकाला है. इसके आवेदन के लिए 19 दिसंबर अंतिम तिथि है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्लांट में होगा 17 करोड़ खर्च</strong><br />इससे पहले 11 दिसंबर को प्रीबिड मीटिंग होगी. रोजाना 50 टन क्षमता वाले इस प्लांट को लगाने में लगभग 17 करोड़ रुपये खर्च होने का आंकलन है, जिसे कंपनी खुद वहन करेगी. निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू करने की तैयारी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक का कहना है कि इन दोनों गोशालाओं में प्लांट शुरु होने से गोबर प्रोसेस होने के साथ ही आमदनी भी होगी, जिससे गोशालाओं के संचालन और रखरखाव में काफी मदद मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Mahakumbh 2025: काशी की तर्ज पर प्रयागराज के घाटों का कायाकल्प, पीएम मोदी के स्वागत को तैयार” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-ghats-rejuvenated-on-kashi-lines-before-mahakumbh-2025-pm-modi-ann-2839372″>Mahakumbh 2025: काशी की तर्ज पर प्रयागराज के घाटों का कायाकल्प, पीएम मोदी के स्वागत को तैयार</a></strong></p>
बरनाला में मांस के टुकडे़ फेंकने से तनाव:गांव वालों को देखकर आरोपी हुआ फरार, यूपी से लेकर आता है गाय और भैंस
बरनाला में मांस के टुकडे़ फेंकने से तनाव:गांव वालों को देखकर आरोपी हुआ फरार, यूपी से लेकर आता है गाय और भैंस बरनाला में एक व्यक्ति पर गांव में पशुओं का मांस फेंकने का आरोप लगा है। गांव में मांस के टुकड़े पड़े देख माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया जाता है कि लोगों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। मामला बरनाला जिले के गांव भगतपुरा का है। जहां देर रात माहौल तनावपूर्ण रहा। गांव निवासी परगट सिंह और गांव वालों ने बताया कि यूपी का रहने वाला एक व्यक्ति लंबे समय से गांव में रह रहा है। वह अक्सर यूपी से गाय लेकर आता है और बाद गाय गायब हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि गांव के बाहर हड्डारोडी है। जहां गांव के मरे हुए जानवरों को फेंका जाता है। ग्रामीणों ने बतया कि आरोपी की पक्खो कैंचियां में मांस की दुकान भी है। इस शख्स को कई बार हड्डारोड़ी के पास संदिग्ध हालत में देखा गया है। जहां लोगों को शक था कि वह गाय को काटने के बाद उसकी हड्डियां ले जाता है और वहां फेंक देता है। आज उसे जहां भैंस और गाय की बछड़े का मांस फेंकते गांव के लोगों ने देखा है। पता लगने के बाद उपरोक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गया। गांव में मांस के टुकडे़ पड़े होने और तनाव की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया। थाना शैहणा के एएसआई बलदेव सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति भाग गया है। लोगों के संदेह की अंत तक जांच की जाएगी। फिलहाल आरोपी फरार है।
जालंधर में पति की हत्या:4 बच्चों की मां, प्रेमी संग मिलकर रोज देती थी जहर, विसरा रिपोर्ट में खुलासा; चैट-रिकॉर्डिंग मिले
जालंधर में पति की हत्या:4 बच्चों की मां, प्रेमी संग मिलकर रोज देती थी जहर, विसरा रिपोर्ट में खुलासा; चैट-रिकॉर्डिंग मिले पंजाब के जालंधर में दो साल पहले एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने रविवार को मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। करीब दो साल की जांच के बाद सामने आया है कि मृतक जालंधर कैंट के गांव कुक्कड़ पिंड के रहने वाले हैप्पी को उसकी पत्नी सोनिया किसी गैर मर्द के साथ संबंध में थी। इसी के चलते वह रोजाना थोड़ा थोड़ा कर हैप्पी की जहर दे रही थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। पुलिस द्वारा भेजे गए विसरा (डिप फोरेंसिक) सैंपल की रिपोर्ट आई तो उसमें ये खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने बिना किसी देरी के मामला दर्ज कर लिया है। इस केस में पुलिस ने हैप्पी की पत्नी सोनिया और उसके प्रेमी मनजिंदर सिंह निवासी कुक्कड़ पिंड को नामजद किया है। इसकी पुष्टि थाना जालंधर कैंट के एसएचओ हरभजन लाल ने की है। उन्होंने कहा- जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पिता ने जहर देने के लगाए थे आरोप, फिर हुआ पोस्टमार्टम कुक्कड़ पिंड के रहने वाले हैप्पी के पिता बलदेव सिंह द्वारा दी गई शिकायत में उन्होंने कहा था कि उसके बेटे हैप्पी की शादी करीब 17 साल पहले सोनिया के साथ हुई थी। उक्त शादी से दोनों को 4 बच्चे थे। बलदेव ने कहा- मेरे बेटे को बहु के नाजायज संबंधों के बारे में पता चल गया था। बता दें कि हैप्पी का शव परिवार को 10 नवंबर 2022 को गांव हरिमानपुर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। 25 नवंबर 2022 को सोनिया घर से कहीं चली गई थी। परिवार सोनिया को काफी देर तक ढूंढता रहा, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। इसे लेकर परिवार द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। बेटे का रूम चेक करने पर मिला सोनिया का फोन जब सोनिया का कुछ नहीं पता चला तो परिवार ने अपने बेटे हैप्पी की कमरा चेक करना शुरू किया। जहां से सोनिया का मोबाइल परिवार को मिला। फोन चेक करने पर सोनिया को अपने मनजिंदर के साथ चैट और कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग मिली। फोन से कुछ प्रूफ ऐसे भी मिले, जिसमें दोनों हैप्पी की मारने की साजिश रच रहे थे। जिसके बाद परिवार द्वारा मामले की शिकायत दी गई। जिसके बाद मामले की लंबी जांच चली और शनिवार को आई विसरा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर लिया।